लखनऊ के इकाना स्टेडियम में गोरखपुर लायंस और कानपुर सुपरस्टार्स के बीच मैच खेला गया। गोरखपुर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। कानपुर को तीन रन से हरा दिया है। रविवार को इससे पहले लखनऊ फाल्कन्स और मेरठ मावेरिक्स के बीच मैच खेला गया। लखनऊ ने 8 विकेट से मैच जीत लिया है। 10.5 ओवर में 156 रन बनाकर मेरठ मावेरिक्स को हरा दिया। लखनऊ की तरफ से हर्ष त्यागी ने 22 गेंद पर 49 रन बनाए। समर्थ सिंह ने 27 गेंद खेलकर 69 रन बनाए। कृतज्ञ सिंह ने 15 बाल पर 20 रन की पारी खेली। इससे पहले मेरठ मावेरिक्स 11 ओवर खेलकर 142 रन बनाए। डकवर्थ लुईस नियम से अनुसार मेरठ मावेरिक्स के रन को 154 माना गया है। लखनऊ को जीत के लिए 155 रन बनाने थे। मेरठ मावेरिक्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए स्वास्तिक चिकारा ने 36 बॉल पर 75 रन बनाए । स्वास्तिक ने 8 छक्के और चार चौके लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 208.233 का रहा। वहीं रिंकू सिंह 12 बॉल पर 39 रन बनाकर कृतज्ञ सिंह की गेंद पर आउट हुए। लखनऊ फाल्कन की तरफ से बिपूर्ण निगम को रिंकू सिंह का विकेट मिला। बारिश की वजह से मैच करीब एक घंटे रोका गया। आयोजक समिति ने 11 ओवरों के मैच का फैसला लिया था। बारिश की वजह से मैच 40 मिनट देरी से शुरू हुआ था। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में गोरखपुर लायंस और कानपुर सुपरस्टार्स के बीच मैच खेला गया। गोरखपुर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। कानपुर को तीन रन से हरा दिया है। रविवार को इससे पहले लखनऊ फाल्कन्स और मेरठ मावेरिक्स के बीच मैच खेला गया। लखनऊ ने 8 विकेट से मैच जीत लिया है। 10.5 ओवर में 156 रन बनाकर मेरठ मावेरिक्स को हरा दिया। लखनऊ की तरफ से हर्ष त्यागी ने 22 गेंद पर 49 रन बनाए। समर्थ सिंह ने 27 गेंद खेलकर 69 रन बनाए। कृतज्ञ सिंह ने 15 बाल पर 20 रन की पारी खेली। इससे पहले मेरठ मावेरिक्स 11 ओवर खेलकर 142 रन बनाए। डकवर्थ लुईस नियम से अनुसार मेरठ मावेरिक्स के रन को 154 माना गया है। लखनऊ को जीत के लिए 155 रन बनाने थे। मेरठ मावेरिक्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए स्वास्तिक चिकारा ने 36 बॉल पर 75 रन बनाए । स्वास्तिक ने 8 छक्के और चार चौके लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 208.233 का रहा। वहीं रिंकू सिंह 12 बॉल पर 39 रन बनाकर कृतज्ञ सिंह की गेंद पर आउट हुए। लखनऊ फाल्कन की तरफ से बिपूर्ण निगम को रिंकू सिंह का विकेट मिला। बारिश की वजह से मैच करीब एक घंटे रोका गया। आयोजक समिति ने 11 ओवरों के मैच का फैसला लिया था। बारिश की वजह से मैच 40 मिनट देरी से शुरू हुआ था। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
RPSC पेपर लीक केस में बड़ा एक्शन, वसुंधरा राजे के करीबी रहे पूर्व सदस्य रामूराम राइका और बेटा-बेटी अरेस्ट
RPSC पेपर लीक केस में बड़ा एक्शन, वसुंधरा राजे के करीबी रहे पूर्व सदस्य रामूराम राइका और बेटा-बेटी अरेस्ट <p style=”text-align: justify;”><strong>RPSC Paper Leak Case:</strong> राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 के पेपर लीक केस में SOG ने बड़ा एक्शन लिया है. बीते रविवार (1 सितंबर) को हुई कार्रवाई में आयोग के सदस्य रहे रामूराम राइका को अरेस्ट किया गया है. राइका के बेटे-बेटी समेत कुल पांच लोगों को एसओजी ने आरोपी बनाकर हिरासत में लिया. इससे पहले रामूराम राइका को पूछताछ के लिए भी बुलाया गया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”>रामूराम राइका को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का करीबी माना जाता है. वसुंधरा राजे जब दूसरी बार सीएम बनीं, तब उन्होंने राइका को आरपीएससी सदस्य बनाया. अब भजनलाल सरकार के कार्यकाल में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”‘अकबर को महान बताने वाली किताबें जला दी जाएंगी’, महाराणा प्रताप से तुलना पर भड़के मंत्री मदन दिलावर” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/education-minister-madan-dilawar-to-burn-mughal-emperor-akbar-books-on-comparison-with-maharana-pratap-2774181″ target=”_blank” rel=”noopener”>’अकबर को महान बताने वाली किताबें जला दी जाएंगी’, महाराणा प्रताप से तुलना पर भड़के मंत्री मदन दिलावर</a></strong></p>
तो छिन जाएगी सीएम की कुर्सी… संभल हिंसा पर भड़के नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद का बड़ा दावा
तो छिन जाएगी सीएम की कुर्सी… संभल हिंसा पर भड़के नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद का बड़ा दावा <p style=”text-align: justify;”>उत्तर प्रदेश स्थित नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नेता चंद्रशेखर आजाद ने संभल जामा मस्जिद विवाद के संदर्भ में बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि अगर ये सब नहीं हो तो सीएम (<a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a>) की कुर्सी छिन जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लुसिव बातचीत में सांसद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को ऐसे मामलों का स्वतः संज्ञान लेते हुए खत्म करना चाहिए. नगीना सांसद ने दावा किया संसद ने वर्शिप एक्ट बनाया. आखिर आज उसकी क्या अहमियत बची है. संसद में कानून ऐसे हवा में नहीं बनता.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आसपा (कां) नेता ने कहा कि बेईमानी न हो इसलिए हम लोग लड़ रहे हैं. आखिर ऐसा क्या छिपाया जा रहा है संभल में, जिसकी वजह से हमको जाने से रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि आप अधिकारियों की व्हाट्सऐप चैट और फोन कॉल चेक करा लो सब कुछ दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रामगोपाल यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि आखिर न्यायपालिका पर सवाल क्यों न हो. क्या जजों का मनोभाव नहीं होता? हालांकि ऐसा नहीं होना चाहिए लेकिन हो रहा है. आग तो सुप्रीम कोर्ट के जजों ने लगाई और वो अब हाथ सेंक रहे हैं. क्या ये देश सिर्फ एक धर्म का है. ये उन्हीं राज्यों में क्यों हो रहा है जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. सांसद ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद आज हम क्या ढूंढ़ रहे हैं? </p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/sambhal-news-before-jumme-ki-namaz-important-announcement-made-from-jama-masjid-of-sambhal-ann-2832433″><strong>Sambhal News: जुमे की नमाज से पहले संभल की जामा मस्जिद से हुई ये अनाउंसमेंट, की गई जरूरी अपील</strong></a></p>
केंद्र व पंजाब सरकार आज देगी जवाब:अमृतपाल सिंह के साथी दलजीत सिंह पर दोबारा NSA लगाने का मामला, डिब्रूगढ़ जेल में है बंद
केंद्र व पंजाब सरकार आज देगी जवाब:अमृतपाल सिंह के साथी दलजीत सिंह पर दोबारा NSA लगाने का मामला, डिब्रूगढ़ जेल में है बंद खालिस्तान समर्थक और खडूर साहिब के सांसद अमृतपाल सिंह के सहयोगी व अभिनेता सरबजीत सिंह उर्फ दलजीत कलसी ने उन पर दोबारा लगाए गए नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी है। आज (मंगलवार) को इस मामले की सुनवाई होगी। इस दौरान केंद्र सरकार, डिब्रूगढ़ जेल व पंजाब सरकार की तरफ से जवाब दाखिल किया जाएगा। गत सुनवाई पर तीनों को नोटिस जारी हुआ था। डिब्रूगढ़ जेल में बंद कलसी ने अपने वकील के माध्यम से याचिका दायर करते हुए कहा है कि उन पर एक्ट लगाना ही गलत है। अजनाला मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि सरकारी वकील ने कई दलीले सुनवाई के दौरान रखी थी। सरकार ने इन दलीलों को सहारे लगाया NSA
वकील ने बताया कि दलजीत सिंह कलसी पर NSA लगाते समय सरकार की तरफ से दलील दी गई है कि यह पंजाब की पीस व हार्मेनी के लिए खतरा है। जबकि ऐसा कुछ नहीं है। वकीलों ने कहा कि NSA की अवधि को 3-3 महीने बढ़ाया जाना चाहिए। जबकि, सरकार ने सीधे एक साल के लिए बढ़ाया दिया है। यह पूरी तरह से गलत है। इसके साथ ही सरकार ने NSA लगाते हुए तर्क यह भी दिया है कि सोशल मीडिया पर इसके बारे में कई पोस्ट हैं। कई लोगों के नाम बताए गए जो इनके साथ खड़े होने का दावा कर रहे हैं। इससे पता चलता है कि माहौल खराब होगा। कलसी के वकीलों ने इसे सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि कलसी जेल के अंदर है। इसके साथ ही उन्होंने इस संबंधी उचित दस्तावेज पेश किए। अदालत में सरकार की तरफ से जवाब देने के लिए 5 हफ्ते का समय मांगा। जबकि, कलसी के वकीलों ने इसका भी विरोध किया गया। उन्होंने कहा कि कलसी डेढ़ साल से जेल में है। ऐसे में यह अवधि कम की जानी चाहिए। इसके बाद अदालत ने केंद्र व पंजाब सरकार को 3 हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा है। कलसी भी चुनाव लड़ने के इच्छुक खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के साथ करीब डेढ़ साल से ज्यादा समय में डिब्रूगढ़ जेल में बंद दलजीत सिंह कलसी भी चुनाव लड़ने का इच्छुक है। कुछ समय पहले इसे लेकर भी चर्चा हुई थी। कलसी ने सुखजिंदर सिंह रंधावा के सांसद बनने के बाद खाली हुई सीट डेरा बाबा नानक से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। जबकि, कुलवंत सिंह राउके पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर रहे गुरमीत सिंह मीत हेयर के सांसद बनने के बाद खाली हुई बरनाला सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं। जल्दी ही इन सीटों पर विधानसभा के उप चुनाव तय हैं। कलसी पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा है।