गोरखपुर में योगी ने गायों के साथ खेली होली:रामलला ने पिचकारी उठाई, काशी में विदेशी जमकर रंग बरसा रहे

गोरखपुर में योगी ने गायों के साथ खेली होली:रामलला ने पिचकारी उठाई, काशी में विदेशी जमकर रंग बरसा रहे

आज होली पर रंग खेले जा रहे हैं। वाराणसी में विदेशी पर्यटकों ने जमकर रंग-गुलाल खेला। अयोध्या में रामलला फूलों की होली खेल रहे हैं। गोरखपुर में CM योगी ने गायों को गुलाल लगाकर होली खेली। उन्होंने बत्तख और मोर को दाना भी खिलाया। भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में योगी शामिल होंगे। 2 क्विंटल गुलाल उड़ाए जाएंगे। गुलाब की 50 किलो पंखुड़ियों मंगाई गई हैं। अयोध्या में रामलला को होली पर पिचकारी धारण कराई गई है। होली और रमजान के जुमे की नमाज साथ-साथ है। रंग-गुलाल से बचाने के लिए यूपी के 7 जिलों में मस्जिद-मदरसों और मजारों को तिरपाल और पन्नी से ढका गया है। इनमें बरेली, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, बाराबंकी, अयोध्या और मुरादाबाद शामिल हैं। बरेली में सबसे ज्यादा 109 मस्जिदें ढकीं गई हैं। 5 हजार से ज्यादा जवान तैनात हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है। ड्रोन से निगरानी की जा रही है। 18 जिलों में जुमे की नमाज का वक्त बदल दिया गया है। अब 2.30 बजे नमाज पढ़ी जाएगी। अब सिलसिलेवार शहरों की होली पढ़िए… आज होली पर रंग खेले जा रहे हैं। वाराणसी में विदेशी पर्यटकों ने जमकर रंग-गुलाल खेला। अयोध्या में रामलला फूलों की होली खेल रहे हैं। गोरखपुर में CM योगी ने गायों को गुलाल लगाकर होली खेली। उन्होंने बत्तख और मोर को दाना भी खिलाया। भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में योगी शामिल होंगे। 2 क्विंटल गुलाल उड़ाए जाएंगे। गुलाब की 50 किलो पंखुड़ियों मंगाई गई हैं। अयोध्या में रामलला को होली पर पिचकारी धारण कराई गई है। होली और रमजान के जुमे की नमाज साथ-साथ है। रंग-गुलाल से बचाने के लिए यूपी के 7 जिलों में मस्जिद-मदरसों और मजारों को तिरपाल और पन्नी से ढका गया है। इनमें बरेली, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, बाराबंकी, अयोध्या और मुरादाबाद शामिल हैं। बरेली में सबसे ज्यादा 109 मस्जिदें ढकीं गई हैं। 5 हजार से ज्यादा जवान तैनात हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है। ड्रोन से निगरानी की जा रही है। 18 जिलों में जुमे की नमाज का वक्त बदल दिया गया है। अब 2.30 बजे नमाज पढ़ी जाएगी। अब सिलसिलेवार शहरों की होली पढ़िए…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर