अमृतसर | डीसी के निर्देशों पर बेरिगेट डिस्पेंसरी में टीबी मरीजों को डाइट किट बांटी गई। शहर के अलग-अलग हिस्सों में टीबी मरीजों को कुल 1700 डाइट किट बांटी गई। इस मौके पर डॉ. कार्तिक शर्मा, वरुण जोशी, मानव रामपाल और डॉ. विजय गोतवाल ने मरीजों को किटें बांटी। उन्होंने कहा कि टीबी होने पर घबराएं नहीं, इसका इलाज संभव है। 3 सप्ताह से ज्यादा खांसी होने पर अपना इलाज कराएं। सही समय पर इलाज और सही डाइट ही इसका समाधान है। उन्होंने कहा कि टीबी अस्पताल में मरीजों का निशुल्क इलाज और दवाईयां उपलब्ध करवाई जाती हैं। अमृतसर | डीसी के निर्देशों पर बेरिगेट डिस्पेंसरी में टीबी मरीजों को डाइट किट बांटी गई। शहर के अलग-अलग हिस्सों में टीबी मरीजों को कुल 1700 डाइट किट बांटी गई। इस मौके पर डॉ. कार्तिक शर्मा, वरुण जोशी, मानव रामपाल और डॉ. विजय गोतवाल ने मरीजों को किटें बांटी। उन्होंने कहा कि टीबी होने पर घबराएं नहीं, इसका इलाज संभव है। 3 सप्ताह से ज्यादा खांसी होने पर अपना इलाज कराएं। सही समय पर इलाज और सही डाइट ही इसका समाधान है। उन्होंने कहा कि टीबी अस्पताल में मरीजों का निशुल्क इलाज और दवाईयां उपलब्ध करवाई जाती हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
![शहर में टीबी के मरीजों को बांटी 1700 डाइट किटें](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/01/10/100_1736430274677fd2c23fa1e_9j3.jpg)