फरीदकोट में पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़:बंबीहा गैंग के दो गुर्गे घायल, सरकारी वाहन पर किए 3 फायर; 2 पिस्टल व फॉर्च्यूनर बरामद

फरीदकोट में पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़:बंबीहा गैंग के दो गुर्गे घायल, सरकारी वाहन पर किए 3 फायर; 2 पिस्टल व फॉर्च्यूनर बरामद

फरीदकोट में मंगलवार की आधी रात को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें बंबीहा गैंग के दो गुर्गे गिरफ्तार हो गए। क्रॉस फायरिंग में दोनों घायल हो गए। उनके पास से 2 पिस्टल, 6 कारतूस और एक फॉर्च्यूनर गाड़ी बरामद की है। आरोपियों की पहचान फरीदकोट के गांव बहबल कलां के हरमनदीप सिंह उर्फ रूसा और गांव रोमाणा अलबेल सिंह निवासी सुखजीत सिंह उर्फ सुख रोमाणा के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक यह बंबीहा गैंग के नामी गैंगस्टर सिम्मा बहबल के गुर्गे है और इलाके के लोगों को डरा धमका कर रंगदारी वसूलने का कार्य करते रहे है। सरकारी गाड़ी पर किए 3 फायर एसएसपी डॉक्टर प्रज्ञा जैन ने बताया कि सीआईए स्टाफ जैतो को सूचना मिली थी कि वांटेड गैंगस्टर सिम्मा बहबल से जुड़े कुछ बदमाश इलाके में अपनी गतिविधियां चला रहे हैं। इन आरोपियों की फरीदकोट कोटकपूरा इलाके में मूवमेंट देखी गई थी। इस सूचना के आधार पर सीआईए स्टाफ जैतो और थाना पुलिस पार्टी ने बीड़ सिखां वाला के पास नाकाबंदी की। इसी दौरान फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार दो आरोपियों को रोकना चाहा, लेकिन आरोपियों ने पुलिस की सरकारी गाड़ी पर 3 फायर कर दिए और क्रॉस फायरिंग में पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा। दोनों के पांव में गोली लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है। गैंगस्टर सिम्मा बहबल पुलिस का वांटेड- एसएसपी एसएसपी डॉ प्रज्ञा जैन ने बताया कि गैंगस्टर सिम्मा बहबल भी पुलिस का वांटेड है, जिसके खिलाफ कुल 26 केस दर्ज हैं। यह दोनों आरोपी भी पिछले साल सितंबर माह के दौरान थाना बाजाखाना में दर्ज संगठित अपराध के केस में वांटेड थे और इनमें से एक आरोपी सुखजीत सुख पर हिमाचल प्रदेश में भी एक केस दर्ज है। फरीदकोट में मंगलवार की आधी रात को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें बंबीहा गैंग के दो गुर्गे गिरफ्तार हो गए। क्रॉस फायरिंग में दोनों घायल हो गए। उनके पास से 2 पिस्टल, 6 कारतूस और एक फॉर्च्यूनर गाड़ी बरामद की है। आरोपियों की पहचान फरीदकोट के गांव बहबल कलां के हरमनदीप सिंह उर्फ रूसा और गांव रोमाणा अलबेल सिंह निवासी सुखजीत सिंह उर्फ सुख रोमाणा के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक यह बंबीहा गैंग के नामी गैंगस्टर सिम्मा बहबल के गुर्गे है और इलाके के लोगों को डरा धमका कर रंगदारी वसूलने का कार्य करते रहे है। सरकारी गाड़ी पर किए 3 फायर एसएसपी डॉक्टर प्रज्ञा जैन ने बताया कि सीआईए स्टाफ जैतो को सूचना मिली थी कि वांटेड गैंगस्टर सिम्मा बहबल से जुड़े कुछ बदमाश इलाके में अपनी गतिविधियां चला रहे हैं। इन आरोपियों की फरीदकोट कोटकपूरा इलाके में मूवमेंट देखी गई थी। इस सूचना के आधार पर सीआईए स्टाफ जैतो और थाना पुलिस पार्टी ने बीड़ सिखां वाला के पास नाकाबंदी की। इसी दौरान फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार दो आरोपियों को रोकना चाहा, लेकिन आरोपियों ने पुलिस की सरकारी गाड़ी पर 3 फायर कर दिए और क्रॉस फायरिंग में पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा। दोनों के पांव में गोली लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है। गैंगस्टर सिम्मा बहबल पुलिस का वांटेड- एसएसपी एसएसपी डॉ प्रज्ञा जैन ने बताया कि गैंगस्टर सिम्मा बहबल भी पुलिस का वांटेड है, जिसके खिलाफ कुल 26 केस दर्ज हैं। यह दोनों आरोपी भी पिछले साल सितंबर माह के दौरान थाना बाजाखाना में दर्ज संगठित अपराध के केस में वांटेड थे और इनमें से एक आरोपी सुखजीत सुख पर हिमाचल प्रदेश में भी एक केस दर्ज है।   पंजाब | दैनिक भास्कर