चंडीगढ़ में 11वीं में दाखिले शुरू:42 सरकारी स्कूलों में 13,875 सीटें, 3 गुना अधिक आवेदन आए, शिक्षा विभाग स्ट्रीम सूची जारी करेगा,

चंडीगढ़ में 11वीं में दाखिले शुरू:42 सरकारी स्कूलों में 13,875 सीटें, 3 गुना अधिक आवेदन आए, शिक्षा विभाग स्ट्रीम सूची जारी करेगा,

चंडीगढ़ शिक्षा विभाग अलॉट स्कूल और स्ट्रीम की सूची आज करेगा। शहर के 42 सरकारी स्कूलों में 11वीं कक्षा में साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स और वोकेशनल सब्जैक्ट्स में कुल 13,875 सीट्स हैं। इसमें 85 प्रतिशत के अनुसार 11794 सीटें गवर्नमेंट स्कूलों और 15 प्रतिशत 2081 सीटें प्राइवेट स्कूलों के पास आऊट्स अन्य राज्यों और अन्य बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व हैं। कुल 13875 सीटों में मैडीकल और नॉन-मैडीकल में 3080, कॉमर्स में 1980, आर्ट्स में 7060 और इलैक्टिव्स/स्किल कोर्सेस में 1755 सीट्स हैं। बच्चों को स्कूल और स्ट्रीम अलॉटमेंट दोपहर 12 बजे विभाग की वेबसाइट पर सूची जारी की जाएगी। स्कूलों में 15 प्रतिशत यानी 2081 सीटें प्राइवेट स्कूलों अन्य राज्यों 1 और अन्य बोर्ड जनरल कैटेगरी के लिए रिजर्व हैं। हर सीट पर तीन की दावेदारी 2081 सीटों पर 6042 आवेदन जमा हुए हैं। हर सीट पर तीन उम्मीदवार दावेदारी जता रहे हैं। 85 फीसदी यानी 11794 सीटें पर सरकारी स्कूलों से 10वीं पास आऊटस बच्चों के लिए रिजर्व हैं। सरकारी स्कूलों से 9967 बच्चों ने आवेदन जमा किया है। सीट्स बोर्ड एग्जाम में स्कोर की मार्क्स परौटेज, स्कूल प्राथमिकता और सीटों की उपलब्धता पर भरी जाएंगी, लेकिन 85 प्रतिशत में खाली सीटों को भी निजी स्कूलों, अन्य राज्यों व बोर्ड जनरल कैटेगरी पासआऊटस को उपलब्ध करवाया जाएगा। सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए 11794 सीटें हैं, जिस पर 10वीं में उतीर्ण 1827 बच्चों ने आवदेन नहीं किया। दस्तावेजों की वैरिफिकेशन 28 व 29 जून को होगी हिमाचल से 115, उत्तर प्रदेश से 81, बिहार से 50, उत्तराखंड से 23, दिल्ली से 19, राजस्थान से आठ, जम्मू-कश्मीर से 6, मणिपुर और सिक्किम से 5-5, झांरखड़ से 4, गुजरात व पश्चिम बंगाल से 3-3, अरुणांचल प्रदेश से दो और आन्ध्र प्रदेश, अंडमान निकोबार, छतीसगढ़, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, मिजोरम से 1-1 बच्चे ने आवदेन किया है। दस्तावेजों की वैरिफिकेशन अलॉट किए स्कूल में 28 और 29 जून को होगी। वहीं 1 जुलाई से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी निजी स्कूलों से 2369 बच्चों ने किया आवेदनशहर के निजी स्कूलों से 2369 बच्चों ने आवेदन किया है। चंडीगढ़ के बाद सबसे अधिक आवेदन पंजाब से 1858 और हरियाणा से 1417 आवेदन जमा हुए हैं। शहर के प्राइवेट स्कूलों से 2369 और ओपन से 64 बच्चों ने आवदेन किया है। हरियाणा के सरकारी स्कूलों से 173, अन्य से 1234 और ओपन से 10 ने आवेदन किया है। पंजाब के सरकारी स्कूलों से 285, अन्य से 1556 और ओपन से 17 बच्चों ने आवेदन किया है। अन्य राज्यों से भी आवेदकों की संख्या बढ़ी है। चंडीगढ़ शिक्षा विभाग अलॉट स्कूल और स्ट्रीम की सूची आज करेगा। शहर के 42 सरकारी स्कूलों में 11वीं कक्षा में साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स और वोकेशनल सब्जैक्ट्स में कुल 13,875 सीट्स हैं। इसमें 85 प्रतिशत के अनुसार 11794 सीटें गवर्नमेंट स्कूलों और 15 प्रतिशत 2081 सीटें प्राइवेट स्कूलों के पास आऊट्स अन्य राज्यों और अन्य बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व हैं। कुल 13875 सीटों में मैडीकल और नॉन-मैडीकल में 3080, कॉमर्स में 1980, आर्ट्स में 7060 और इलैक्टिव्स/स्किल कोर्सेस में 1755 सीट्स हैं। बच्चों को स्कूल और स्ट्रीम अलॉटमेंट दोपहर 12 बजे विभाग की वेबसाइट पर सूची जारी की जाएगी। स्कूलों में 15 प्रतिशत यानी 2081 सीटें प्राइवेट स्कूलों अन्य राज्यों 1 और अन्य बोर्ड जनरल कैटेगरी के लिए रिजर्व हैं। हर सीट पर तीन की दावेदारी 2081 सीटों पर 6042 आवेदन जमा हुए हैं। हर सीट पर तीन उम्मीदवार दावेदारी जता रहे हैं। 85 फीसदी यानी 11794 सीटें पर सरकारी स्कूलों से 10वीं पास आऊटस बच्चों के लिए रिजर्व हैं। सरकारी स्कूलों से 9967 बच्चों ने आवेदन जमा किया है। सीट्स बोर्ड एग्जाम में स्कोर की मार्क्स परौटेज, स्कूल प्राथमिकता और सीटों की उपलब्धता पर भरी जाएंगी, लेकिन 85 प्रतिशत में खाली सीटों को भी निजी स्कूलों, अन्य राज्यों व बोर्ड जनरल कैटेगरी पासआऊटस को उपलब्ध करवाया जाएगा। सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए 11794 सीटें हैं, जिस पर 10वीं में उतीर्ण 1827 बच्चों ने आवदेन नहीं किया। दस्तावेजों की वैरिफिकेशन 28 व 29 जून को होगी हिमाचल से 115, उत्तर प्रदेश से 81, बिहार से 50, उत्तराखंड से 23, दिल्ली से 19, राजस्थान से आठ, जम्मू-कश्मीर से 6, मणिपुर और सिक्किम से 5-5, झांरखड़ से 4, गुजरात व पश्चिम बंगाल से 3-3, अरुणांचल प्रदेश से दो और आन्ध्र प्रदेश, अंडमान निकोबार, छतीसगढ़, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, मिजोरम से 1-1 बच्चे ने आवदेन किया है। दस्तावेजों की वैरिफिकेशन अलॉट किए स्कूल में 28 और 29 जून को होगी। वहीं 1 जुलाई से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी निजी स्कूलों से 2369 बच्चों ने किया आवेदनशहर के निजी स्कूलों से 2369 बच्चों ने आवेदन किया है। चंडीगढ़ के बाद सबसे अधिक आवेदन पंजाब से 1858 और हरियाणा से 1417 आवेदन जमा हुए हैं। शहर के प्राइवेट स्कूलों से 2369 और ओपन से 64 बच्चों ने आवदेन किया है। हरियाणा के सरकारी स्कूलों से 173, अन्य से 1234 और ओपन से 10 ने आवेदन किया है। पंजाब के सरकारी स्कूलों से 285, अन्य से 1556 और ओपन से 17 बच्चों ने आवेदन किया है। अन्य राज्यों से भी आवेदकों की संख्या बढ़ी है।   पंजाब | दैनिक भास्कर