झांसी में दबंग युवतियों के ग्रुप का एक और वीडियो सामने आया है। इसमें वे कमरे में एक लड़की को बेरहमी से पीट रही हैं। जमीन पर पड़ी लड़की उनसे छोड़ देने की बात कर रही है। लेकिन 5-6 लड़कियां उसे गाली देते हुए लात-घूसों से पीटते दिख रही हैं। इतना ही लड़की पर चप्पलें भी बरसा रही हैं। यह वही लड़कियां बताई जा रही हैं, जिन्होंने उधार सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार और गर्भवती महिला को पीट दिया था। दबंग लड़किया जिसे पीट रही हैं, वो रोते हुए पापा को बुलाने की गुहार लगा रही है। उससे पैर छूकर माफी भी मंगवाई जा रही है। पिटाई के तीन फुटेज आंटी-दीदी, प्लीज पापा को बुला दो… जिस लड़की की पिटाई की जा रही है, वो बार कह रही है- आंटी-दीदी प्लीज पापा को बुला दीजिए। इसके बाद जो लड़किया उसे पीट रही है, वो कहती हैं- जा जिसको बुलाना है, बुला ला। हम किसी से नहीं डरते। इसके बाद वो उसे पीटने लगती हैं। आगरा से रहने आई थी पीड़िता डडियापुरा निवासी अरविंद कुशवाहा ने बताया- कुछ माह पहले मेरे घर में दो लड़कियां रहने आई थी। वे आगरा की रहने वाली थी और इवेंट्स में डांस करने का काम करती थी। उनमें से एक लड़की एक युवक से बात करती थी। जब युवक की गर्लफ्रेंड को पता चला तो वो अपने 6 से 7 सहेलियों को लेकर घर पर आ गई। उन्होंने उस लड़की को बेरहमी से पीटा। चप्पलें मारी, बाल खींचे और लात-घूसें मारे। लेकिन उनको कोई रहम नहीं आया। वे पैर छूकर माफी मंगवाने पर अड़ी थी। पूरा मोहल्ला इकट्ठा हो गया था। तब लड़की ने पैर छूकर माफी मांगी। इसके बाद वे चली गई थी। पीड़िता ने डर के मारे कोई शिकायत नहीं की थी। ये घटना 4 से 5 माह पुरानी है। इसके बाद दोनों लड़कियों ने कमरा खाली कर दिया था। तब से लड़कियों को कमरा देना बंद कर दिया। अब फैमिली को ही कमरा देते हैं। झांसी में युवतियों के आंतक से खौफजदा लोग युवतियों के इसी ग्रुप ने 5 जुलाई को कोतवाली थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर में उत्पात मचाया था। रामचंद्र शुक्ल ने इन लड़कियों को उधार में सिगरेट देने से मना कर दिया था, क्योंकि वे 1770 रुपए उधारी नहीं दे रही थी। इसको लेकर हुए वाद विवाद में युवतियों ने दुकानदार रामचंद्र शुक्ल, उनकी पत्नी, बेटी और गर्भवती कर्मचारी पूजा के साथ मारपीट की थी। दुकान में तोड़फोड़ कर काउंटर फेंक दिया था। इसके बाद वे दुकानदार के घर पहुंच गई। पत्थर मारकर घर के कांच तोड़ दिए थे। पुलिस ने केस दर्ज किया था। पीड़ित को चिह्नित कर तहरीर लेकर FIR दर्ज करेंगे एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि एक वीडियो संज्ञान में आया है। इसमें दुकानदार के साथ मारपीट करने वाली युवतियां एक लड़की के साथ मारपीट कर रही है। इस वीडियो की जांच कराई जा रही है। अभी तक पीड़िता सामने नहीं आई और न ही तहरीर मिली है। पीड़िता को चिह्नित कर तहरीर लेकर एफआईआर दर्ज की जाएगी। झांसी में दबंग युवतियों के ग्रुप का एक और वीडियो सामने आया है। इसमें वे कमरे में एक लड़की को बेरहमी से पीट रही हैं। जमीन पर पड़ी लड़की उनसे छोड़ देने की बात कर रही है। लेकिन 5-6 लड़कियां उसे गाली देते हुए लात-घूसों से पीटते दिख रही हैं। इतना ही लड़की पर चप्पलें भी बरसा रही हैं। यह वही लड़कियां बताई जा रही हैं, जिन्होंने उधार सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार और गर्भवती महिला को पीट दिया था। दबंग लड़किया जिसे पीट रही हैं, वो रोते हुए पापा को बुलाने की गुहार लगा रही है। उससे पैर छूकर माफी भी मंगवाई जा रही है। पिटाई के तीन फुटेज आंटी-दीदी, प्लीज पापा को बुला दो… जिस लड़की की पिटाई की जा रही है, वो बार कह रही है- आंटी-दीदी प्लीज पापा को बुला दीजिए। इसके बाद जो लड़किया उसे पीट रही है, वो कहती हैं- जा जिसको बुलाना है, बुला ला। हम किसी से नहीं डरते। इसके बाद वो उसे पीटने लगती हैं। आगरा से रहने आई थी पीड़िता डडियापुरा निवासी अरविंद कुशवाहा ने बताया- कुछ माह पहले मेरे घर में दो लड़कियां रहने आई थी। वे आगरा की रहने वाली थी और इवेंट्स में डांस करने का काम करती थी। उनमें से एक लड़की एक युवक से बात करती थी। जब युवक की गर्लफ्रेंड को पता चला तो वो अपने 6 से 7 सहेलियों को लेकर घर पर आ गई। उन्होंने उस लड़की को बेरहमी से पीटा। चप्पलें मारी, बाल खींचे और लात-घूसें मारे। लेकिन उनको कोई रहम नहीं आया। वे पैर छूकर माफी मंगवाने पर अड़ी थी। पूरा मोहल्ला इकट्ठा हो गया था। तब लड़की ने पैर छूकर माफी मांगी। इसके बाद वे चली गई थी। पीड़िता ने डर के मारे कोई शिकायत नहीं की थी। ये घटना 4 से 5 माह पुरानी है। इसके बाद दोनों लड़कियों ने कमरा खाली कर दिया था। तब से लड़कियों को कमरा देना बंद कर दिया। अब फैमिली को ही कमरा देते हैं। झांसी में युवतियों के आंतक से खौफजदा लोग युवतियों के इसी ग्रुप ने 5 जुलाई को कोतवाली थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर में उत्पात मचाया था। रामचंद्र शुक्ल ने इन लड़कियों को उधार में सिगरेट देने से मना कर दिया था, क्योंकि वे 1770 रुपए उधारी नहीं दे रही थी। इसको लेकर हुए वाद विवाद में युवतियों ने दुकानदार रामचंद्र शुक्ल, उनकी पत्नी, बेटी और गर्भवती कर्मचारी पूजा के साथ मारपीट की थी। दुकान में तोड़फोड़ कर काउंटर फेंक दिया था। इसके बाद वे दुकानदार के घर पहुंच गई। पत्थर मारकर घर के कांच तोड़ दिए थे। पुलिस ने केस दर्ज किया था। पीड़ित को चिह्नित कर तहरीर लेकर FIR दर्ज करेंगे एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि एक वीडियो संज्ञान में आया है। इसमें दुकानदार के साथ मारपीट करने वाली युवतियां एक लड़की के साथ मारपीट कर रही है। इस वीडियो की जांच कराई जा रही है। अभी तक पीड़िता सामने नहीं आई और न ही तहरीर मिली है। पीड़िता को चिह्नित कर तहरीर लेकर एफआईआर दर्ज की जाएगी। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
चंडीगढ़ में आज भी भारी बारिश का अलर्ट:कई इलाकों में छाए रहेंगे बादल, आंधी तूफान के साथ बारिश होने की संभावना
चंडीगढ़ में आज भी भारी बारिश का अलर्ट:कई इलाकों में छाए रहेंगे बादल, आंधी तूफान के साथ बारिश होने की संभावना चंडीगढ़ में मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की तरफ से बारिश के लिए येलो अलर्ट है। लेकिन यह बारिश चंडीगढ़ और आसपास के कुछ इलाकों में होगी। मौसम विभाग के अनुसार कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे और हल्के आंधी तूफान के साथ बीच-बीच में बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 19 अगस्त से फिर लगातार चंडीगढ़ में बारिश देखी जाएगी। 19 अगस्त से लगातार 3 दिन के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। कल सुबह बूंदाबांदी के बाद तापमान में गिरावट कल सुबह शहर में बादल छाए रहे थे और सुबह-सुबह हल्की बूंदाबांदी देखी गई थी। इसके बाद तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अधिकतम 31.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया है और 25.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया है। अधिकतम तापमान अभी सामान्य से कम हो गया है। पिछले 24 घंटे में चंडीगढ़ में 6.6 एमएम बारिश दर्ज की गई थी। आज बारिश होने के बाद तापमान में थोड़ी और गिरावट देखी जा सकती है। सामान्य से 20% कम बारिश चंडीगढ़ में अभी भी इस सीजन में सामान्य से 20.7 प्रतिशत बारिश कम हुई है। 1 जून से अब तक मौसम विभाग ने 473.6 एमएम बारिश दर्ज की है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आगे आने वाले दिनों में चंडीगढ़ में अच्छी बारिश होने वाली है। इससे इस कमी की पूर्ति हो जाएगी। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अभी वायु में नमी की अधिकतम आर्द्रता 92% है। जबकि न्यूनतम आर्द्रता 73% है। अगले आने वाले दो दिनों तक तापमान में कोई बदलाव नहीं देखा जाएगा। 19 अगस्त को तापमान में गिरावट आएगी। 19 अगस्त को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और 20 अगस्त को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा।
दीवारों पर कमल के फूल, गुंबद पर कलश की आकृति? संभल मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा!
दीवारों पर कमल के फूल, गुंबद पर कलश की आकृति? संभल मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा! <p style=”text-align: justify;”><strong>Sambhal Masjid Survey Report:</strong> संभल में शाही जामा मस्जिद में हुए सर्वे की रिपोर्ट आज चंदौसी कोर्ट में पेश नहीं हो पाई. कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव ने कहा कि अभी सर्वे की रिपोर्ट पूरी तैयार नहीं हो पाई है, इस वजह से कोर्ट में अगली तारीख के लिए अपील की गई. इस मामले पर अगली सुनवाई 8 जनवरी को होगी. इस बीच सूत्रों की मानें तो सर्वे रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले दावे किए गए है जो हिन्दू पक्ष के दावे को मजबूत करते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>एबीपी न्यूज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मस्जिद में कई हिन्दू प्रतीक चिन्ह मिले है. पश्चिमी गेट के पास द्वारपाल शैली के खंबे हैं जिनपर कलाकृतियां बनी हुई हैं. इसके साथ ही मस्जिद में 50 आले मिलने का दावा किया गया है, जहां हिन्दू देवी देवताओं की मूर्तिया रखी जाती थी. इसके साथ ही सर्वे की रिपर्ट में मस्जिद के मुख्य गुंबद पर तार कलशों की आकृति मिली है और एक टूटे तीर का निशान है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सर्वे रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा!</strong><br />जानकारी के मुताबिक रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि मस्जिद के पश्चिमी गेट पर खंभे स्तंभ के रूप में हैं जिनपर कमल के फूल और बीच में चित्रकारी है. इनके ऊपर ऊपर घुमावदार प्रवेशद्वार है, जो कि तोरण स्तंभ शैली से मिलता जुलता है. दोनों स्तंभों के पास 2 और खंभे हैं जो कि द्वारपाल शैली के हैं. पश्चिमी गेट पर मौजूद इन सभी स्तंभों, खंभों और प्रवेशद्वार को हरे रंग से पेंट किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मस्जिद के भीतर बड़ा सा आंगन है जिसमें वजूखाना है. इस वजूखाने को हिंदू पक्ष ने कुंड करार दिया. इसी आंगन में बरगद का पेड़ मिला है जिसे सर्वे के दौरान ही चिन्हित किया गया और हिंदू पक्ष ने सर्वे के दौरान इसे मंदिर और आस्था का प्रतीक बताया था. वहीं मस्जिद के पश्चिमी द्वार के पास एक कुआं भी मिला है, जिसे अब ढक दिया गया है. सर्वे के दौरान दोनों पक्षों ने माना था कि यहां एक समय पर पूजा पाठ होती थी. मस्जिद की दीवारों पर कई मोटे मोटे खंभे मिले हैं और उन पर भी फूल और चित्रकारी की आकृति प्रदर्शित है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राजपूत शैली में छतरीदार कलाकृति</strong><br />सर्वे में मस्जिद के मूल परिसर के भीतर गुंबद के नीचे एक लंबी सी जंजीर लटकी मिली है हिंदू पक्ष ने इसे मंदिर की जंजीर बताया है जिसमें घंटी बांधी जाती थी. मस्जिद की मीनारें छतरीदार कलाकृति से बनी है, जिसे राजपूत शैली बताया जा रहा है. मस्जिद के भीतर भूरे रंग का एक शिलालेख भी मिला है जिस पर लिखा है कि इसका निर्माण बाबर के आदेश पर उसके दरबारी मीर बेग ने 933 हिजरी साल में करवाया. तहखाने में दीवारों पर वर्तमान युग के दो खंभे मिले हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सर्वे के दौरान मुस्लिम पक्ष के विरोध की वजह से पश्चिमी भाग को छोड़ कर मस्जिद के अन्य बाहरी भागों का सर्वे नहीं हुआ, जिसमें बाजार की तरफ वाला पूर्वी हिस्सा, टीले के पास बंद पड़े तहखानों वाला उत्तरी हिस्सा शामिल है. इस दौरान कई लोहे की रॉड आंगन भी मिली जिनका इस्तेमाल मस्जिद में कार्यक्रम के लिए टेंट लगाने में किया जाता है. मुख्य दीवार पर फारसी अक्षरों से लिखावट की गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मंदिर की लिखावट बदलने की कोशिश की गई</strong><br />मस्जिद के मुख्य गुंबद को भीतर से भूरे रंग का है और गुम्बद और उसके पास उर्दू और फारसी शब्दों से कई जगह लिखावट की गई है और हिंदू पक्ष का आरोप है कि सभी लिखावट मंदिर को मस्जिद में परिवर्तित करने के दौरान की गई. सर्वे के दौरान मस्जिद परिसर में दक्षिणी ओर पर ASI का बोर्ड भी पड़ा हुआ है, जिसमे लिखा हुआ है कि मस्जिद ASI की संपत्ति है और छेड़खानी करने पर जुर्माना लगेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जिला अदालत ने दिया था सर्वे का आदेश</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि संभल की जामा मस्जिद को लेकर हिन्दू पक्ष ने दावा किया है कि यहां पहले हरिहर मंदिर था, जिस पर मस्जिद का निर्माण कराया गया है. इस मामले पर स्थानीय जिला अदालत ने कोर्ट कमिश्नर की देखरेख में मस्जिद का सर्वे कराने का आदेश दिया था. जिसको लेकर इलाके में तनाव हो गया. 24 नवंबर को जब सर्वे की टीम यहां पहुंची स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया, जिसके बाद इलाके में हिंसा भड़क उठी थी. इस हिंसा में चार की मौत हो गई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-newly-elected-bjp-rld-mla-took-oath-in-assembly-cm-yogi-adityanath-and-satish-mahana-was-present-ann-2832795″>यूपी उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले बीजेपी और RLD के विधायकों ने ली शपथ, लिया ये खास संकल्प</a></strong></p>
Ganga Dussehra 2024: गंगा दशहरा पर डीग में उमड़ा जैनसलाब, तीर्थराज विमल कुंड में भक्तों ने किया स्नान
Ganga Dussehra 2024: गंगा दशहरा पर डीग में उमड़ा जैनसलाब, तीर्थराज विमल कुंड में भक्तों ने किया स्नान <p style=”text-align: justify;”><strong>Ganga Dussehra 2024:</strong> गंगा दशहरा पर डीग के कामां में जनसैलाब उमड़ पड़ा. श्रद्धालुओं ने तीर्थराज विमल कुंड में आस्था की डुबकी लगायी. गंगा दशहरा पर स्नान करने का शास्त्रों में महत्व बताया गया है. श्रद्धालुओं ने तीर्थराज विमल कुंड की परिक्रमा कर पूजा अर्चना की. गंगा दशहरा के पर्व की हिंदू धर्म में महत्ता है. ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की दशमी को पर्व मनाया जाता है. मान्यता है कि आज के दिन गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गंगा दशहरा पर लाखों श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाते हैं. गंगा जाने में असमर्थ रहने वाले आस – पास बने किसी भी कुंड में मां गंगा का नाम लेकर आस्था की डुबकी लगा लेते हैं. बताया जाता है कि श्री कृष्ण ने माता-पिता के लिए सारे तीर्थ तीर्थराज विमल कुंड में आहूत किए थे. तीर्थराज विमल कुंड में स्नान करने का विशेष महत्व है. परंपरा का पालन करने के लिए प्रति वर्ष गंगा दशहरा पर हजारों की संख्या में लोग श्रद्धा से तीर्थराज विमल कुंड सरोवर में आस्था की डुबकी लगाते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/16/ccc3e3affaabe6fbad17bd36ce6bae501718559523811211_original.png” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गंगा दशहरा पर तीर्थराज विमल कुंड में आस्था की डुबकी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए डीग प्रशासन ने व्यापक तैयारी की थी. 15 जून को चम्बल के पानी की सप्लाई रोककर विमल कुंड में भरवाया गया. प्रशासन का कहना था की 15 जून को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में पानी की सप्लाई टैंकर से की गई है. तीर्थराज विमल कुंड आने वाले श्रद्धालुओं के लिए समाजसेवी संस्थाओं की तरफ से जगह-जगह जलपान भंडारों का आयोजन किया गया. कई जगह शरबत ,नीबू शिकंजी और ठन्डे पानी की प्याऊ लगाई गई. प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं की सुरक्षा के माकूल इंतजाम किये गए. श्रद्धालुओं को परेशानी से बचाने के लिए पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया. तीर्थराज विमल कुंड में श्रद्धालुओं को डूबने से बचाने के लिए एक स्टीमर की व्यवस्था भी थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/16/f828b151bcb37e52f71256f9606dad831718559541321211_original.png” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Jodhpur News: बढ़ती कीमत के बीच प्याज से भरा ट्रक गायब, व्यापारी ने ड्राइवर के खिलाफ किया केस” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/jodhpur-onion-loaded-truck-route-punjab-goes-missing-amid-price-hike-ann-2716361″ target=”_self”>Jodhpur News: बढ़ती कीमत के बीच प्याज से भरा ट्रक गायब, व्यापारी ने ड्राइवर के खिलाफ किया केस</a></strong></p>