चंडीगढ़ पुलिस की कॉन्स्टेबल मर्डर केस में खुलासा:हत्या कर पंचकूला लाई गई लाश; पति ने पुलिस को लोकेशन बताकर गुमराह किया, गिरफ्तार

चंडीगढ़ पुलिस की कॉन्स्टेबल मर्डर केस में खुलासा:हत्या कर पंचकूला लाई गई लाश; पति ने पुलिस को लोकेशन बताकर गुमराह किया, गिरफ्तार

चंडीगढ़ पुलिस की लेडी कॉन्स्टेबल सपना की हत्या कर उसके शव को पंचकूला लाया गया था। उसका शव कार में बैक शीट पर मिला। यह खुलासा पुलिस जांच में हुआ है। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि लेडी कॉन्स्टेबल की हत्या सोमवार रात 10 बजे से मंगलवार सुबह 6 बजे के बीच में हुई है। सूत्रों का कहना है कि सोमवार रात 10 बजे से पहले तक लेडी कॉन्स्टेबल वॉट्सऐप पर ड्यूटी से संबंधित बात कर रही थी। वहीं, मंगलवार को उसका शव पंचकूला के मनसा देवी कॉम्पलेक्स (MCD) में खड़ी में मिल गया था। इसलिए, संभावना है कि सपना की हत्या के बाद शव को पंचकूला लाकर गाडी में छोड़ दिया गया। इसके अलावा पोस्टमॉर्टम के दौरान पुलिस को कॉन्स्टेबल सपना के शव के सिर और आंख पर चोट के निशान भी मिले हैं। इससे समझा जा रहा है कि जान जाने से पहले सपना की किसी के साथ हाथापाई भी हुई होगी, जिसमें उसे चोटें लगीं। पुलिस ने इस मामले में सपना के पति परविंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। उसने लोकेशन बताकर गुमराह किया था। हालांकि, पुलिस आधिकारिक रूप से इस मामले में बोलने से अभी बच रही है। लेडी कॉन्स्टेबल के पति ने लोकेशन गलत बताई
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सपना की मौत के उसके पति परविंदर ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी। सपना का शव मिलने के बाद जब पुलिस ने परविंदर को कॉल किया, तो उसने कहा कि वह नया गांव (मोहाली) स्थित घर पर है। जबकि, पुलिस को उसकी लोकेशन पंचकूला की उसी जगह के आसपास मिली, जहां गाड़ी में सपना की लाश मिली थी। बार-बार फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ किया
इसके बाद पुलिस को परविंदर पर शक हुआ। फिर उसे बार-बार कॉल किया गया, लेकिन वह पुलिस को गुमराह करता रहा। बाद में उसने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। हालांकि, अभी तक सपना की हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है। CCTV में दिखी कार
पुलिस ने नया गांव से चंडीगढ़-पंचकूला आने वाले रास्ते पर लगे CCTV कैमरों की भी जांच की है। उनमें से एक कैमरे में पुलिस को वह कार दिखी है, जिसमें सपना का शव मिला। हालांकि, गाड़ी को कौन चला रहा था, उसमें यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेडी कॉन्स्टेबल की लाश मिलने के बाद क्या-क्या हुआ… मंगलवार शाम को मिली लेडी कॉन्स्टेबल की लाश
बता दें कि मंगलवार देर शाम को पंचकूला में चंडीगढ़ पुलिस की कॉन्स्टेबल का शव मिला था। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध गाड़ी खड़ी है, जिसमें एक युवती बेसुध हालत में पड़ी है। इसके बाद पुलिस वहां पहुंची। लाश बाहर निकालने के बाद पता चला कि वह पुलिस कॉन्स्टेबल की लाश है। CID विभाग में तैनात थी कॉन्स्टेबल
जांच में पाया कि लेडी कॉन्स्टेबल सपना शादीशुदा थी। वह CID विभाग में तैनात थी और उसकी ड्यूटी पंजाब भवन में थी। सपना मूल रूप से हरियाणा के महेंद्रगढ़ की रहने वाली थी। उसकी एक बेटी है। वह बेटी के साथ मोहाली के नया गांव में रहती थी। यहां उसका अपना मकान है। सपना का पति परविंदर सिंह आर्मी में है। गाड़ी लॉक थी, मुंह से झाग निकला था
पुलिस के अनुसार, सपना का शव जिस गाड़ी में मिला, वह लॉक थी। उसकी चाबी वहां नहीं थी। शव के मुंह से झाग निकला था। अंदाजा है कि सपना को मारकर अंदर डाला गया। फिर गाड़ी लॉक कर हत्यारा वहां से चला गया। परिजनों का आरोप है कि सपना की हत्या उसके पति ने ही की है। भाई की शिकायत पर मामला दर्ज
सपना के भाई गौरव की शिकायत पर पुलिस ने परविंदर पर हत्या का मामला दर्ज किया है। गौरव ने पुलिस को बताया था कि वे 2 भाई-बहन हैं। सबसे बड़ी बहन सपना की शादी वर्ष 2014 में झज्जर के गांव गोरिया के रहने वाले परविंदर से हुई थी। परविंदर आर्मी में सिपाही है। सपना चंडीगढ़ पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात थी। उनकी 6 वर्ष की बेटी है। गौरव ने आरोप लगाया है कि दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था। परविंदर सपना को परेशान करता था। परविंदर ने जून 2024 में आत्महत्या की कोशिश भी की थी। परिजनों का आरोप- नशे का आदी था पति
गौरव का कहना है कि परविंदर नशे का आदी था। वह सपना से पैसे मांगता था। उसने ही 11 मार्च को फोन कर सूचना दी थी कि सपना न ही ड्यूटी पर पहुंची है और न ही उसका फोन मिल रहा है। सपना घर से ड्यूटी जाने के लिए निकली थी। जब सपना की दोस्त उर्मिला से बात की गई तो बताया था कि सपना परेशान थी। इसके कारण मनसा देवी मंदिर, पंचकूला चली गई है। वहां जाकर देखा तो सकेतड़ी रोड के पास पार्किंग में खड़ी गाड़ी में उसका शव मिला। चंडीगढ़ पुलिस की लेडी कॉन्स्टेबल सपना की हत्या कर उसके शव को पंचकूला लाया गया था। उसका शव कार में बैक शीट पर मिला। यह खुलासा पुलिस जांच में हुआ है। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि लेडी कॉन्स्टेबल की हत्या सोमवार रात 10 बजे से मंगलवार सुबह 6 बजे के बीच में हुई है। सूत्रों का कहना है कि सोमवार रात 10 बजे से पहले तक लेडी कॉन्स्टेबल वॉट्सऐप पर ड्यूटी से संबंधित बात कर रही थी। वहीं, मंगलवार को उसका शव पंचकूला के मनसा देवी कॉम्पलेक्स (MCD) में खड़ी में मिल गया था। इसलिए, संभावना है कि सपना की हत्या के बाद शव को पंचकूला लाकर गाडी में छोड़ दिया गया। इसके अलावा पोस्टमॉर्टम के दौरान पुलिस को कॉन्स्टेबल सपना के शव के सिर और आंख पर चोट के निशान भी मिले हैं। इससे समझा जा रहा है कि जान जाने से पहले सपना की किसी के साथ हाथापाई भी हुई होगी, जिसमें उसे चोटें लगीं। पुलिस ने इस मामले में सपना के पति परविंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। उसने लोकेशन बताकर गुमराह किया था। हालांकि, पुलिस आधिकारिक रूप से इस मामले में बोलने से अभी बच रही है। लेडी कॉन्स्टेबल के पति ने लोकेशन गलत बताई
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सपना की मौत के उसके पति परविंदर ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी। सपना का शव मिलने के बाद जब पुलिस ने परविंदर को कॉल किया, तो उसने कहा कि वह नया गांव (मोहाली) स्थित घर पर है। जबकि, पुलिस को उसकी लोकेशन पंचकूला की उसी जगह के आसपास मिली, जहां गाड़ी में सपना की लाश मिली थी। बार-बार फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ किया
इसके बाद पुलिस को परविंदर पर शक हुआ। फिर उसे बार-बार कॉल किया गया, लेकिन वह पुलिस को गुमराह करता रहा। बाद में उसने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। हालांकि, अभी तक सपना की हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है। CCTV में दिखी कार
पुलिस ने नया गांव से चंडीगढ़-पंचकूला आने वाले रास्ते पर लगे CCTV कैमरों की भी जांच की है। उनमें से एक कैमरे में पुलिस को वह कार दिखी है, जिसमें सपना का शव मिला। हालांकि, गाड़ी को कौन चला रहा था, उसमें यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेडी कॉन्स्टेबल की लाश मिलने के बाद क्या-क्या हुआ… मंगलवार शाम को मिली लेडी कॉन्स्टेबल की लाश
बता दें कि मंगलवार देर शाम को पंचकूला में चंडीगढ़ पुलिस की कॉन्स्टेबल का शव मिला था। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध गाड़ी खड़ी है, जिसमें एक युवती बेसुध हालत में पड़ी है। इसके बाद पुलिस वहां पहुंची। लाश बाहर निकालने के बाद पता चला कि वह पुलिस कॉन्स्टेबल की लाश है। CID विभाग में तैनात थी कॉन्स्टेबल
जांच में पाया कि लेडी कॉन्स्टेबल सपना शादीशुदा थी। वह CID विभाग में तैनात थी और उसकी ड्यूटी पंजाब भवन में थी। सपना मूल रूप से हरियाणा के महेंद्रगढ़ की रहने वाली थी। उसकी एक बेटी है। वह बेटी के साथ मोहाली के नया गांव में रहती थी। यहां उसका अपना मकान है। सपना का पति परविंदर सिंह आर्मी में है। गाड़ी लॉक थी, मुंह से झाग निकला था
पुलिस के अनुसार, सपना का शव जिस गाड़ी में मिला, वह लॉक थी। उसकी चाबी वहां नहीं थी। शव के मुंह से झाग निकला था। अंदाजा है कि सपना को मारकर अंदर डाला गया। फिर गाड़ी लॉक कर हत्यारा वहां से चला गया। परिजनों का आरोप है कि सपना की हत्या उसके पति ने ही की है। भाई की शिकायत पर मामला दर्ज
सपना के भाई गौरव की शिकायत पर पुलिस ने परविंदर पर हत्या का मामला दर्ज किया है। गौरव ने पुलिस को बताया था कि वे 2 भाई-बहन हैं। सबसे बड़ी बहन सपना की शादी वर्ष 2014 में झज्जर के गांव गोरिया के रहने वाले परविंदर से हुई थी। परविंदर आर्मी में सिपाही है। सपना चंडीगढ़ पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात थी। उनकी 6 वर्ष की बेटी है। गौरव ने आरोप लगाया है कि दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था। परविंदर सपना को परेशान करता था। परविंदर ने जून 2024 में आत्महत्या की कोशिश भी की थी। परिजनों का आरोप- नशे का आदी था पति
गौरव का कहना है कि परविंदर नशे का आदी था। वह सपना से पैसे मांगता था। उसने ही 11 मार्च को फोन कर सूचना दी थी कि सपना न ही ड्यूटी पर पहुंची है और न ही उसका फोन मिल रहा है। सपना घर से ड्यूटी जाने के लिए निकली थी। जब सपना की दोस्त उर्मिला से बात की गई तो बताया था कि सपना परेशान थी। इसके कारण मनसा देवी मंदिर, पंचकूला चली गई है। वहां जाकर देखा तो सकेतड़ी रोड के पास पार्किंग में खड़ी गाड़ी में उसका शव मिला।   पंजाब | दैनिक भास्कर