हरियाणा के पहले एयरपोर्ट को लाईसेंस मिलने पर भाजपा नेताओं ने जहां खुशी व्यक्त की वहीं उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर जमकर निशाना साधा। हरियाणा में निकाय चुनाव पर कांग्रेस के हिसार से सांसद जयप्रकाश ने कहा था “हिसार एयरपोर्ट से अगर अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू हो जाएगी तो मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि सांसद पद से त्याग पत्र दे दूंगा”। इसके बाद भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पुनिया ने जवाब देते हुए कहा था कि एयरपोर्ट से जल्द फ्लाइट शुरू होगी तारीख और समय भी बताएंगे। अब एयरपोर्ट को लाईसेंस मिलने के बाद एक बार फिर सुरेंद्र पूनिया ने कहा कि कांग्रेस सांसद जयप्रकाश को अपनी जुबान पर कायम रहते हुए तुरंत अपने पद से त्याग पत्र दे देना चाहिए। सुरेंद्र पूनिया ने कहा कि ऐसा लगता है कांग्रेस के कुछ नेता हिसार की तरक्की से नाखुश है। पहले भी एयरपोर्ट के विषय में कांग्रेस नेता अनाप-शनाप बयानबाजी कर चुके हैं। वहीं पूर्व एविएशन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि सांसद धर्मप्रेमी हैं तो तुरंत रिजाइन कर देना चाहिए। डॉ. कमल गुप्ता बोले- सांसद इस्तीफा तैयार रखें
वहीं हिसार के पूर्व विधायक व पूर्व एविएशन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि हिसार के सांसद को अपना इस्तीफा तैयार रखना चाहिए। कमल गुप्ता ने कहा कि पहले दीपेंद्र हुड्डा ने कहा था कि यहां हवाई अड्डा बनेगा तो मैं रिजाइन दे दूंगा। कमल गुप्ता ने दुष्यंत चौटाला का बिना नाम लिए हमला करते हुए कहा कि जजपा के एक सांसद ने भी पहले बयान दिया था कि यहां हवाई अड्डा बना तो मैं रिजाइन कर दूंगा। वो अलग बात है कि बाद में वो भी एविएशन मंत्री रहे। कुछ लोगों को कोई अच्छी चीज होने पर मानसिक पीड़ा होती है। अगर जयप्रकाश धर्मप्रेमी हैं और सच में विश्वास रखते हैं तो सांसद को तुरंत रिजाइन कर देना चाहिए। अब जानिए सांसद ने एयरपोर्ट को लेकर क्या कहा था.. 1. जेपी ने कहा था उड़ान शुरू होते ही इस्तीफा दे दूंगा
हिसार में निकाय चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन 17 फरवरी को सांसद जयप्रकाश ने हिसार एयरपोर्ट को लेकर भाजपा पर हमला बोला था और यहां तक कह दिया कि यदि भाजपा का कोई मंत्री या मुख्यमंत्री हिसार एयरपोर्ट का स्टेटस बता दें तो मैं सांसद पद से इस्तीफा दे दंगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो शहर के लोगों से निवेदन करूंगा कि भारतीय जनता पार्टी का कोई नाम नहीं लेगा। अगर एयरपोर्ट से मार्च में इंटरनेशनल उड़ान भर दें तो मैं एमपी पद छोड़ दूंगा। 2. केंद्र ने यूपी के जेवर में शिफ्ट किया एयरपोर्ट
सांसद जय प्रकाश ने कहा कि हिसार का इंटरनेशनल एयरपोर्ट जो 7300 एकड़ जमीन पर बना है, उसको भाजपा की केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के जेवर में शिफ्ट कर दिया लेकिन प्रदेश के एक भी भाजपा नेता ने इसका विरोध नहीं किया। उन्होंने कहा कि हिसार एयरपोर्ट के नाम पर भाजपा नेता प्रॉपर्टी डीलिंग कर रही है और प्रदेश का पैसा बर्बाद कर रही है और यह एक स्कैंडल से कम नहीं है। वर्ष 2016 में प्रचार कर दिया कि हिसार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेगा। इसके बाद वर्ष 2019 व 2024 में इस एयरपोर्ट के नाम पर वोट मांगे। 3. सांसद ने कहा था लाइसेंस के लिए भी आवेदन नहीं किया
सांसद जयप्रकाश ने कहा कि असलियत यह है कि जब उन्होंने सिविल एविएशन विभाग के सचिव से पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि उड़ान योजना में न तो हरियाणा का जिक्र है और न ही हिसार का। इसी प्रकार एलायंस एयरलाइन के सीएमडी से जब उन्होंने पूछा कि आपकी कंपनी ने हिसार एयरपोर्ट के लिए सरकार से एमओयू किया है तो उनका जवाब था कि हिसार एयरपोर्ट ने डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाइसेंस के लिए भी आवेदन नहीं किया है। यहां पर 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा पैसा खराब कर दिया। हरियाणा के पहले एयरपोर्ट को लाईसेंस मिलने पर भाजपा नेताओं ने जहां खुशी व्यक्त की वहीं उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर जमकर निशाना साधा। हरियाणा में निकाय चुनाव पर कांग्रेस के हिसार से सांसद जयप्रकाश ने कहा था “हिसार एयरपोर्ट से अगर अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू हो जाएगी तो मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि सांसद पद से त्याग पत्र दे दूंगा”। इसके बाद भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पुनिया ने जवाब देते हुए कहा था कि एयरपोर्ट से जल्द फ्लाइट शुरू होगी तारीख और समय भी बताएंगे। अब एयरपोर्ट को लाईसेंस मिलने के बाद एक बार फिर सुरेंद्र पूनिया ने कहा कि कांग्रेस सांसद जयप्रकाश को अपनी जुबान पर कायम रहते हुए तुरंत अपने पद से त्याग पत्र दे देना चाहिए। सुरेंद्र पूनिया ने कहा कि ऐसा लगता है कांग्रेस के कुछ नेता हिसार की तरक्की से नाखुश है। पहले भी एयरपोर्ट के विषय में कांग्रेस नेता अनाप-शनाप बयानबाजी कर चुके हैं। वहीं पूर्व एविएशन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि सांसद धर्मप्रेमी हैं तो तुरंत रिजाइन कर देना चाहिए। डॉ. कमल गुप्ता बोले- सांसद इस्तीफा तैयार रखें
वहीं हिसार के पूर्व विधायक व पूर्व एविएशन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि हिसार के सांसद को अपना इस्तीफा तैयार रखना चाहिए। कमल गुप्ता ने कहा कि पहले दीपेंद्र हुड्डा ने कहा था कि यहां हवाई अड्डा बनेगा तो मैं रिजाइन दे दूंगा। कमल गुप्ता ने दुष्यंत चौटाला का बिना नाम लिए हमला करते हुए कहा कि जजपा के एक सांसद ने भी पहले बयान दिया था कि यहां हवाई अड्डा बना तो मैं रिजाइन कर दूंगा। वो अलग बात है कि बाद में वो भी एविएशन मंत्री रहे। कुछ लोगों को कोई अच्छी चीज होने पर मानसिक पीड़ा होती है। अगर जयप्रकाश धर्मप्रेमी हैं और सच में विश्वास रखते हैं तो सांसद को तुरंत रिजाइन कर देना चाहिए। अब जानिए सांसद ने एयरपोर्ट को लेकर क्या कहा था.. 1. जेपी ने कहा था उड़ान शुरू होते ही इस्तीफा दे दूंगा
हिसार में निकाय चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन 17 फरवरी को सांसद जयप्रकाश ने हिसार एयरपोर्ट को लेकर भाजपा पर हमला बोला था और यहां तक कह दिया कि यदि भाजपा का कोई मंत्री या मुख्यमंत्री हिसार एयरपोर्ट का स्टेटस बता दें तो मैं सांसद पद से इस्तीफा दे दंगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो शहर के लोगों से निवेदन करूंगा कि भारतीय जनता पार्टी का कोई नाम नहीं लेगा। अगर एयरपोर्ट से मार्च में इंटरनेशनल उड़ान भर दें तो मैं एमपी पद छोड़ दूंगा। 2. केंद्र ने यूपी के जेवर में शिफ्ट किया एयरपोर्ट
सांसद जय प्रकाश ने कहा कि हिसार का इंटरनेशनल एयरपोर्ट जो 7300 एकड़ जमीन पर बना है, उसको भाजपा की केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के जेवर में शिफ्ट कर दिया लेकिन प्रदेश के एक भी भाजपा नेता ने इसका विरोध नहीं किया। उन्होंने कहा कि हिसार एयरपोर्ट के नाम पर भाजपा नेता प्रॉपर्टी डीलिंग कर रही है और प्रदेश का पैसा बर्बाद कर रही है और यह एक स्कैंडल से कम नहीं है। वर्ष 2016 में प्रचार कर दिया कि हिसार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेगा। इसके बाद वर्ष 2019 व 2024 में इस एयरपोर्ट के नाम पर वोट मांगे। 3. सांसद ने कहा था लाइसेंस के लिए भी आवेदन नहीं किया
सांसद जयप्रकाश ने कहा कि असलियत यह है कि जब उन्होंने सिविल एविएशन विभाग के सचिव से पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि उड़ान योजना में न तो हरियाणा का जिक्र है और न ही हिसार का। इसी प्रकार एलायंस एयरलाइन के सीएमडी से जब उन्होंने पूछा कि आपकी कंपनी ने हिसार एयरपोर्ट के लिए सरकार से एमओयू किया है तो उनका जवाब था कि हिसार एयरपोर्ट ने डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाइसेंस के लिए भी आवेदन नहीं किया है। यहां पर 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा पैसा खराब कर दिया। हरियाणा | दैनिक भास्कर
