गोरखपुर में आई भीषण बाढ़ में लगातार मासूमों की जानें जा रही हैं। बुधवार को भी यहां तीन बच्चियों की मौत हो गई। कैंपियरगंज इलाके के अलगटपुर टोला नवलपुर गांव की तीन बच्चियां नाले में डूब गईं। घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। घर में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग वहां पहुंचकर परिवार को ढांढस बंधाते रहे। जबकि, एक दिन पहले मंगलवार को भी कैंपियरगंज इलाके के ही एक गांव में तीन लड़कों की गड्ढे में डूबकर मौत हुई थी। दो सगी बहनों की डूबकर हुई मौत
सूचना पाकर पहुंची पुलिस और SDRF टीम ने तीनों बच्चियों के शव पानी से खोजकर बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जिन बच्चियों की पानी भरे गड्ढे में डूबकर मौत हुई है, उनमें दो बहनें शिवानी (7) पुत्री टिब्बल, प्राची (9) पुत्री टिब्बल समेत अन्नू (12) पुत्री रामनाथ हैं। मां के साथ ननिहाल आई थीं दोनों बहनें
कैंपियरगंज के नेतवर बाजार में रामनगर केवटलिया के टिब्बल की दो बेटियां शिवानी और प्राची मां के साथ अपने ननिहाल आई थीं। वे दोनों यहां गांव की अन्नू के साथ बुधवार की शाम करीब 4 बजे घूमने निकली थीं। इस दौरान नवलपुर के सामने स्थित एक नाले में पानी देखकर तीनों उसमें नहाने लगीं। बाढ़ की वजह से पानी ज्यादा था। तीनों गहरे पानी में डूब गई। जब तक ग्रामीण वहां पहुंचते, तीनों की मौत हो चुकी थी। गोरखपुर में आई भीषण बाढ़ में लगातार मासूमों की जानें जा रही हैं। बुधवार को भी यहां तीन बच्चियों की मौत हो गई। कैंपियरगंज इलाके के अलगटपुर टोला नवलपुर गांव की तीन बच्चियां नाले में डूब गईं। घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। घर में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग वहां पहुंचकर परिवार को ढांढस बंधाते रहे। जबकि, एक दिन पहले मंगलवार को भी कैंपियरगंज इलाके के ही एक गांव में तीन लड़कों की गड्ढे में डूबकर मौत हुई थी। दो सगी बहनों की डूबकर हुई मौत
सूचना पाकर पहुंची पुलिस और SDRF टीम ने तीनों बच्चियों के शव पानी से खोजकर बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जिन बच्चियों की पानी भरे गड्ढे में डूबकर मौत हुई है, उनमें दो बहनें शिवानी (7) पुत्री टिब्बल, प्राची (9) पुत्री टिब्बल समेत अन्नू (12) पुत्री रामनाथ हैं। मां के साथ ननिहाल आई थीं दोनों बहनें
कैंपियरगंज के नेतवर बाजार में रामनगर केवटलिया के टिब्बल की दो बेटियां शिवानी और प्राची मां के साथ अपने ननिहाल आई थीं। वे दोनों यहां गांव की अन्नू के साथ बुधवार की शाम करीब 4 बजे घूमने निकली थीं। इस दौरान नवलपुर के सामने स्थित एक नाले में पानी देखकर तीनों उसमें नहाने लगीं। बाढ़ की वजह से पानी ज्यादा था। तीनों गहरे पानी में डूब गई। जब तक ग्रामीण वहां पहुंचते, तीनों की मौत हो चुकी थी। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर