चंडीगढ़ में सिपाही ने दोस्तों संग बाउंसर को पीटा:पीड़ित बोला- तलवारों से किए वार, अंगूठा कटा; बाजू-उंगली पर लगे 30 टांके

चंडीगढ़ में सिपाही ने दोस्तों संग बाउंसर को पीटा:पीड़ित बोला- तलवारों से किए वार, अंगूठा कटा; बाजू-उंगली पर लगे 30 टांके

चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सेंट्रा मोल में बुधवार देर रात वीडियो बनाने को लेकर हुई मामूली बहस के बाद पंजाब पुलिस के सिपाही और उसके साथियों ने बाउंसर पर तलवारों और डंडों से हमला कर दिया। हमले में बाउंसर का अंगूठा कटकर अलग हो गया। उसके सिर बाजू और उंगली पर लगभग 30 टांके आए। घायल की पहचान 31 वर्षीय बरिंदर कुमार निवासी कैम्बवाला के नाम से हुई है। जिसका सेक्टर-33 के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इलाज के बावजूद अंगूठा जुड़ नहीं पाया इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने बरिंदर के दोस्त सुमित राणा की शिकायत पर आरोपी रमन कुमार और अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर दिला है। मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपी सिपाही रमन और अन्य आरोपी फरार हैं। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात बरिंदर के दोस्त सुमित ने बताया कि बेसमेंट में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिसमें पूरी घटना कैद हो गई। घटना साढ़े तीन बजे की है। पुलिस ने उन्हें सीसीटीवी कैमरे की वीडियो भी दिखाई थी। सुमित ने बताया सिपाही रमन कुमार क्लबों में पार्टी करने आता रहता है। उसे कई बार क्लबों में देखा है। वह मोहाली फेज-11 में रहता है और फेज-1 में ड्यूटी करता है। क्लब में स्नैप बनाने को लेकर हुई सिपाही से बहस पीड़ित बरिंदर कुमार ने बताया कि वह क्लबों में बाउंसर की ड्यूटी करता है। बुधवार रात ढाई बजे वह इंडस्ट्रियल एरिया के सेंट्रा मोल में अपने मामा के बेटे रविंदर और दो दोस्तों सुमित राणा और विनय के साथ पार्टी करने गया था। सभी क्लब में डीजे के पास कंसोल पर खड़े थे। रविंदर स्नैप बना रहा था। सिपाही रमन कुमार ने वीडियो बनाने का विरोध किया और रविंदर से बहस करने लगा। बरिंदर के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ। रविंदर ने भी वीडियो बनाने के लिए रमन से माफी मांगी ली। ड्यूटी पर तैनात बाउंसर पकड़कर बेसमेंट में ले गए बरिंदर को बरिंदर ने बताया कि सिपाही रमन से बहस होने के बाद क्लब में ड्यूटी पर तैनात बाउंसर विक्की और बादल उसे पकड़कर क्लब के बाहर ले गए, ताकि झगड़ा न हो सके। बाउंसर उसे लिफ्ट से लेकर बेसमेंट में चले गए। तभी अचानक रमन और उसके साथी बेसमेंट में आ गए। उन्होंने तलवारों और डंडों से बरिंदर पर हमला कर दिया। सोने की चेन, 40 हजार नकदी और फोन ले गए आरोपी सुमित राणा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी बरिंदर से मारपीट करने के बाद उसका फोन, 40 हजार नकदी और सोने की चेन लेकर फरार हो गए। हमला करने वाले 7 से 8 आरोपी थे। उनके पास 2 तलवारें और डंडे थे। हमले के बाद सुमित, रविंदर और विनय लहूलुहान अवस्था में बरिंदर को सेक्टर 32 अस्पताल लेकर गए। मामले की जांच कर रही पुलिस डीएसपी दिलबाग सिंह ने कहा कि बाउंसर से मारपीट मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपियों में पंजाब पुलिस का एक सिपाही भी शामिल है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में ले ली है। आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सेंट्रा मोल में बुधवार देर रात वीडियो बनाने को लेकर हुई मामूली बहस के बाद पंजाब पुलिस के सिपाही और उसके साथियों ने बाउंसर पर तलवारों और डंडों से हमला कर दिया। हमले में बाउंसर का अंगूठा कटकर अलग हो गया। उसके सिर बाजू और उंगली पर लगभग 30 टांके आए। घायल की पहचान 31 वर्षीय बरिंदर कुमार निवासी कैम्बवाला के नाम से हुई है। जिसका सेक्टर-33 के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इलाज के बावजूद अंगूठा जुड़ नहीं पाया इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने बरिंदर के दोस्त सुमित राणा की शिकायत पर आरोपी रमन कुमार और अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर दिला है। मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपी सिपाही रमन और अन्य आरोपी फरार हैं। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात बरिंदर के दोस्त सुमित ने बताया कि बेसमेंट में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिसमें पूरी घटना कैद हो गई। घटना साढ़े तीन बजे की है। पुलिस ने उन्हें सीसीटीवी कैमरे की वीडियो भी दिखाई थी। सुमित ने बताया सिपाही रमन कुमार क्लबों में पार्टी करने आता रहता है। उसे कई बार क्लबों में देखा है। वह मोहाली फेज-11 में रहता है और फेज-1 में ड्यूटी करता है। क्लब में स्नैप बनाने को लेकर हुई सिपाही से बहस पीड़ित बरिंदर कुमार ने बताया कि वह क्लबों में बाउंसर की ड्यूटी करता है। बुधवार रात ढाई बजे वह इंडस्ट्रियल एरिया के सेंट्रा मोल में अपने मामा के बेटे रविंदर और दो दोस्तों सुमित राणा और विनय के साथ पार्टी करने गया था। सभी क्लब में डीजे के पास कंसोल पर खड़े थे। रविंदर स्नैप बना रहा था। सिपाही रमन कुमार ने वीडियो बनाने का विरोध किया और रविंदर से बहस करने लगा। बरिंदर के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ। रविंदर ने भी वीडियो बनाने के लिए रमन से माफी मांगी ली। ड्यूटी पर तैनात बाउंसर पकड़कर बेसमेंट में ले गए बरिंदर को बरिंदर ने बताया कि सिपाही रमन से बहस होने के बाद क्लब में ड्यूटी पर तैनात बाउंसर विक्की और बादल उसे पकड़कर क्लब के बाहर ले गए, ताकि झगड़ा न हो सके। बाउंसर उसे लिफ्ट से लेकर बेसमेंट में चले गए। तभी अचानक रमन और उसके साथी बेसमेंट में आ गए। उन्होंने तलवारों और डंडों से बरिंदर पर हमला कर दिया। सोने की चेन, 40 हजार नकदी और फोन ले गए आरोपी सुमित राणा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी बरिंदर से मारपीट करने के बाद उसका फोन, 40 हजार नकदी और सोने की चेन लेकर फरार हो गए। हमला करने वाले 7 से 8 आरोपी थे। उनके पास 2 तलवारें और डंडे थे। हमले के बाद सुमित, रविंदर और विनय लहूलुहान अवस्था में बरिंदर को सेक्टर 32 अस्पताल लेकर गए। मामले की जांच कर रही पुलिस डीएसपी दिलबाग सिंह ने कहा कि बाउंसर से मारपीट मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपियों में पंजाब पुलिस का एक सिपाही भी शामिल है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में ले ली है। आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।   पंजाब | दैनिक भास्कर