हरियाणा के सोनीपत के गोहाना में एक शराबी पति द्वारा अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घटना सोनीपत रोड स्थित मलिक RO प्लांट की है, जहां महिला अपने बेटे के साथ काम करती है। पति ने उसको ईंट से काफी चोटें मारी। आसपास के लोगों ने उसे छुड़वाया। इस दौरान उसके पति ने भी कोई जहरीला पदार्थ खाया हुआ था, उसे अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा। पुलिस ने गोहाना सिटी थाना में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। गोहाना के देवीपुरा की रहने वाली ज्योति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पहली शादी वर्ष 2003 में तिलकराज के साथ हुई थी। पति के झगड़ालू स्वभाव और मारपीट के कारण उसने तलाक ले लिया। इस शादी से उसके दो बेटे आनंद और मोहित हैं। आनंद पिता के साथ रहता है, जबकि मोहित उसके (मां) के साथ है। उसने बताया कि करीब 11-12 साल पहले उसने देवीपुरा के अमित से दूसरी शादी की। तीन साल से वह गढ़ी सराय नामदार खां में किराए के मकान में रह रही थी। उसका दूसरा पति अमित भी नशेड़ी और झगड़ालू स्वभाव का है। इस कारण वह 5-6 महीनों से अपने बेटे के साथ किराए का मकान लेकर अलग रह रही है। ज्योति ने बताया कि गत दिवस वह RO प्लांट पर काम कर रही थी, तब वहां मोनिका, यशोदा, कलावती, टून्नो, जयवंती, आरती, सुरेंद्र सिंह और विजय भी मौजूद थे। इसी दौरान उसका पति अमित नशे में धुत होकर वहां पहुंचा। उसने उसका रास्ता रोककर उस पर हमला कर दिया। उसने वहां पड़ी ईंटें उठाकर ज्योति पर वार किए। उसने बताया कि यह हमला कई लोगों की मौजूदगी में हुआ। महिला ने बताया कि उसे आसपास के लोगों ने पति से बचाया। इस दौरान अमित के मुंह से काफी बदबू आ रही थी। लग रहा था कि अमित ने कोई जहरीला पदार्थ खाया हुआ है। जो वहां पर मौजुद व्यक्तियों ने उसके पति अमित को इलाज के लिए BPS खानपुर मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया। ईंट लगने से महिला को भी काफी चोटें लगी थी। पुलिस ने अमित के खिलाफ धारा 115(2), 126(2) BNS में सिटी थाना गोहाना में केस दर्ज किया है। हरियाणा के सोनीपत के गोहाना में एक शराबी पति द्वारा अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घटना सोनीपत रोड स्थित मलिक RO प्लांट की है, जहां महिला अपने बेटे के साथ काम करती है। पति ने उसको ईंट से काफी चोटें मारी। आसपास के लोगों ने उसे छुड़वाया। इस दौरान उसके पति ने भी कोई जहरीला पदार्थ खाया हुआ था, उसे अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा। पुलिस ने गोहाना सिटी थाना में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। गोहाना के देवीपुरा की रहने वाली ज्योति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पहली शादी वर्ष 2003 में तिलकराज के साथ हुई थी। पति के झगड़ालू स्वभाव और मारपीट के कारण उसने तलाक ले लिया। इस शादी से उसके दो बेटे आनंद और मोहित हैं। आनंद पिता के साथ रहता है, जबकि मोहित उसके (मां) के साथ है। उसने बताया कि करीब 11-12 साल पहले उसने देवीपुरा के अमित से दूसरी शादी की। तीन साल से वह गढ़ी सराय नामदार खां में किराए के मकान में रह रही थी। उसका दूसरा पति अमित भी नशेड़ी और झगड़ालू स्वभाव का है। इस कारण वह 5-6 महीनों से अपने बेटे के साथ किराए का मकान लेकर अलग रह रही है। ज्योति ने बताया कि गत दिवस वह RO प्लांट पर काम कर रही थी, तब वहां मोनिका, यशोदा, कलावती, टून्नो, जयवंती, आरती, सुरेंद्र सिंह और विजय भी मौजूद थे। इसी दौरान उसका पति अमित नशे में धुत होकर वहां पहुंचा। उसने उसका रास्ता रोककर उस पर हमला कर दिया। उसने वहां पड़ी ईंटें उठाकर ज्योति पर वार किए। उसने बताया कि यह हमला कई लोगों की मौजूदगी में हुआ। महिला ने बताया कि उसे आसपास के लोगों ने पति से बचाया। इस दौरान अमित के मुंह से काफी बदबू आ रही थी। लग रहा था कि अमित ने कोई जहरीला पदार्थ खाया हुआ है। जो वहां पर मौजुद व्यक्तियों ने उसके पति अमित को इलाज के लिए BPS खानपुर मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया। ईंट लगने से महिला को भी काफी चोटें लगी थी। पुलिस ने अमित के खिलाफ धारा 115(2), 126(2) BNS में सिटी थाना गोहाना में केस दर्ज किया है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
डेरा ब्यास ने ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि दी:तेजाखेड़ा पहुंचे हरियाणा-पंजाब और राजस्थान के सांसद-विधायक, कल से निकलेगी अस्थि कलश यात्रा
डेरा ब्यास ने ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि दी:तेजाखेड़ा पहुंचे हरियाणा-पंजाब और राजस्थान के सांसद-विधायक, कल से निकलेगी अस्थि कलश यात्रा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का 20 दिसंबर को गुरुग्राम में 89 साल की उम्र में निधन हो गया था। आज तेजाखेड़ा फार्म हाउस पर डेरा ब्यास मुखी संत गुरिंदर सिंह महाराज पहुंचे। उन्होंने दिवंगत ओपी चौटाला को पुष्प अर्पित कर श्रंद्धाजलि दी और अभय चौटाला सहित पूरे परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी। कल से प्रदेशभर में उनकी अस्थि कलश यात्रा निकाली जाएगी। आज विधायक सावित्री जिंदल, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, राज्यमंत्री राजेश नागर, राजस्थान के चुरू लोकसभा के सांसद राहुल कस्वां, सेशन जज फकरूद्दीन, पंजाब के सरदुलगढ़ के विधायक गुरप्रीत सिंह बनावली, पुलिस कमिश्नर ओपी नरवाल, मेघायल के पूर्व डीजीपी डॉ. एलआर बिश्नोई, हरियाणवी कलाकार सुरेंद्र रोमियो, एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व हिंदू तख्त व ब्राह्मण महापंचायत प्रमुख वीरेश शांडिल्य, कौंसिल ऑफ लॉयर के चेयरमैन एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य, विधायक रामकुमार कश्यप और विधायक मंजू चौधरी ने तेजाखेड़ा निवास पर पहुंचकर ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि अर्पित की। चौटाला के निधन पर शोक जताने पहुंचे गणमान्य लोगों के PHOTOS… डेरा ब्यास संत गुरिंदर सिंह महाराज ने अभय चौटाला से मुलाकात की… हिसार की विधायक सावित्री जिंदल ने सांत्वना दी… चुरू के सांसद राहुल कस्वां भी तेजाखेड़ा फार्म हाउस पहुंचे… पुलिस कमिश्नर ओपी नरवाल ने अभय चौटाला से मुलाकात कर सांत्वना दी… कल से प्रदेशभर में निकाली जाएगी अस्थि कलश यात्रा पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन के उपरांत उनकी अस्थियों की कलश यात्रा निकाली जाएगी। कल 27 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर तक प्रदेश के विभिन्न जिलों से होकर यह यात्रा गुजरेगी। 27 दिसंबर को सुबह 10 बजे फतेहाबाद और 11 बजे हिसार यात्रा पहुंचेगी, जिसके प्रभारी उमेद लोहान रहेंगे। इसके पश्चात 12.30 बजे भिवानी, डेढ़ बजे दादरी, ढाई बजे महेंद्रगढ़, नारनौल यात्रा पहुंचेगी, जहां जसबीर ढिल्लो और विजय पंचगामा को प्रभारी बनाया गया है। शाम साढ़े 4 बजे यात्रा रेवाड़ी पहुंचेगी। जहां पूर्व विधायक रणबीर मंदोला की अगुआई में यात्रा पहुंचेगी। रात्रि विश्राम गुरुग्राम में होगा। 28 दिसंबर को सुबह 9 बजे गुरुग्राम में डॉ. राजपाल, साढ़े 10 बजे फरीदाबाद और साढ़े 11 बजे पलवल में देवेंद्र चौहान यात्रा की अगुआई करेंगे। 12.30 बजे यात्रा मेवात पहुंचेगी जहां रणबीर मंदोला और सुबान खान अगुआई करेंगे। ढाई बजे यात्रा झज्जर पहुंचेगी जहां कपूर राठी व जितेंद्र राठी अगुआई करेंगे।
हजपा सुप्रीमों की पांच साल में घटी 5 गुना आय:बलराज कुंडू से पत्नी अमीर, खरीदी 36 लाख की गाड़ी, 2 करोड़ का लोन
हजपा सुप्रीमों की पांच साल में घटी 5 गुना आय:बलराज कुंडू से पत्नी अमीर, खरीदी 36 लाख की गाड़ी, 2 करोड़ का लोन हरियाणा जनसेवक पार्टी (हजपा) के सुप्रीमो एवं महम से विधायक बलराज कुंडू की पिछले 5 साल में आय करीब 5 गुना तक घट गई है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में जहां बलराज कुंडू की वार्षिक आय 6 करोड़ 77 लाख 51 हजार 300 रुपए थे, वह घटकर वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1 करोड़ 36 लाख 99 हजार 390 रह गई है। संपत्ति के मामले में बलराज कुंडू से उनकी पत्नी परमजीत कुंडू अधिक अमीर हैं। वहीं बलराज कुंडू ने 36 लाख 61 हजार 534 रुपए में टोयोटा की गाड़ी खरीदी है। जिसमें वे चलते हैं। उनके पास कैश इन हेंड 3 लाख 60 हजार 764 रुपए, उनकी पत्नी परमजीत कुंडू के पास 78 हजार 754 रुपए व उनकी बेटी खुशबू कुंडू के पास 2 लाख 40 रुपए हजार हैं। बलराज कुंडू के खिलाफ 2 केस
महम से विधायक बलराज कुंड के खिलाफ दो केस भी दर्ज हैं। एक केस 17 जनवरी 2020 को रोहतक के सिविल लाइन थाने में धोखाधड़ी का दर्ज हुआ था। वहीं दूसरा केस 10 अक्टूबर 2020 को गुरुग्राम के सेक्टर 50 थाने में धोखाधड़ी व जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य धाराओं दर्ज हैं। बलराज कुंडू की पिछले पांच सालों की वार्षिक आय
वित्तीय वर्ष आय
2019-20 67751300
2020-21 26346700
2021-22 11748360
2022-23 13270240
2023-24 13699390 बलराज कुंडू की पत्नी परमजीत कुंडू की वार्षिक आय
वित्तीय वर्ष आय
2019-20 4387170
2020-21 4386090
2021-22 3539250
2022-23 2145430
2023-24 2920640 चल संपत्ति
बलराज कुंडू की चल संपत्ति : 36985368
पत्नी परमजीत कुंडू की चल संपत्ति : 58450798
बेटी खुशबू कुंडू की चल संपत्ति : 1049704 अचल संपत्ति
बलराज कुंडू की अचल संपत्ति : 112944980
पत्नी परमजीत कुंडू की अचल संपत्ति : 449372771
बेटी खुशबू कुंडू की अचल संपत्ति : 36800003 लोन
बलराज कुंडू का कुल लोन : 20911114
परमजीत कुंडू का कुल लोन : 144079928
बेटी खुशबू कुंडू का कुल लोन : 6000000 जमीन
बलराज कुंडू के पास व्यवसायिक भवन : 25258 वर्गगज
निर्मित क्षेत्र : 25258 वर्गगज
बलराज कुंडू के पास आवासीय भवन : 11280 वर्ग गज
निर्मित क्षेत्र : 22916 वर्गगज
परमजीत कुंडू के पास जमीन : 33329 वर्ग गज
परमजीत कुंडू के पास खेती योग्य जमीन : 38.26 एकड़
परमजीत कुंडू के पास आवासीय भवन : 18725
निर्मित क्षेत्र : 22321 वर्गगज
खुशबू कुंडू के पास जमीन : 3024 वर्गगज गहने
बलराज कुंडू : 935 ग्राम
परमजीत कुंडू : 1500 ग्राम
खुशबू कुंडू : 135 ग्राम
रेवाड़ी में कांग्रेस विधायक का विरोध-हंगामा,VIDEO:हिंदू महापंचायत में गए थे चिरंजीव राव; पिता कै. अजय के ‘गुंडातत्व’ के बयान पर भड़के
रेवाड़ी में कांग्रेस विधायक का विरोध-हंगामा,VIDEO:हिंदू महापंचायत में गए थे चिरंजीव राव; पिता कै. अजय के ‘गुंडातत्व’ के बयान पर भड़के हरियाणा के रेवाड़ी में शनिवार को हुई हिंदू संगठनों की महापंचायत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग रेवाड़ी से कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव का विरोध कर रहे हैं। वे बोलने के लिए उठे तो लोगों ने शोर मचा दिया। हालांकि मंच संभाल रहे लोगों ने कुछ देर हालात को सामान्य कर लिया। महापंचायत सोनू सरपंच को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग पर बुलाई गई थी। जानकारी अनुसार 15 जून को मेवात जिले में रेवाड़ी के गांव फिदेडी के रहने वाले गौ रक्षा दल के सदस्य सोनू सरपंच को गो तस्करों के साथ एक मुठभेड़ में गोली लग गई थी। डेढ़ महीने बाद सोनू की इलाज के दौरान मौत हो गई। सोनू को न्याय दिलाने के लिए गौ रक्षक दल के बैनर तले रेवाड़ी की नई अनाज मंडी में शनिवार को एक महापंचायत हुई। इसमें राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली से हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं के साथ साधु संत, स्थानीय ग्रामीण व विभिन्न दलों के नेता पहुंचे। इस महापंचायत मे पूर्व बिजली मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के पुत्र व रेवाड़ी से कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव भी पहुंचे थे। जब चिरंजीव राव ने महापंचायत में अपनी बातें रखी तो हिंदू संगठनों के लोगों ने चिरंजीव राव का खुलकर विरोध किया। इस विरोध का कारण यह रहा कि नूंह हिंसा के बाद हिंदू संगठन के लोगों को उनके पिता पूर्व मंत्री कप्तान अजय सिंह यादव ने गुंडा कहा था। इसी विरोध को लेकर आज हिंदू संगठनों के लोगों ने कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव राव का विरोध किया। बता दें कि हिंसा के एक साल बाद अब कांग्रेस विधायक हिंदू संगठनों के लोगों के बीच में पहुंचे थे। लोगों ने कहा कि चिरंजीव राव के पिता कैप्टन अजय सिंह यादव हमें गुंडा कहते हैं और ये हमारी सभा में आ रहे हैं। एक युवक के इतना कहते ही हिंदू संगठनों से जुड़े अन्य सैकड़ों युवकों ने हंगामा शुरू कर दिया। महापंचायत में कांग्रेस विधायक की हूटिंग इतनी बढ़ गई कि हिंदू संगठन के पदाधिकारियों को युवाओं को समझाने के लिए खड़ा होना पड़ा और वे मुश्किल से युवाओं को शांत कर सके। इस दौरान करीब 15 से 20 मिनट तक हंगामा होता रहा। इसके कुछ देर बाद ही विधायक चिरंजीव राव महापंचायत से निकल गए।