हरियाणा के सोनीपत के गोहाना में एक शराबी पति द्वारा अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घटना सोनीपत रोड स्थित मलिक RO प्लांट की है, जहां महिला अपने बेटे के साथ काम करती है। पति ने उसको ईंट से काफी चोटें मारी। आसपास के लोगों ने उसे छुड़वाया। इस दौरान उसके पति ने भी कोई जहरीला पदार्थ खाया हुआ था, उसे अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा। पुलिस ने गोहाना सिटी थाना में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। गोहाना के देवीपुरा की रहने वाली ज्योति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पहली शादी वर्ष 2003 में तिलकराज के साथ हुई थी। पति के झगड़ालू स्वभाव और मारपीट के कारण उसने तलाक ले लिया। इस शादी से उसके दो बेटे आनंद और मोहित हैं। आनंद पिता के साथ रहता है, जबकि मोहित उसके (मां) के साथ है। उसने बताया कि करीब 11-12 साल पहले उसने देवीपुरा के अमित से दूसरी शादी की। तीन साल से वह गढ़ी सराय नामदार खां में किराए के मकान में रह रही थी। उसका दूसरा पति अमित भी नशेड़ी और झगड़ालू स्वभाव का है। इस कारण वह 5-6 महीनों से अपने बेटे के साथ किराए का मकान लेकर अलग रह रही है। ज्योति ने बताया कि गत दिवस वह RO प्लांट पर काम कर रही थी, तब वहां मोनिका, यशोदा, कलावती, टून्नो, जयवंती, आरती, सुरेंद्र सिंह और विजय भी मौजूद थे। इसी दौरान उसका पति अमित नशे में धुत होकर वहां पहुंचा। उसने उसका रास्ता रोककर उस पर हमला कर दिया। उसने वहां पड़ी ईंटें उठाकर ज्योति पर वार किए। उसने बताया कि यह हमला कई लोगों की मौजूदगी में हुआ। महिला ने बताया कि उसे आसपास के लोगों ने पति से बचाया। इस दौरान अमित के मुंह से काफी बदबू आ रही थी। लग रहा था कि अमित ने कोई जहरीला पदार्थ खाया हुआ है। जो वहां पर मौजुद व्यक्तियों ने उसके पति अमित को इलाज के लिए BPS खानपुर मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया। ईंट लगने से महिला को भी काफी चोटें लगी थी। पुलिस ने अमित के खिलाफ धारा 115(2), 126(2) BNS में सिटी थाना गोहाना में केस दर्ज किया है। हरियाणा के सोनीपत के गोहाना में एक शराबी पति द्वारा अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घटना सोनीपत रोड स्थित मलिक RO प्लांट की है, जहां महिला अपने बेटे के साथ काम करती है। पति ने उसको ईंट से काफी चोटें मारी। आसपास के लोगों ने उसे छुड़वाया। इस दौरान उसके पति ने भी कोई जहरीला पदार्थ खाया हुआ था, उसे अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा। पुलिस ने गोहाना सिटी थाना में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। गोहाना के देवीपुरा की रहने वाली ज्योति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पहली शादी वर्ष 2003 में तिलकराज के साथ हुई थी। पति के झगड़ालू स्वभाव और मारपीट के कारण उसने तलाक ले लिया। इस शादी से उसके दो बेटे आनंद और मोहित हैं। आनंद पिता के साथ रहता है, जबकि मोहित उसके (मां) के साथ है। उसने बताया कि करीब 11-12 साल पहले उसने देवीपुरा के अमित से दूसरी शादी की। तीन साल से वह गढ़ी सराय नामदार खां में किराए के मकान में रह रही थी। उसका दूसरा पति अमित भी नशेड़ी और झगड़ालू स्वभाव का है। इस कारण वह 5-6 महीनों से अपने बेटे के साथ किराए का मकान लेकर अलग रह रही है। ज्योति ने बताया कि गत दिवस वह RO प्लांट पर काम कर रही थी, तब वहां मोनिका, यशोदा, कलावती, टून्नो, जयवंती, आरती, सुरेंद्र सिंह और विजय भी मौजूद थे। इसी दौरान उसका पति अमित नशे में धुत होकर वहां पहुंचा। उसने उसका रास्ता रोककर उस पर हमला कर दिया। उसने वहां पड़ी ईंटें उठाकर ज्योति पर वार किए। उसने बताया कि यह हमला कई लोगों की मौजूदगी में हुआ। महिला ने बताया कि उसे आसपास के लोगों ने पति से बचाया। इस दौरान अमित के मुंह से काफी बदबू आ रही थी। लग रहा था कि अमित ने कोई जहरीला पदार्थ खाया हुआ है। जो वहां पर मौजुद व्यक्तियों ने उसके पति अमित को इलाज के लिए BPS खानपुर मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया। ईंट लगने से महिला को भी काफी चोटें लगी थी। पुलिस ने अमित के खिलाफ धारा 115(2), 126(2) BNS में सिटी थाना गोहाना में केस दर्ज किया है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
