गोरखपुर लायंस ने कानपुर को तीन रन से हराया:कप्तान समीर रिजवी का अर्धशतक नहीं आया काम; लखनऊ ने मेरठ को 8 विकेट से हराया

गोरखपुर लायंस ने कानपुर को तीन रन से हराया:कप्तान समीर रिजवी का अर्धशतक नहीं आया काम; लखनऊ ने मेरठ को 8 विकेट से हराया

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में गोरखपुर लायंस और कानपुर सुपरस्टार्स के बीच मैच खेला गया। गोरखपुर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। कानपुर को तीन रन से हरा दिया है। रविवार को इससे पहले लखनऊ फाल्कन्स और मेरठ मावेरिक्स के बीच मैच खेला गया। लखनऊ ने 8 विकेट से मैच जीत लिया है। 10.5 ओवर में 156 रन बनाकर मेरठ मावेरिक्स को हरा दिया। लखनऊ की तरफ से हर्ष त्यागी ने 22 गेंद पर 49 रन बनाए। समर्थ सिंह ने 27 गेंद खेलकर 69 रन बनाए। कृतज्ञ सिंह ने 15 बाल पर 20 रन की पारी खेली। इससे पहले मेरठ मावेरिक्स 11 ओवर खेलकर 142 रन बनाए। डकवर्थ लुईस नियम से अनुसार मेरठ मावेरिक्स के रन को 154 माना गया है। लखनऊ को जीत के लिए 155 रन बनाने थे। मेरठ मावेरिक्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए स्वास्तिक चिकारा ने 36 बॉल पर 75 रन बनाए । स्वास्तिक ने 8 छक्के और चार चौके लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 208.233 का रहा। वहीं रिंकू सिंह 12 बॉल पर 39 रन बनाकर कृतज्ञ सिंह की गेंद पर आउट हुए। लखनऊ फाल्कन की तरफ से बिपूर्ण निगम को रिंकू सिंह का विकेट मिला। बारिश की वजह से मैच करीब एक घंटे रोका गया। आयोजक समिति ने 11 ओवरों के मैच का फैसला लिया था। बारिश की वजह से मैच 40 मिनट देरी से शुरू हुआ था। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में गोरखपुर लायंस और कानपुर सुपरस्टार्स के बीच मैच खेला गया। गोरखपुर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। कानपुर को तीन रन से हरा दिया है। रविवार को इससे पहले लखनऊ फाल्कन्स और मेरठ मावेरिक्स के बीच मैच खेला गया। लखनऊ ने 8 विकेट से मैच जीत लिया है। 10.5 ओवर में 156 रन बनाकर मेरठ मावेरिक्स को हरा दिया। लखनऊ की तरफ से हर्ष त्यागी ने 22 गेंद पर 49 रन बनाए। समर्थ सिंह ने 27 गेंद खेलकर 69 रन बनाए। कृतज्ञ सिंह ने 15 बाल पर 20 रन की पारी खेली। इससे पहले मेरठ मावेरिक्स 11 ओवर खेलकर 142 रन बनाए। डकवर्थ लुईस नियम से अनुसार मेरठ मावेरिक्स के रन को 154 माना गया है। लखनऊ को जीत के लिए 155 रन बनाने थे। मेरठ मावेरिक्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए स्वास्तिक चिकारा ने 36 बॉल पर 75 रन बनाए । स्वास्तिक ने 8 छक्के और चार चौके लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 208.233 का रहा। वहीं रिंकू सिंह 12 बॉल पर 39 रन बनाकर कृतज्ञ सिंह की गेंद पर आउट हुए। लखनऊ फाल्कन की तरफ से बिपूर्ण निगम को रिंकू सिंह का विकेट मिला। बारिश की वजह से मैच करीब एक घंटे रोका गया। आयोजक समिति ने 11 ओवरों के मैच का फैसला लिया था। बारिश की वजह से मैच 40 मिनट देरी से शुरू हुआ था।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर