करनाल जिले के घरौंडा रेस्ट हाउस के सामने वीरवार को खेतों में फसल अवशेषों में अचानक आग लग गई। शुरुआत खेत के एक कोने से हुई, लेकिन कुछ ही मिनटों में आग ने आसपास के खेतों को भी अपनी चपेट में ले लिया। तेज हवाएं आग को फैलाने में मददगार बनी, जिससे हालात और गंभीर हो गए। जहां आग लगी, उस स्थान से कुछ ही दूरी पर एक पैट्रोल पंप और दो बड़े गोदाम मौजूद हैं। स्थिति बेहद चिंताजनक बन गई थी, लेकिन समय रहते फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने तत्परता से काम करते हुए आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई। 30 एकड़ फसल अवशेष खाक इस आगजनी में करीब 30 एकड़ क्षेत्र में रखे गए फसल अवशेष जलकर राख हो गए। किसान देशराज सिंह और चरणजीत सिंह ने बताया कि वे इन अवशेषों से तूड़ी बनाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन आग में सब कुछ जल गया। लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। वह जमीन को ठेके पर लेकर खेती करता है। उसने सरकार से मांग की है कि किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा जल्द से जल्द दिया जाए ताकि वे फिर से खेती के लिए तैयार हो सकें। आग लगने के कारणों का नहीं पता फिलहाल आग कैसे लगी, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। ईआरवी इंचार्ज जितेंद्र ने बताया कि उन्हें खेतों में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया। प्राथमिक जांच में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। करनाल जिले के घरौंडा रेस्ट हाउस के सामने वीरवार को खेतों में फसल अवशेषों में अचानक आग लग गई। शुरुआत खेत के एक कोने से हुई, लेकिन कुछ ही मिनटों में आग ने आसपास के खेतों को भी अपनी चपेट में ले लिया। तेज हवाएं आग को फैलाने में मददगार बनी, जिससे हालात और गंभीर हो गए। जहां आग लगी, उस स्थान से कुछ ही दूरी पर एक पैट्रोल पंप और दो बड़े गोदाम मौजूद हैं। स्थिति बेहद चिंताजनक बन गई थी, लेकिन समय रहते फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने तत्परता से काम करते हुए आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई। 30 एकड़ फसल अवशेष खाक इस आगजनी में करीब 30 एकड़ क्षेत्र में रखे गए फसल अवशेष जलकर राख हो गए। किसान देशराज सिंह और चरणजीत सिंह ने बताया कि वे इन अवशेषों से तूड़ी बनाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन आग में सब कुछ जल गया। लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। वह जमीन को ठेके पर लेकर खेती करता है। उसने सरकार से मांग की है कि किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा जल्द से जल्द दिया जाए ताकि वे फिर से खेती के लिए तैयार हो सकें। आग लगने के कारणों का नहीं पता फिलहाल आग कैसे लगी, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। ईआरवी इंचार्ज जितेंद्र ने बताया कि उन्हें खेतों में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया। प्राथमिक जांच में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
