ग्वालियर में तानसेन संगीत समारोह के शताब्दी वर्ष का शुभारंभ, CM की मौजदूगी में बना रिकॉर्ड ग्वालियर में तानसेन संगीत समारोह के शताब्दी वर्ष का शुभारंभ, CM की मौजदूगी में बना रिकॉर्ड राजस्थान सियासी हमलों के बीच दिल्ली पुलिस ने चलाया ‘ऑपरेशन प्रहार’, नौ दिनों में 249 लोगों की गिरफ्तारी
Related Posts
कश्मीरी युवती समेत छह लोगों ने लूटी थी थार:मोहाली पुलिस ने केस सुलझाया, लड़की दोस्ती कर ले जाती थी सुनसान जगह पर
कश्मीरी युवती समेत छह लोगों ने लूटी थी थार:मोहाली पुलिस ने केस सुलझाया, लड़की दोस्ती कर ले जाती थी सुनसान जगह पर मोहाली में कारोबारी से मारपीट कर थार कार और कीमती सामान लूटने के मामले को मोहाली पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। मामले में पुलिस ने एक युवती समेत छह लोगों को दबोचा है। युवती की पहचान कश्मीर के बारामूला निवासी शामिया खान उर्फ खुशी के रूप में हुई है। वह काफी समय से मोहाली में रह रही थी। इसके अलावा अन्य आरोपियों में अर्शदीप सिंह बठिंडा, जसपाल सिंह निवासी बठिंडा, गुरप्रीत सिंह निवासी बठिंडा, विक्रम सिंह मोहाली व अंगदजोत सिंह निवासी सेक्टर-35 चंडीगढ़ के रूप में हुई है। डीआईजी रोपड़ रेंज नीलामबरी विजय जगादले ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि एक और गिरोह पकड़ा है। जिसमें भी एक महिला समेत छह लोग शामिल थे। उक्त गिरोह भी इसी तरह वारदातों को अंजाम देता था। युवती के जरिए बनाते थे शिकार पुलिस के मुताबिक आरोपी युवती के जरिए लोगों को अपना शिकार बनाते थे। युवती पहले बड़े लोगों से दोस्ती करती थी। फिर सुनसान जगह ले जाती थी। जहां पर गिरोह के अन्य सदस्य पहले एक्टिव होते थे और व्यक्ति को रोककर उनसे कीमती सामान और वाहन छीन लेते थे। आरोपियों की निशानदेही पर एक स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद की गई है। यह कार भी उन्होंने लूटी हुई थी। आरोपी अर्शदीप पर आठ केस दर्ज हैं, जबकि अन्य आरोपियों के बारे में पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है। इस तरह हुई यह घटना यह घटना रविवार सुबह 3:15 बजे की बताई जा रही है। घटना मोहाली के सोहाना के सेक्टर 77 के पास हुई। कारोबारी अपनी थार कार में जा रहा था। तभी एक कार में चार-पांच लोग आए। उन्होंने तेजी से अपनी कार कारोबारी की थार के सामने खड़ी कर दी। इसके बाद उन्होंने बेसबॉल बैट और डंडों से उसकी पिटाई की। उन्होंने कार के शीशे भी तोड़ दिए। इस दौरान उन्होंने कार में सवार लड़की को नीचे उतार दिया। इसके बाद आरोपी वहां से चले गए। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। गाड़ी लूटने के मामले पहले भी होते रहे हैं मोहाली के सोहाना थाने के एरिया में कार लूटने के मामले नए नहीं है। पहले भी इस एरिया में यह वारदातें हो रही है। अभी कुछ दिन ही चंडीगढ़ के युवक से सवारी बनकर कार लूटी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने उक्त केस को सुलझाया था। इससे पहले एयरपोर्ट पर गत दो साल में कई केस दर्ज हुए हैं।
रोहतक में 1000 रुपए को लेकर फायरिंग:कार-बाइक पर सवार होकर आए हमलावरों, घरों पर पथराव भी किया, 1 घायल
रोहतक में 1000 रुपए को लेकर फायरिंग:कार-बाइक पर सवार होकर आए हमलावरों, घरों पर पथराव भी किया, 1 घायल रोहतक के महम कस्बे के वार्ड नंबर 7 में किसी बात को लेकर अज्ञात युवकों ने गोलियां चलाईं और पथराव किया। हमलावरों ने हवा में कई गोलियां चलाईं। इनमें से एक गोली एक युवक को लगी, जिसका पीजीआई में इलाज चल रहा है। फायरिंग की सूचना पुलिस को दी गई, एसएचओ सतपाल और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। जानकारी के मुताबिक, कस्बे के वार्ड 7 में एक निजी स्कूल के पास गली में दो युवक खड़े थे। दीपक के पास उसी मोहल्ले के एक युवक का फोन आया और उसने 1000 रुपये देने को कहा। उसने कहा कि वह एक-दो दिन में दे देगा। कुछ देर बाद एक अन्य लड़के ने फोन करके उसे तुरंत पैसे देने की धमकी दी। 5 से 6 बाइक पर आए थे हमलावर कुछ देर बाद अचानक 3 से 4 कारों और 5 से 6 बाइक पर लोग आए और फायरिंग शुरू कर दी। बड़ी संख्या में लोगों को देखकर दोनों उसके दोस्त सन्नी के घर में घुस गए। घर में घुसने के बाद उन्होंने गली से उन पर ईंटें फेंकी। गोली और ईंटों की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग बाहर आए तो हमलावर भाग गए। दीपक ने बताया कि उसका घर भैणी चंद्रपाल रोड पर है। उसने बताया कि वह अपने दोस्त सन्नी के साथ यहां आया था। दोनों चिकन शॉप पर काम करते हैं। FIR दर्ज होने तक गोली लगने की पुष्टि नहीं वे जान बचाने के लिए एक घर में घुस गए थे। पुलिस ने दीपक से पूछताछ के बाद जांच शुरू कर दी है। दीपक और उसके दोस्त सन्नी ने दो-तीन लोगों की पहचान की है। पुलिस ने तलाश तेज कर दी है। पुलिस ने मौके से एक-दो गोली के खोखे भी बरामद किए हैं। अंधेरे के कारण जांच में जरूर बाधा आई। एफआईआर दर्ज होने तक गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई थी। अज्ञात सूत्रों से पता चला है कि इस घटना के दौरान एक युवक को गोली लगी थी।
मंडी में पूर्व सीएम ने बांटे प्रमाण पत्र:जन शिक्षण संस्थान का दीक्षांत समारोह, बोले-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्किल इंडिया की शुरुआत
मंडी में पूर्व सीएम ने बांटे प्रमाण पत्र:जन शिक्षण संस्थान का दीक्षांत समारोह, बोले-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्किल इंडिया की शुरुआत कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के अधीन चल रहे जन शिक्षण संस्थान मंडी के कौशल दीक्षांत समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और प्रमाण पत्र वितरित किये। सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में में आयोजित दीक्षांत समारोह में प्रशिक्षुओं को संबोधित किया करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्किल इंडिया की शुरुआत करके युवाओं के लिए स्वरोजगार व रोजगार की राह आसान की है। आज करोड़ों लोग स्वरोजगार से आत्मनिर्भर हुए है। उन्होंने कहा कि, पूर्व की भाजपा सरकार ने भी कई योजनाएं ऐसी चलाई जिससे लोगों को स्वरोजगार चलाने के लिए मदद मिली। जन शिक्षण संस्थान की शुरुथात 1967 में हुई थी और इसे श्रमिक विद्या पीठ के नाम से जाना जाता था। वर्ष 2000 में इसे जन शिक्षण संस्थान के नाम से शुरू किया गया और पूरे देश में इसे चलाया जा रहा है। हिमाचल में इसे शिक्षा समिति चला रही है जिसके अंतर्गत मंडी और शिमला में दो जन शिक्षण संस्थान चल रहे हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में स्वरोजगार की भावना बढ़ाना है और शिक्षा से बंचित लोगों को आजीविका कमाने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करना है। अब तक संस्थान ने 1800 लाभार्थियों के लक्ष्य में से 1671 को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण दिलाया है। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना उद्देश्य : जयराम इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन लोगों को सशक्त बनाना है जो औपचारिक शिक्षा से छूट गए हैं या जिनके पास कौशल की कमी है। ये प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थी अब रोजगार प्राप्त करने के साथ साथ स्वरोजगार भी शुरू कर सकते हैं जिससे इनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और समाज में आत्मनिर्भर हो जाएंगे। हिमाचल शिक्षा समिति के प्रांत अध्यक्ष एवं मंडी और शिमला के अध्यक्ष मोहन सिंह केष्टा ने कहा कि जयराम ठाकुर ने अपने मुख्यमंत्री रहते कई जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की थी जिसका ऐसे कई वंचित वर्गों को लाभ हुआ है।