गोरखपुर AIIMS में मेडिकल छात्रा से सुरक्षा में लगे गार्ड ने छेड़खानी की। छात्रा के शोर मचाने पर छात्रों ने गार्ड को पकड़ लिया। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। लेकिन दूसरे गार्डों ने अपने साथी को भगा दिया। गार्ड के भागने पर छात्रों ने पीछा किया लेकिन वह फरार हो गया। इसके बाद छात्रों ने हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए। सूचना पर पहुंची AIIMS थाने की पुलिस ने देर रात लगभग 12:30 बजे आरोपी गार्ड को हिरासत में ले लिया। अब पूरा मामला पढ़िए
AIIMS की एक मेडिकल छात्रा रात लगभग पौने नौ बजे गेट नंबर 4 से हॉस्टल की ओर जा रही थी। छात्रा ने बताया- उसी समय गार्ड सतपाल वहां खड़ा था। जैसे ही मैं थोड़ा आगे बढ़ी तभी उसने मेरे ऊपर कमेंट करना शुरू दिया। छात्रा ने कहा- मैं कमेंट को इग्नोर करके आगे बढ़ने लगी। जैसे ही थोड़ा सन्नाटे वाली जगह दिखी तभी वो मेरे पास आ गया और मेरा हाथ पकड़कर झाड़ियों की ओर खींचने लगा। मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा। मैंने शोर मचान शुरू कर दिया। तभी दूसरे छात्र पहुंच गए। छात्रों ने गार्ड को पकड़ा, सहकर्मियों ने छुड़ाया
छात्रा के शोर मचाने पर पहुंचे छात्रों ने आरोपी गार्ड को पकड़ लिया था। तभी वहां अन्य गार्ड पहुंच गए। छात्रों का आरोप है कि उन गार्डों ने आरोपी को छुड़ा लिया। उसके बाद उसे बाहर भगा दिया गया। वह पिपराइच क्षेत्र का रहने वाला है। रात में गेट नंबर 4 के पास मिलीं छात्राओं ने बताया- कुछ छात्रों ने बाइक से आरोपी गार्ड का पीछा करने का प्रयास किया लेकिन वह भाग गया। इसके बाद गार्ड पर कार्रवाई की मांग को लेकर सभी स्टूडेंट गेट नंबर 4 के पास धरने पर बैठ गए। मनाने पहुंचे एम्स के अधिकारी
धरने की सूचना पर छात्रों को मनाने के लिए एम्स के अधिकारी भी पहुंच गए। पुलिस भी वहां पहुंची। स्टूडेंट्स गार्ड को भगाने का आरोप लगा रहे थे। उनका कहना था कि गार्ड को पकड़ा जाए। एम्स के ही विकास श्रीवास्तव की ओर से एक तहरीर दी गई है। हालांकि इसमें छात्रा का नाम व अन्य जानकारी उजागर नहीं की गई है। छात्रों को समझाकर उनका धरना समाप्त कराया गया लेकिन सभी स्टूडेंट गेट नंबर 4 के पास जमे रहे। पुलिस ने आश्वासन दिया कि आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। स्टूडेंट का कहना है कि आरोपी गार्ड को भगाने वाले गार्डों पर भी कार्रवाई की जाए। छात्रा से छेड़खानी की सूचना मिली है। गार्ड को पुलिस ने पकड़ लिया है। यह गंभीर मामला है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। गार्ड उपलब्ध कराने वाली कंपनी के प्रतिनिधियों से जानकारी ली जाएगी। प्रो. अजय सिंह, AIIMS के कार्यकारी निदेशक देर रात हिरासत में लिया गया गार्ड
देर रात लगभग 12:30 बजे AIIMS थाने की पुलिस पिपराइच से आरोपी गार्ड को लेकर थाने पहुंची। उस समय तक थाने के बाहर बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे। वे लाकप तक गए और पकड़े गए गार्ड को बंद देखकर तसल्ली की। उसके थोड़ी देर बाद छात्र वहां से चले गए। उनका कहना था कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। छात्रा की तहरीर पर दर्ज होगा केस
इस मामले में छात्रा शनिवार को थाने पहुंच कर तहरीर देगी। उसी के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इस घटना के बाद से छात्रा सदमे में है। AIIMS प्रशासन की ओर से इस मामले की जानकारी कार्यकारी निदेशक व सीईओ प्रो. अजय सिंह को दी गई है। AIIMS में छात्रा से छेड़खानी की जानकारी मिली है। छात्र धरने पर बैठे थे, जिसके बाद उन्हें शांत कराया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी। अभिनव त्यागी, एसपी सिटी ……………….. ये खबर भी पढ़िए… ACP मोहसिन अब IIT से नहीं कर सकेंगे PhD:यूपी पुलिस ने मोहसिन की NOC कैंसिल की, SIT का अल्टीमेटम- 2 दिन में बयान दर्ज कराएं कानपुर आईआईटी रिसर्च स्कॉलर के यौन शोषण में फंसे एसीपी मोहिसन अब आईआईटी से पीएचडी नहीं कर सकेंगे। यूपी पुलिस की ओर से उन्हें दी गई एनओसी कैंसिल कर दी गई है। आईआईटी प्रशासन ने इस बात की पुष्टि की है। वहीं, दूसरी तरफ एसीपी मोहसिन का बयान दर्ज कराने के लिए उन्हें एसआईटी ने अल्टीमेटम दिया है। दो दिन के भीतर आरोपी मोहसिन एसआईटी के सामने अपना बयान दर्ज कराएंगे। पढ़िए पूरी खबर गोरखपुर AIIMS में मेडिकल छात्रा से सुरक्षा में लगे गार्ड ने छेड़खानी की। छात्रा के शोर मचाने पर छात्रों ने गार्ड को पकड़ लिया। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। लेकिन दूसरे गार्डों ने अपने साथी को भगा दिया। गार्ड के भागने पर छात्रों ने पीछा किया लेकिन वह फरार हो गया। इसके बाद छात्रों ने हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए। सूचना पर पहुंची AIIMS थाने की पुलिस ने देर रात लगभग 12:30 बजे आरोपी गार्ड को हिरासत में ले लिया। अब पूरा मामला पढ़िए
AIIMS की एक मेडिकल छात्रा रात लगभग पौने नौ बजे गेट नंबर 4 से हॉस्टल की ओर जा रही थी। छात्रा ने बताया- उसी समय गार्ड सतपाल वहां खड़ा था। जैसे ही मैं थोड़ा आगे बढ़ी तभी उसने मेरे ऊपर कमेंट करना शुरू दिया। छात्रा ने कहा- मैं कमेंट को इग्नोर करके आगे बढ़ने लगी। जैसे ही थोड़ा सन्नाटे वाली जगह दिखी तभी वो मेरे पास आ गया और मेरा हाथ पकड़कर झाड़ियों की ओर खींचने लगा। मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा। मैंने शोर मचान शुरू कर दिया। तभी दूसरे छात्र पहुंच गए। छात्रों ने गार्ड को पकड़ा, सहकर्मियों ने छुड़ाया
छात्रा के शोर मचाने पर पहुंचे छात्रों ने आरोपी गार्ड को पकड़ लिया था। तभी वहां अन्य गार्ड पहुंच गए। छात्रों का आरोप है कि उन गार्डों ने आरोपी को छुड़ा लिया। उसके बाद उसे बाहर भगा दिया गया। वह पिपराइच क्षेत्र का रहने वाला है। रात में गेट नंबर 4 के पास मिलीं छात्राओं ने बताया- कुछ छात्रों ने बाइक से आरोपी गार्ड का पीछा करने का प्रयास किया लेकिन वह भाग गया। इसके बाद गार्ड पर कार्रवाई की मांग को लेकर सभी स्टूडेंट गेट नंबर 4 के पास धरने पर बैठ गए। मनाने पहुंचे एम्स के अधिकारी
धरने की सूचना पर छात्रों को मनाने के लिए एम्स के अधिकारी भी पहुंच गए। पुलिस भी वहां पहुंची। स्टूडेंट्स गार्ड को भगाने का आरोप लगा रहे थे। उनका कहना था कि गार्ड को पकड़ा जाए। एम्स के ही विकास श्रीवास्तव की ओर से एक तहरीर दी गई है। हालांकि इसमें छात्रा का नाम व अन्य जानकारी उजागर नहीं की गई है। छात्रों को समझाकर उनका धरना समाप्त कराया गया लेकिन सभी स्टूडेंट गेट नंबर 4 के पास जमे रहे। पुलिस ने आश्वासन दिया कि आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। स्टूडेंट का कहना है कि आरोपी गार्ड को भगाने वाले गार्डों पर भी कार्रवाई की जाए। छात्रा से छेड़खानी की सूचना मिली है। गार्ड को पुलिस ने पकड़ लिया है। यह गंभीर मामला है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। गार्ड उपलब्ध कराने वाली कंपनी के प्रतिनिधियों से जानकारी ली जाएगी। प्रो. अजय सिंह, AIIMS के कार्यकारी निदेशक देर रात हिरासत में लिया गया गार्ड
देर रात लगभग 12:30 बजे AIIMS थाने की पुलिस पिपराइच से आरोपी गार्ड को लेकर थाने पहुंची। उस समय तक थाने के बाहर बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे। वे लाकप तक गए और पकड़े गए गार्ड को बंद देखकर तसल्ली की। उसके थोड़ी देर बाद छात्र वहां से चले गए। उनका कहना था कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। छात्रा की तहरीर पर दर्ज होगा केस
इस मामले में छात्रा शनिवार को थाने पहुंच कर तहरीर देगी। उसी के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इस घटना के बाद से छात्रा सदमे में है। AIIMS प्रशासन की ओर से इस मामले की जानकारी कार्यकारी निदेशक व सीईओ प्रो. अजय सिंह को दी गई है। AIIMS में छात्रा से छेड़खानी की जानकारी मिली है। छात्र धरने पर बैठे थे, जिसके बाद उन्हें शांत कराया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी। अभिनव त्यागी, एसपी सिटी ……………….. ये खबर भी पढ़िए… ACP मोहसिन अब IIT से नहीं कर सकेंगे PhD:यूपी पुलिस ने मोहसिन की NOC कैंसिल की, SIT का अल्टीमेटम- 2 दिन में बयान दर्ज कराएं कानपुर आईआईटी रिसर्च स्कॉलर के यौन शोषण में फंसे एसीपी मोहिसन अब आईआईटी से पीएचडी नहीं कर सकेंगे। यूपी पुलिस की ओर से उन्हें दी गई एनओसी कैंसिल कर दी गई है। आईआईटी प्रशासन ने इस बात की पुष्टि की है। वहीं, दूसरी तरफ एसीपी मोहसिन का बयान दर्ज कराने के लिए उन्हें एसआईटी ने अल्टीमेटम दिया है। दो दिन के भीतर आरोपी मोहसिन एसआईटी के सामने अपना बयान दर्ज कराएंगे। पढ़िए पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर