गोरखपुर के फ्लोटिंग रेस्टोरेंट पर डिस्को-क्लब भी शुरू:फाइन डाइनिंग, डिस्को और बार का भी मिलेगा मजा; हाईबीट म्यूजिक पर झूमेंगे लोग

गोरखपुर के फ्लोटिंग रेस्टोरेंट पर डिस्को-क्लब भी शुरू:फाइन डाइनिंग, डिस्को और बार का भी मिलेगा मजा; हाईबीट म्यूजिक पर झूमेंगे लोग

गोरखपुर का फ्लोटिंग रेस्टोरेंट और और भी खास हो गया है। रामगढ़ताल की लहरों पर तैरते इस रेस्टोरेंट में लजीज व्यंजनों के साथ ही और डिस्को-क्लब की भी सुविधा शुरू हो गई है। शनिवार की शाम इस रेस्टोरेंट पर ‘ट्राईडेंट क्लब’ की शुरूआत कर दी गई। इस क्लब में फाइन डाइनिंग, डिस्को और बार की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। बेहद खास बात यह है कि इस क्लब में जाने के लिए रेट भी काफी कम रखे गए हैं। जिससे कि हर कोई गोरखपुर में पहली बार शुरू हुए डांस क्लब का भी मजा ले सकेगा। कपल के लिए सिर्फ 2 हजार
फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर आलोक अग्रवाल ने बताया, ‘ट्राईडेंट क्लब’ ज्वॉइन करने के लिए एक व्यक्ति को सिर्फ 1500 रुपए देने होंगे। जिसमें सभी तरह के व्यंजनों के साथ ​ड्रिंक भी सर्व किया जाएगा। वहीं, कपल एंट्री के लिए इसकी कीमत और कम कर दी गई है। कपल 2 हजार रुपए रखा गया है। हालांकि, इसमें सबकुछ अनलिमिटेड तो नहीं है लेकिन पर्याप्त होगा। बावजूद इसके अगर कोई अलग से कुछ डिशेज या ड्रिंक आर्डर करता है तो इसके लिए उसे अलग से पे करना होगा। अब नहीं लेना होगा 300 रुपए का कूपन
आलोक अग्रवाल ने बताया, रेस्टोरेंट के लिए भी हाल ही में कुछ बदलाव किए गए हैं। पहले रेस्टोरेंट में एंट्री के लिए प्रति व्यक्ति को 300 रुपए का कूपन लेना होता था। जिसमें उसे 270 रुपए के आइट्म्स परोसे जाते थे। ऐसे में जिनका बजट 300 रुपए भी नहीं होता था, वे लोग रेस्टोरेंट में आने के लिए सोचते थे। ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए अब रेस्टोरेंट में एंट्री की फीस महज 30 रुपए कर दी गई है। इसके बाद कस्टमर जो कुछ चाहे अपनी मर्जी से आर्डर करके ले सकता है। 10 करोड़ की लागत से बना है फ्लोटिंग रेस्टोरेंट
दरअसल, देश का सबसे बड़ा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट गोरखपुर में है। रामगढ़ताल पर 10 करोड़ से तैयार रेस्टोरेंट में एक साथ 150 लोग बैठ सकते हैं। 19 सितंबर को इस 3 मंजिला रेस्टोरेंट का उद्घाटन CM योगी आदित्यनाथ ने किया। 5 स्टार सुविधाओं के साथ यहां फुडिंग काफी सस्ती रखी गई है। स्पेशल थाली सिर्फ 250 रुपए में परोसी जा रही है। गोरखपुर से पहले प्रयागराज में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट बन चुका है। इस तरह यह यूपी का दूसरा ऐसा रेस्टोरेंट है। हफ्ते के 7 दिन खुलने वाला रेस्टोरेंट में नॉनवेज पूरी तरह से बैन है। सेकेंड फ्लोर पर बार भी बनाया गया है। झील में क्रूज पहले से चल रहा है। ऐसे में टूरिस्ट के लिए यह शानदार डेस्टिनेशन तैयार हुआ है। हर फ्लोर पर फूड, म्यूजिक और मस्ती का एक्पीरियंस
इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट ने अपनी किफायती कीमतों और अनोखे अनुभव के चलते पहले से ही पर्यटकों का ध्यान खींचना शुरू कर दिया है। तीन मंजिला इस रेस्टोरेंट के हर फ्लोर पर कुछ खास है। पहले फ्लोर पर फूड कोर्ट में शाकाहारी, नॉनवेज, चाइनीज़ और फास्ट फूड जैसे व्यंजन मिलेंगे, जिनकी कीमतें 100 से 250 रुपए तक है। दूसरे फ्लोर पर डांस और म्यूजिक के दीवानों के लिए डीजे और डिस्को की सुविधा है, साथ ही एक लग्जरी बार भी उपलब्ध है। तीसरी फ्लोर पर ओपन डेक है, जहां से पर्यटक झील की ख़ूबसूरती निहारते हुए पार्टी कर सकेंगे। गोरखपुर का फ्लोटिंग रेस्टोरेंट और और भी खास हो गया है। रामगढ़ताल की लहरों पर तैरते इस रेस्टोरेंट में लजीज व्यंजनों के साथ ही और डिस्को-क्लब की भी सुविधा शुरू हो गई है। शनिवार की शाम इस रेस्टोरेंट पर ‘ट्राईडेंट क्लब’ की शुरूआत कर दी गई। इस क्लब में फाइन डाइनिंग, डिस्को और बार की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। बेहद खास बात यह है कि इस क्लब में जाने के लिए रेट भी काफी कम रखे गए हैं। जिससे कि हर कोई गोरखपुर में पहली बार शुरू हुए डांस क्लब का भी मजा ले सकेगा। कपल के लिए सिर्फ 2 हजार
फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर आलोक अग्रवाल ने बताया, ‘ट्राईडेंट क्लब’ ज्वॉइन करने के लिए एक व्यक्ति को सिर्फ 1500 रुपए देने होंगे। जिसमें सभी तरह के व्यंजनों के साथ ​ड्रिंक भी सर्व किया जाएगा। वहीं, कपल एंट्री के लिए इसकी कीमत और कम कर दी गई है। कपल 2 हजार रुपए रखा गया है। हालांकि, इसमें सबकुछ अनलिमिटेड तो नहीं है लेकिन पर्याप्त होगा। बावजूद इसके अगर कोई अलग से कुछ डिशेज या ड्रिंक आर्डर करता है तो इसके लिए उसे अलग से पे करना होगा। अब नहीं लेना होगा 300 रुपए का कूपन
आलोक अग्रवाल ने बताया, रेस्टोरेंट के लिए भी हाल ही में कुछ बदलाव किए गए हैं। पहले रेस्टोरेंट में एंट्री के लिए प्रति व्यक्ति को 300 रुपए का कूपन लेना होता था। जिसमें उसे 270 रुपए के आइट्म्स परोसे जाते थे। ऐसे में जिनका बजट 300 रुपए भी नहीं होता था, वे लोग रेस्टोरेंट में आने के लिए सोचते थे। ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए अब रेस्टोरेंट में एंट्री की फीस महज 30 रुपए कर दी गई है। इसके बाद कस्टमर जो कुछ चाहे अपनी मर्जी से आर्डर करके ले सकता है। 10 करोड़ की लागत से बना है फ्लोटिंग रेस्टोरेंट
दरअसल, देश का सबसे बड़ा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट गोरखपुर में है। रामगढ़ताल पर 10 करोड़ से तैयार रेस्टोरेंट में एक साथ 150 लोग बैठ सकते हैं। 19 सितंबर को इस 3 मंजिला रेस्टोरेंट का उद्घाटन CM योगी आदित्यनाथ ने किया। 5 स्टार सुविधाओं के साथ यहां फुडिंग काफी सस्ती रखी गई है। स्पेशल थाली सिर्फ 250 रुपए में परोसी जा रही है। गोरखपुर से पहले प्रयागराज में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट बन चुका है। इस तरह यह यूपी का दूसरा ऐसा रेस्टोरेंट है। हफ्ते के 7 दिन खुलने वाला रेस्टोरेंट में नॉनवेज पूरी तरह से बैन है। सेकेंड फ्लोर पर बार भी बनाया गया है। झील में क्रूज पहले से चल रहा है। ऐसे में टूरिस्ट के लिए यह शानदार डेस्टिनेशन तैयार हुआ है। हर फ्लोर पर फूड, म्यूजिक और मस्ती का एक्पीरियंस
इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट ने अपनी किफायती कीमतों और अनोखे अनुभव के चलते पहले से ही पर्यटकों का ध्यान खींचना शुरू कर दिया है। तीन मंजिला इस रेस्टोरेंट के हर फ्लोर पर कुछ खास है। पहले फ्लोर पर फूड कोर्ट में शाकाहारी, नॉनवेज, चाइनीज़ और फास्ट फूड जैसे व्यंजन मिलेंगे, जिनकी कीमतें 100 से 250 रुपए तक है। दूसरे फ्लोर पर डांस और म्यूजिक के दीवानों के लिए डीजे और डिस्को की सुविधा है, साथ ही एक लग्जरी बार भी उपलब्ध है। तीसरी फ्लोर पर ओपन डेक है, जहां से पर्यटक झील की ख़ूबसूरती निहारते हुए पार्टी कर सकेंगे।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर