गोरखपुर में 24 घंटे से इनकम टैक्स की रेड जारी:अभी 2-3 दिन चल सकती है छापामारी; ज्वैलरी, डॉक्यूमेंट्स और लेनदेन का मिलान कर रही टीम

गोरखपुर में 24 घंटे से इनकम टैक्स की रेड जारी:अभी 2-3 दिन चल सकती है छापामारी; ज्वैलरी, डॉक्यूमेंट्स और लेनदेन का मिलान कर रही टीम

गोरखपुर में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर रेड लगातार 24 घंटे से जारी है। यह रेड अभी 48 से 72 घंटों तक लगातार होने की संभावना है। क्योंकि, गुरुवार को छापामारी के दौरान टीम को काफी अधिक मात्रा में ज्वैलरी, कुछ कैश और महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स हाथ लगे हैं। टीम ने इन उद्यमियों के लेनदेन के सभी दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया है। अब इनकम टैक्स की टीम इन सभी का मिलान कर रही है। इसके बाद टीम आगे की कार्रवाई करेगी। गुरुवार देर रात तक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम सिविल लाइन स्थित फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के मालिक आलोक अग्रवाल घर, आर्बिट ग्रुप निदेशक अभिषेक अग्रवाल के घर और उनके पार्टनर आनंद मिश्रा के मेडिकल कॉलेज रोड स्थित आर्बिट अपार्टमेंट स्थित दफ्तर पर छापामारी करती रही। इनकम टैक्स सूत्रों ने बताया कि अगर सर्वे होता तो शाम होने के बाद सर्वे बंद कर दिया जाता है और अगले दिन सुबह फिर से शुरू किया जाता है। लेकिन, छापामारी के दौरान उसे पूरा होने तक किसी भी हाल में रोका नहीं जा सकता। चाहे उसमें जितना भी वक्त लगे। ऐसे में इनकम टैक्स की टीम रात में भी उद्यमियों के घरों और ठिकानों पर जांच पूरी होने तक रूकी रहेगी। गुरुवार सुबह शुरू हुई रेड
दरअसल, गुरुवार सुबह से ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट दिल्ली और लखनऊ की टीम एक साथ आर्बिट ग्रुप और इनसे जुड़े अन्य बड़े व्यापारियों के ठिकानों पर छापामारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार की सुबह 8 बजे टीम एक साथ सिविल लाइन हरिओम नगर स्थित अर्बिट ग्रुप के निदेशक अभिषेक अग्रवाल और उनके पार्टनर आनंद मिश्रा के घर पहुंची। इसके अलावा अन्य टीमें समूह के पार्टनर आनंद मिश्रा के घर के अलावा, अभिषेक अग्रवाल के साले फ्लोर मिल संचालक और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के मालिक आलोक अग्रवाल के घर, आलोक अग्रवाल के पार्टनर रहे होटल रॉयल रेजिडेंसी और फॉरेस्ट क्लब के निदेशक रक्श ढिंगरा और अक्षय आनंद के भी घर पहुंची। जल्द बड़ी कार्रवाई कर सकती है IT
इसके बाद अलग-अलग टीमों ने इन सभी से जुड़े प्रतिष्ठानों पर छापामारी की और वहां से महत्वपूर्ण दस्तावेजों, कम्प्यूटर, हार्डडिस्क समेत अन्य अभिलेखों को अपने कब्जे में ले ली। साथ ही यहां के कर्मचारियों से भी पूछताछ की। इस दौरान टीम को टैक्स चोरी के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और ज्वैलरी मिले हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अभी यह रेड दो-तीन दिनों तक जारी रहेगी। इसके बाद इनकम टैक्स की टीम इस मामले में बड़ी कार्रवाई कर सकती है। फॉरेट क्लब सहित कई जगहों पर लगा है आलोक अग्रवाल का पैसा
इनकम टैक्स के सूत्रों ने बताया कि ये छापा एक के साथ अन्य प्रतिष्ठानों का जुड़ाव मिलने पर पड़ा है। फ्लोर मिल एजेंसी के बड़े उद्यमी आलोक के यहां छापा सबसे पहले पड़ा। इसके साथ ही आर्बिट ग्रुप के रियल इस्टेट और आटोमोबाइल एजेंसी पर भी टीम पहुंची। इनके सहयोगी फॉरेस्ट क्लब और रॉयल रेजिडेंसी होटल व्यापारी रक्श ढिंगरा के प्रतिष्ठानों पर भी टीम पहुंच गई। सूत्रों ने बताया कि फ्लोर मिल संचालक आलोक अग्रवाल की तरफ से काफी रकम क्लब में लगाया गया था। इसी को देखते हुए इस परिसर में भी छापा पड़ा। अचानक शहर में चमक गया आर्बिट ग्रुप
हालांकि, दूसरी तरफ चर्चा यह भी है कि आर्बिट ग्रुप का काम ऑटोमोबाइल के साथ रियल एस्टेट में पिछले कुछ सालों में काफी तेजी से बढ़ा है। शहर भर में लगातार दो दर्जन से अधिक कॉमर्शियल बिल्डिंग और कंप्लैक्स बनाकर इस समूह ने तेजी से न ही सिर्फ अपना प्रसार किया है, बल्कि शहर भर में अचानक यह समूह चर्चा में भी आ गया। शहर में दो दर्जन से अधिक कॉमर्शियल भवन और कंप्लैक्स इस समूह ने बनवाए हैं। इनके पास ऑर्बिट के नाम से ही मारुति और नेक्सा की गाड़ियों का शोरूम भी है। उद्यमियों और परिवार का मोबाइल टीम ने किया जब्त
छापामारी शुरू होते ही टीम ने सभी व्यापारियों और उनके परिवार के सदस्यों के मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल सभी के मोबाइल फोन बंद हैं। सूत्रों के मुताबिक, डिप्टी कमिश्नर के नेतृत्व में एक टीम शहर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आर्बिट आटोमोबाइल भी पहुंची। यहां से भी टीम ने महत्वपूर्ण दस्तावेजों, कम्प्यूटर, हार्डडिस्क समेत अन्य अभिलेखों को अपने कब्जे में लिया है। इसके अलावा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की एक टीम मेडिकल कॉलेज रोड स्थित आर्बिट अपार्टमेंट और शॉपिंग कॉमप्लेक्स स्थित आनंद मिश्रा के दफ्तर पर भी लगातार 24 घंटे से जांच कर रही है। अन्य जिलों में भी चल रही रेड
टीम अभी फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के मालिक आलोक अग्रवाल समेत उनके बहनोई आर्बिट ग्रुप के डायरेक्टर अभिषेक अग्रवाल और पार्टनर आनंद मिश्रा सहित अलोक अग्रवाल के पार्टनर अक्षय आनंद, होटल रॉयल रेजीडेंसी के निदेशक रक्ष ढींगरा के घर, प्रतिष्ठानों और अन्य ठिकानों पर जांच-पड़ताल कर रही है। फ्लोर मिल संचालक को गोरखपुर आवास, संत कबीर नगर के फ्लोर मिल पर आयकर की टीम छापा मार रही है। गोरखपुर में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर रेड लगातार 24 घंटे से जारी है। यह रेड अभी 48 से 72 घंटों तक लगातार होने की संभावना है। क्योंकि, गुरुवार को छापामारी के दौरान टीम को काफी अधिक मात्रा में ज्वैलरी, कुछ कैश और महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स हाथ लगे हैं। टीम ने इन उद्यमियों के लेनदेन के सभी दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया है। अब इनकम टैक्स की टीम इन सभी का मिलान कर रही है। इसके बाद टीम आगे की कार्रवाई करेगी। गुरुवार देर रात तक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम सिविल लाइन स्थित फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के मालिक आलोक अग्रवाल घर, आर्बिट ग्रुप निदेशक अभिषेक अग्रवाल के घर और उनके पार्टनर आनंद मिश्रा के मेडिकल कॉलेज रोड स्थित आर्बिट अपार्टमेंट स्थित दफ्तर पर छापामारी करती रही। इनकम टैक्स सूत्रों ने बताया कि अगर सर्वे होता तो शाम होने के बाद सर्वे बंद कर दिया जाता है और अगले दिन सुबह फिर से शुरू किया जाता है। लेकिन, छापामारी के दौरान उसे पूरा होने तक किसी भी हाल में रोका नहीं जा सकता। चाहे उसमें जितना भी वक्त लगे। ऐसे में इनकम टैक्स की टीम रात में भी उद्यमियों के घरों और ठिकानों पर जांच पूरी होने तक रूकी रहेगी। गुरुवार सुबह शुरू हुई रेड
दरअसल, गुरुवार सुबह से ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट दिल्ली और लखनऊ की टीम एक साथ आर्बिट ग्रुप और इनसे जुड़े अन्य बड़े व्यापारियों के ठिकानों पर छापामारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार की सुबह 8 बजे टीम एक साथ सिविल लाइन हरिओम नगर स्थित अर्बिट ग्रुप के निदेशक अभिषेक अग्रवाल और उनके पार्टनर आनंद मिश्रा के घर पहुंची। इसके अलावा अन्य टीमें समूह के पार्टनर आनंद मिश्रा के घर के अलावा, अभिषेक अग्रवाल के साले फ्लोर मिल संचालक और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के मालिक आलोक अग्रवाल के घर, आलोक अग्रवाल के पार्टनर रहे होटल रॉयल रेजिडेंसी और फॉरेस्ट क्लब के निदेशक रक्श ढिंगरा और अक्षय आनंद के भी घर पहुंची। जल्द बड़ी कार्रवाई कर सकती है IT
इसके बाद अलग-अलग टीमों ने इन सभी से जुड़े प्रतिष्ठानों पर छापामारी की और वहां से महत्वपूर्ण दस्तावेजों, कम्प्यूटर, हार्डडिस्क समेत अन्य अभिलेखों को अपने कब्जे में ले ली। साथ ही यहां के कर्मचारियों से भी पूछताछ की। इस दौरान टीम को टैक्स चोरी के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और ज्वैलरी मिले हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अभी यह रेड दो-तीन दिनों तक जारी रहेगी। इसके बाद इनकम टैक्स की टीम इस मामले में बड़ी कार्रवाई कर सकती है। फॉरेट क्लब सहित कई जगहों पर लगा है आलोक अग्रवाल का पैसा
इनकम टैक्स के सूत्रों ने बताया कि ये छापा एक के साथ अन्य प्रतिष्ठानों का जुड़ाव मिलने पर पड़ा है। फ्लोर मिल एजेंसी के बड़े उद्यमी आलोक के यहां छापा सबसे पहले पड़ा। इसके साथ ही आर्बिट ग्रुप के रियल इस्टेट और आटोमोबाइल एजेंसी पर भी टीम पहुंची। इनके सहयोगी फॉरेस्ट क्लब और रॉयल रेजिडेंसी होटल व्यापारी रक्श ढिंगरा के प्रतिष्ठानों पर भी टीम पहुंच गई। सूत्रों ने बताया कि फ्लोर मिल संचालक आलोक अग्रवाल की तरफ से काफी रकम क्लब में लगाया गया था। इसी को देखते हुए इस परिसर में भी छापा पड़ा। अचानक शहर में चमक गया आर्बिट ग्रुप
हालांकि, दूसरी तरफ चर्चा यह भी है कि आर्बिट ग्रुप का काम ऑटोमोबाइल के साथ रियल एस्टेट में पिछले कुछ सालों में काफी तेजी से बढ़ा है। शहर भर में लगातार दो दर्जन से अधिक कॉमर्शियल बिल्डिंग और कंप्लैक्स बनाकर इस समूह ने तेजी से न ही सिर्फ अपना प्रसार किया है, बल्कि शहर भर में अचानक यह समूह चर्चा में भी आ गया। शहर में दो दर्जन से अधिक कॉमर्शियल भवन और कंप्लैक्स इस समूह ने बनवाए हैं। इनके पास ऑर्बिट के नाम से ही मारुति और नेक्सा की गाड़ियों का शोरूम भी है। उद्यमियों और परिवार का मोबाइल टीम ने किया जब्त
छापामारी शुरू होते ही टीम ने सभी व्यापारियों और उनके परिवार के सदस्यों के मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल सभी के मोबाइल फोन बंद हैं। सूत्रों के मुताबिक, डिप्टी कमिश्नर के नेतृत्व में एक टीम शहर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आर्बिट आटोमोबाइल भी पहुंची। यहां से भी टीम ने महत्वपूर्ण दस्तावेजों, कम्प्यूटर, हार्डडिस्क समेत अन्य अभिलेखों को अपने कब्जे में लिया है। इसके अलावा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की एक टीम मेडिकल कॉलेज रोड स्थित आर्बिट अपार्टमेंट और शॉपिंग कॉमप्लेक्स स्थित आनंद मिश्रा के दफ्तर पर भी लगातार 24 घंटे से जांच कर रही है। अन्य जिलों में भी चल रही रेड
टीम अभी फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के मालिक आलोक अग्रवाल समेत उनके बहनोई आर्बिट ग्रुप के डायरेक्टर अभिषेक अग्रवाल और पार्टनर आनंद मिश्रा सहित अलोक अग्रवाल के पार्टनर अक्षय आनंद, होटल रॉयल रेजीडेंसी के निदेशक रक्ष ढींगरा के घर, प्रतिष्ठानों और अन्य ठिकानों पर जांच-पड़ताल कर रही है। फ्लोर मिल संचालक को गोरखपुर आवास, संत कबीर नगर के फ्लोर मिल पर आयकर की टीम छापा मार रही है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर