ग्राम प्रधान असलम खान की हो रही चर्चा, पंचायत सचिवालय हाईटेक बनाकर किया ये खास काम

ग्राम प्रधान असलम खान की हो रही चर्चा, पंचायत सचिवालय हाईटेक बनाकर किया ये खास काम

<p style=”text-align: justify;”><strong>Azamgarh News:</strong> आज़मगढ़ जिले के मिर्जापुर ब्लाक के बीनापारा ग्राम पंचायत में पंचायत सचिवालय हाईटेक होने के साथ ही सभी आधुनिक सुविधाओ से लैस है. जिले के मिर्जापुर ब्लाक का बीनापारा ग्राम पंचायत जिले 1858 ग्राम पंचायतों में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है. इसकी चर्चा अब पूरे ल प्रदेश में हो रहा है. आधुनिक सुविधाओं से लैस पंचायत सचिवालय जनपद के अन्य ग्राम पंचायतों को आइना भी दिखा रहा. करीब 3000 की आबादी का गांव बीनापारा में कुल 28 सोलर लाइट भी लगी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सरकार ने जब ग्राम पंचायत घरों को ग्राम सचिवालय में बदलने की योजना शुरू की उसके बाद बिनापारा ग्राम पंचायत को 21 लाख 78 हज़ार रुपये का बजट आवंटित हुआ. जिसमें से करीब 19 लाख रुपये अब तक खर्च कल ग्राम प्रधान ने एक आधुनिक ग्राम सचिवालय की स्थापना की है. ग्राम सचिवालय में सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं साथ-साथ अलग-अलग कक्ष भी बनाए गए ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल, ग्राम रोजगार सेवक एक ही छत के नीचे बैठकर काम कर रहे है. ग्राम सचिवालय &nbsp;में जन सुविधा केंद्र भी है, जंहा आनलाइन आवेदन तथा सूचनाओं की फीडिग होती है. जिसकी वजह से ग्रामीणों को तहसील और ब्लॉक के चक्कर नहीं लगाने पड़ते, &nbsp;ग्राम वासियों को ब्लाक औऱ तहसील से छुटकारा मिला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>
<figure class=”image”><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/08/7ebde8c3e8b9705221cffa2697afc0301736311148259898_original.jpg” alt=”अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ग्राम पंचायत सचिवालय” />
<figcaption>अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ग्राम पंचायत सचिवालय</figcaption>
</figure>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन सुविधाओं से लैस है ग्राम सचिवालय</strong><br />ग्राम सचिवालय पर ही लेखपाल, रोजगार सेवक, ग्राम पंचायत अधिकारी और प्रधान एक ही स्थान पर मिलते है. इसके साथ ही हाट बाजार भी है जहाँ रोजमर्रा के सामान मिलते है. अन्नपूर्णा भवन, रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम, आन लाइन पढ़ने के लिए आधुनिक लाइब्रेरी, सामुदायिक मिलन केंद्र भी है. इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत में माडल स्कूल,सामुदायिक शौचालय,आंगनबाड़ी भवन, खेल का मैदान, सीसीरोड व इंटरलाकिग, व्यक्तिगत शौचालय, जलनिकासी के लिए नाली, सबसे बड़ी बात की शहरों की तर्ज़ पर गांव में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन भी किया जाता है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीनापारा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान असलम खान का कहना है कि वे एक स्क्रेप कारोबारी थे,लेकिन गांव से उनका बड़ा लगाव रहा है दिलचस्प बात यह है कि असलम खान केवल आठवीं तक पढ़े है लेकिन अपने सचिवालय में बच्चों के लिए हाईटेक लाइब्रेरी भी बनवाई है. ग्राम सचिवालय में बिजली की आपूर्ति सौर ऊर्जा के जरिए की जाती है साथ-साथ गांव की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए इसमें पुलिस बीट का कक्ष मौजूद है. ग्राम प्रधान असलम खान कहते है कि अभी भी विकास पूरा नही हुआ है. उनका सपना है कि सचिवालय में जिम और एक मिनी स्टेडियम बनाने का है, जिसके लिए वे प्रयासरत है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुख्य विकास अधिकारी ने सराहा</strong><br />ग्राम पंचायत बीनापारा में किए गए विकास कार्यों की मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना ने भी सराहना की है. उनका है कि कोशिश होगी कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों में इस तरह की व्यवस्था की जाए. अन्य ग्राम प्रधानों को भी अपनी ग्राम पंचायत में इस तरीके के आधुनिक ग्राम सचिवालय को स्थापित करने की प्रेरणा ग्राम पंचायत बीनापारा से लेनी चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/moradabad-police-arrest-retired-itbp-inspector-blackmailing-businessman-by-honeytrap-ann-2858447″><strong>व्यापारी को हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल कर रहा था रिटायर फौजी, पुलिस ने किया गिरफ्तार</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Azamgarh News:</strong> आज़मगढ़ जिले के मिर्जापुर ब्लाक के बीनापारा ग्राम पंचायत में पंचायत सचिवालय हाईटेक होने के साथ ही सभी आधुनिक सुविधाओ से लैस है. जिले के मिर्जापुर ब्लाक का बीनापारा ग्राम पंचायत जिले 1858 ग्राम पंचायतों में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है. इसकी चर्चा अब पूरे ल प्रदेश में हो रहा है. आधुनिक सुविधाओं से लैस पंचायत सचिवालय जनपद के अन्य ग्राम पंचायतों को आइना भी दिखा रहा. करीब 3000 की आबादी का गांव बीनापारा में कुल 28 सोलर लाइट भी लगी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सरकार ने जब ग्राम पंचायत घरों को ग्राम सचिवालय में बदलने की योजना शुरू की उसके बाद बिनापारा ग्राम पंचायत को 21 लाख 78 हज़ार रुपये का बजट आवंटित हुआ. जिसमें से करीब 19 लाख रुपये अब तक खर्च कल ग्राम प्रधान ने एक आधुनिक ग्राम सचिवालय की स्थापना की है. ग्राम सचिवालय में सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं साथ-साथ अलग-अलग कक्ष भी बनाए गए ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल, ग्राम रोजगार सेवक एक ही छत के नीचे बैठकर काम कर रहे है. ग्राम सचिवालय &nbsp;में जन सुविधा केंद्र भी है, जंहा आनलाइन आवेदन तथा सूचनाओं की फीडिग होती है. जिसकी वजह से ग्रामीणों को तहसील और ब्लॉक के चक्कर नहीं लगाने पड़ते, &nbsp;ग्राम वासियों को ब्लाक औऱ तहसील से छुटकारा मिला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>
<figure class=”image”><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/08/7ebde8c3e8b9705221cffa2697afc0301736311148259898_original.jpg” alt=”अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ग्राम पंचायत सचिवालय” />
<figcaption>अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ग्राम पंचायत सचिवालय</figcaption>
</figure>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन सुविधाओं से लैस है ग्राम सचिवालय</strong><br />ग्राम सचिवालय पर ही लेखपाल, रोजगार सेवक, ग्राम पंचायत अधिकारी और प्रधान एक ही स्थान पर मिलते है. इसके साथ ही हाट बाजार भी है जहाँ रोजमर्रा के सामान मिलते है. अन्नपूर्णा भवन, रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम, आन लाइन पढ़ने के लिए आधुनिक लाइब्रेरी, सामुदायिक मिलन केंद्र भी है. इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत में माडल स्कूल,सामुदायिक शौचालय,आंगनबाड़ी भवन, खेल का मैदान, सीसीरोड व इंटरलाकिग, व्यक्तिगत शौचालय, जलनिकासी के लिए नाली, सबसे बड़ी बात की शहरों की तर्ज़ पर गांव में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन भी किया जाता है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीनापारा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान असलम खान का कहना है कि वे एक स्क्रेप कारोबारी थे,लेकिन गांव से उनका बड़ा लगाव रहा है दिलचस्प बात यह है कि असलम खान केवल आठवीं तक पढ़े है लेकिन अपने सचिवालय में बच्चों के लिए हाईटेक लाइब्रेरी भी बनवाई है. ग्राम सचिवालय में बिजली की आपूर्ति सौर ऊर्जा के जरिए की जाती है साथ-साथ गांव की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए इसमें पुलिस बीट का कक्ष मौजूद है. ग्राम प्रधान असलम खान कहते है कि अभी भी विकास पूरा नही हुआ है. उनका सपना है कि सचिवालय में जिम और एक मिनी स्टेडियम बनाने का है, जिसके लिए वे प्रयासरत है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुख्य विकास अधिकारी ने सराहा</strong><br />ग्राम पंचायत बीनापारा में किए गए विकास कार्यों की मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना ने भी सराहना की है. उनका है कि कोशिश होगी कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों में इस तरह की व्यवस्था की जाए. अन्य ग्राम प्रधानों को भी अपनी ग्राम पंचायत में इस तरीके के आधुनिक ग्राम सचिवालय को स्थापित करने की प्रेरणा ग्राम पंचायत बीनापारा से लेनी चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/moradabad-police-arrest-retired-itbp-inspector-blackmailing-businessman-by-honeytrap-ann-2858447″><strong>व्यापारी को हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल कर रहा था रिटायर फौजी, पुलिस ने किया गिरफ्तार</strong></a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड यूपी में देर रात चली तबादला एक्सप्रेस, 14 IPS को मिली नई तैनाती, 17 अफसरों का ट्रांसफर