<p style=”text-align: justify;”><strong>Pahalgam Terror Attack:</strong> कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस अटैक में 26 लोगों की जान चली गई. इन जान गंवाने वालों में गुजरात के सूरत शहर के व्यापारी शैलेश भाई कलथिया को भी आतंकियों ने निशाना बनाया. शैलेश अपना जन्मदिन मनाने परिवार के साथ कश्मीर गए थे और उनके बर्थडे से ठीक एक दिन पहले उनकी हत्या कर दी गई. वहीं अब उनके परिवार ने बताया कि उस दिन कैसे क्या कुछ हुआ था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शैलेश कलथिया की पत्नी शीतल ने बताया, “पहलगाम में अचानक फायरिंग होने लगी और सभी डर गए. इसकी थोड़ी ही देर बाद फिर से फायरिंग होने लगी. आतंकवादियों ने भागने और छुपने का भी मौका नहीं दिया वो हमारे सामने आकर खड़े हो गए. आतंकवादियों ने कहा कि हिंदू एक तरफ हो जाओ और मुस्लिम एक तरफ हो जाओ.”</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | परिवार के साथ जन्मदिन मनाने गए शैलेश कलथिया को पहलगाम में आतंकियों ने बनाया निशाना, देखिए उनके पत्नी ने बयां किया वो खौफनाक मंजर<a href=”https://twitter.com/romanaisarkhan?ref_src=twsrc%5Etfw”>@romanaisarkhan</a> | <a href=”https://t.co/smwhXUROiK”>https://t.co/smwhXUROiK</a><br /><br /><a href=”https://twitter.com/hashtag/PahalgamTerrorAttack?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#PahalgamTerrorAttack</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/PahalgamAttack?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#PahalgamAttack</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/JammuKashmir?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#JammuKashmir</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/Surat?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#Surat</a> <a href=”https://t.co/d6Rg5IqFei”>pic.twitter.com/d6Rg5IqFei</a></p>
— ABP News (@ABPNews) <a href=”https://twitter.com/ABPNews/status/1915301755770028492?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 24, 2025</a></blockquote>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’आतंकियों ने हिलने से भी किया था मना'</strong><br />शीतल कथलिया ने आगे बताया, “आतंकवादियों ने कलमा पढ़ने को कहा जो मुसलमान थे उन्हें पता था इसका क्या जवाब देना है और जितने हिंदू थे उन्हें गोली मार दी.” उन्होंने बताया कि आतंकवादी ग्रुप में नहीं आए थे, वह अलग-अलग थे. किसी नहीं पता वह कहां से आए थे और कहां चले गए. आतंकवादियों ने सभी को सिर झुकाने के लिए बोला था. उन्होंने सभी को बोलने और हिलने के लिए मना कर दिया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’हत्या करने के बाद कुछ वहीं रुके दहशतगर्द'</strong><br />उन्होंने बताया, “मेरे पति के पीछे मैं और मेरे बच्चे छुपकर नीच बैठे थे. हमारे सामने आतंकवादी ने मेरे पति के सिने के दाहिने तरफ गोली मार दी. इसके बाद कुछ देर आतंकवादी वहां खड़ा रहा ताकी हम चिल्लाएं नहीं और किसी से मदद न मांग सकें. इसके बाद जब आतंकवादी चले गए तो हमें वहां के दुकानदारों ने कहा कि आप अपने बच्चों को नीचे ले जाकर अपनी जान बचाइए. शीतल ने बताया कि कश्मीरी लोग बुरे नहीं हैं वे बहुत अच्छे हैं, उन्होंने हमारी मदद की.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शैलेश कलथिया के बेटे ने बयां किया मंजर</strong><br />वहीं शैलेश कलथिया के बेटे नक्ष ने भी घटना का आंखोदेखा मंजर बयां किया. नक्ष ने बताया कि हम <a title=”पहलगाम” href=”https://www.abplive.com/topic/pahalgam-terror-attack” data-type=”interlinkingkeywords”>पहलगाम</a> में घूम रहे थे तब ही अचानक कुछ लोग आए और फायरिंग कर दी. नक्ष ने ये भी बताया कि आतंकवादियों के सिर पर कैमरा लगा हुआ था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बेटे नक्ष ने केंद्र सरकार से की बड़ी मांग</strong><br />घटना का मंजर बताते हुए इस छोटे से बच्चे ने केंद्र सरकार से बड़ी मांग कर दी. आतंकवादियों की मौत की मांग करते हुए बच्चे ने कहा कि आतंकवादी आए और फायरिंग करके चले गए और किसी की कुछ पता भी नहीं चला. बच्चे ने बताया कि नीचे सेना थी लेकिन ऊपर भी सुरक्षा ज्यादा होनी चाहिए.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Pahalgam Terror Attack:</strong> कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस अटैक में 26 लोगों की जान चली गई. इन जान गंवाने वालों में गुजरात के सूरत शहर के व्यापारी शैलेश भाई कलथिया को भी आतंकियों ने निशाना बनाया. शैलेश अपना जन्मदिन मनाने परिवार के साथ कश्मीर गए थे और उनके बर्थडे से ठीक एक दिन पहले उनकी हत्या कर दी गई. वहीं अब उनके परिवार ने बताया कि उस दिन कैसे क्या कुछ हुआ था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शैलेश कलथिया की पत्नी शीतल ने बताया, “पहलगाम में अचानक फायरिंग होने लगी और सभी डर गए. इसकी थोड़ी ही देर बाद फिर से फायरिंग होने लगी. आतंकवादियों ने भागने और छुपने का भी मौका नहीं दिया वो हमारे सामने आकर खड़े हो गए. आतंकवादियों ने कहा कि हिंदू एक तरफ हो जाओ और मुस्लिम एक तरफ हो जाओ.”</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | परिवार के साथ जन्मदिन मनाने गए शैलेश कलथिया को पहलगाम में आतंकियों ने बनाया निशाना, देखिए उनके पत्नी ने बयां किया वो खौफनाक मंजर<a href=”https://twitter.com/romanaisarkhan?ref_src=twsrc%5Etfw”>@romanaisarkhan</a> | <a href=”https://t.co/smwhXUROiK”>https://t.co/smwhXUROiK</a><br /><br /><a href=”https://twitter.com/hashtag/PahalgamTerrorAttack?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#PahalgamTerrorAttack</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/PahalgamAttack?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#PahalgamAttack</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/JammuKashmir?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#JammuKashmir</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/Surat?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#Surat</a> <a href=”https://t.co/d6Rg5IqFei”>pic.twitter.com/d6Rg5IqFei</a></p>
— ABP News (@ABPNews) <a href=”https://twitter.com/ABPNews/status/1915301755770028492?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 24, 2025</a></blockquote>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’आतंकियों ने हिलने से भी किया था मना'</strong><br />शीतल कथलिया ने आगे बताया, “आतंकवादियों ने कलमा पढ़ने को कहा जो मुसलमान थे उन्हें पता था इसका क्या जवाब देना है और जितने हिंदू थे उन्हें गोली मार दी.” उन्होंने बताया कि आतंकवादी ग्रुप में नहीं आए थे, वह अलग-अलग थे. किसी नहीं पता वह कहां से आए थे और कहां चले गए. आतंकवादियों ने सभी को सिर झुकाने के लिए बोला था. उन्होंने सभी को बोलने और हिलने के लिए मना कर दिया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’हत्या करने के बाद कुछ वहीं रुके दहशतगर्द'</strong><br />उन्होंने बताया, “मेरे पति के पीछे मैं और मेरे बच्चे छुपकर नीच बैठे थे. हमारे सामने आतंकवादी ने मेरे पति के सिने के दाहिने तरफ गोली मार दी. इसके बाद कुछ देर आतंकवादी वहां खड़ा रहा ताकी हम चिल्लाएं नहीं और किसी से मदद न मांग सकें. इसके बाद जब आतंकवादी चले गए तो हमें वहां के दुकानदारों ने कहा कि आप अपने बच्चों को नीचे ले जाकर अपनी जान बचाइए. शीतल ने बताया कि कश्मीरी लोग बुरे नहीं हैं वे बहुत अच्छे हैं, उन्होंने हमारी मदद की.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शैलेश कलथिया के बेटे ने बयां किया मंजर</strong><br />वहीं शैलेश कलथिया के बेटे नक्ष ने भी घटना का आंखोदेखा मंजर बयां किया. नक्ष ने बताया कि हम <a title=”पहलगाम” href=”https://www.abplive.com/topic/pahalgam-terror-attack” data-type=”interlinkingkeywords”>पहलगाम</a> में घूम रहे थे तब ही अचानक कुछ लोग आए और फायरिंग कर दी. नक्ष ने ये भी बताया कि आतंकवादियों के सिर पर कैमरा लगा हुआ था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बेटे नक्ष ने केंद्र सरकार से की बड़ी मांग</strong><br />घटना का मंजर बताते हुए इस छोटे से बच्चे ने केंद्र सरकार से बड़ी मांग कर दी. आतंकवादियों की मौत की मांग करते हुए बच्चे ने कहा कि आतंकवादी आए और फायरिंग करके चले गए और किसी की कुछ पता भी नहीं चला. बच्चे ने बताया कि नीचे सेना थी लेकिन ऊपर भी सुरक्षा ज्यादा होनी चाहिए.</p> गुजरात ‘आतंकियों को चुन-चुनकर मारे’, खंडवा में लगाए गए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, फूंका पुतला
‘गोली मारने के बाद कुछ देर वहीं रुके थे आतंकी’, पहलगाम में पति को खोने वाली महिला बोलीं, बेटे ने बताया हुलिया
