फाजिल्का के गांव घुबाया में कोऑपरेटिव सोसाइटी में इकट्ठे हुए किसानों ने समिति सचिव को घेर लिया और जमकर हंगामा हुआ l सोसाइटी के अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि सोसाइटी की बैठक बुलाई गई थी l जिसमें इलाके के किसान शामिल हुए l अध्यक्ष का कहना है कि उन्होंने सोसाइटी सचिव से हिसाब मांगा गया है l लेकिन उन्हें अभी तक किसी ने कोई हिसाब पेश नहीं किया l उन्होंने कहा कि अगर हिसाब पेश नहीं कर पाए तो कार्रवाई की जाएगी l उन्होंने कहा कि सोसाइटी घाटे में चल रही है। इसको लेकर सीनियर अधिकारियों से भी बातचीत की जा रही है l जिन्होंने ने भी तर्क दिया कि पदाधिकारी को माफ कर दिया जाए l वही मौके पर मौजूद चन सिंह ने बताया कि उनके द्वारा सोसाइटी की कॉपी बनवाई जानी थी l जिसके लिए 5000 रुपए सचिव को दिए जा चुके हैं l 4 साल बीत गए लेकिन आज तक उनकी कॉपी नहीं बनी l और न ही उन्हें कोई पैसा वापस किया गया है l हालांकि उधर कोऑपरेटिव सोसाइटी घुबाया के सचिव गुरमीत सिंह को जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कापी नहीं बन रही है l अब डेथ केस बनाए जा रहे है l फाजिल्का के गांव घुबाया में कोऑपरेटिव सोसाइटी में इकट्ठे हुए किसानों ने समिति सचिव को घेर लिया और जमकर हंगामा हुआ l सोसाइटी के अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि सोसाइटी की बैठक बुलाई गई थी l जिसमें इलाके के किसान शामिल हुए l अध्यक्ष का कहना है कि उन्होंने सोसाइटी सचिव से हिसाब मांगा गया है l लेकिन उन्हें अभी तक किसी ने कोई हिसाब पेश नहीं किया l उन्होंने कहा कि अगर हिसाब पेश नहीं कर पाए तो कार्रवाई की जाएगी l उन्होंने कहा कि सोसाइटी घाटे में चल रही है। इसको लेकर सीनियर अधिकारियों से भी बातचीत की जा रही है l जिन्होंने ने भी तर्क दिया कि पदाधिकारी को माफ कर दिया जाए l वही मौके पर मौजूद चन सिंह ने बताया कि उनके द्वारा सोसाइटी की कॉपी बनवाई जानी थी l जिसके लिए 5000 रुपए सचिव को दिए जा चुके हैं l 4 साल बीत गए लेकिन आज तक उनकी कॉपी नहीं बनी l और न ही उन्हें कोई पैसा वापस किया गया है l हालांकि उधर कोऑपरेटिव सोसाइटी घुबाया के सचिव गुरमीत सिंह को जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कापी नहीं बन रही है l अब डेथ केस बनाए जा रहे है l पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में घर से गोल्ड चोरी:ताला ठीक करने के बहाने चोरों ने चुराया 40 तोला सोना, सवा 2 लाख नकदी भी उड़ाई
लुधियाना में घर से गोल्ड चोरी:ताला ठीक करने के बहाने चोरों ने चुराया 40 तोला सोना, सवा 2 लाख नकदी भी उड़ाई पंजाब के लुधियाना में मॉडल विलेज फ्रेंड्स कॉलोनी में ताला ठीक करने के बहाने दो युवकों ने चोरी की। बदमाशों ने अलमारी से करीब 40 तोले सोना और 2.25 लाख रुपए नकद चुरा लिए। चोरी के बाद इलाके में खौफ का माहौल है। लोग अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं हैं। गली में घूम रहे ताला ठीक करने वाले ने की चोरी जानकारी देते हुए घर की मालकिन रजनी ने बताया कि कल दो ताला ठीक करने वाले उनकी गली में साइकिल पर जा रहे थे। उनके घर के गेट का ताला टूटा हुआ था। उन्होंने उनसे ताला ठीक करवाया। रजनी के मुताबिक उन्होंने अलमारी से 40 रुपए निकालकर उन्हें दे दिए। आज दोनों युवक घर के अंदर दरवाजा ठीक करने आए थे। घर में लक्कड़ का दरवाजा ठीक करने आए थे चोर विजय ग्रोवर ने कहा कि कल लक्कड़ का दरवाजा ठीक करवाया था। आज घर के अंदर का दरवाजा ठीक करवा रहे थे। एक युवक कमरे के बाहर था और दूसरा अंदर था। चोरों के जाने के बाद जब घर के अंदर जाकर चैक किया तो अलमारी से सोना और नकदी गायब थी। पुलिस ने साधी चुप्पी इस संबंधी पीड़ित परिवार ने थाना डिवीजन नंबर 5 के अधीन शिकायत दी है लेकिन अभी पुलिस अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे है।
मंदिर श्री सैंन भगत जी खुह बंबे वाला में वार्षिक मेला
मंदिर श्री सैंन भगत जी खुह बंबे वाला में वार्षिक मेला अमृतसर| मंदिर श्री सैंन भगत जी खुह बंबे वाला में बाबा जी के वार्षिक मेले के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने माथा टेककर बाबा जी का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम दौरान देवों के देव महादेव सेवा दल के अध्यक्ष जतिन सिल्विया ने विशेष रूप में शामिल होकर बाबा जी के दरबार में माथा टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उनको सभा की और से सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर प्रधान राजकुमार राजा, चमन लाल, महंत अश्वनी कुमार, बलराज राणा, विशाल कुमार रिंकू, पुरुषोत्तम लाल बधन, दीपक कुमार, विजय कुमार बधन, राम जस्सी, आशा आनंद, रघुबीर कुमार, शिव कुमार आदि मौजूद थे।
इब्बन से पिंक प्लाजा तक निकाली शोभायात्रा
इब्बन से पिंक प्लाजा तक निकाली शोभायात्रा भास्कर न्यूज | अमृतसर क्रिसमस के उपलक्ष्य में पंकज रंधावा मिनिस्ट्री की तरफ से शोभायात्रा निकाली गई। झब्बाल रोड के गांव इब्बन स्थित चर्च से निकली शोभायात्रा में प्रभु यीशु मसीह का गुणगान किया गया। बाद दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक निकाली शोभायात्रा में मसीह भाईचारे के कई लोग पहुंचे। इस मौके पर भाजपा नेता पप्पू महाजन, जतिंदर गौरव, पास्टर बनी, लुक्स मसीह मुख्य रूप से शामिल हुए। शोभायात्रा से पहले पास्टर पूनम रंधावा और पास्टर पंकज रंधावा ने सभी को क्रिसमस की बधाई दी। शोभायात्रा में शामिल मसीह भाईचारे के लोगों द्वारा प्रभु यीशु मसीह का गुणगान किया। उन्होंने हाथों में प्रभु यीशु मसीह के सलीब पकड़े हुए थे। वहीं शोभा यात्रा में प्रभु यीशु मसीह की सुंदर झांकियां सजाई गई। यात्रा में लोग ट्रैक्टर ट्राली, कार और दोपहिया वाहनों में सवार होकर पहुंचे। चर्च से शुरू होकर शोभा यात्रा फताहपुर, खजाना गेट, लाहौरी गेट, लोहगढ़ गेट, हाथी गेट से होते हुए पिंक प्लाजा में आकर समाप्त हुई। शोभायात्रा जिन रास्तों से गुजरी वहां मसीह भाइचारे के लोगों ने फूलों की वर्षा करके स्वागत किया। इस मौके पर पास्टर रंधावा ने कहा कि हमें प्रभु यीशु मसीह के बताएं मार्ग पर चलते हुए किसी की निंदा और चुगली नहीं करनी चाहिए। इसी दौरान उन्होंने विश्व, देश और राज्य की सुख शांति के लिए प्रभु के आगे प्रार्थना की। सभी ने मिलकर प्रभु यीशु मसीह के सुंदर गीत गाए। इस मौके पर संजय, जिम्मी, प्रदीप, दर्शन भट्टी, अशोक, बंटी समेत मसीह भाई जाने के कई लोग मौजूद थे।