चंडीगढ़ शिक्षा विभाग अलॉट स्कूल और स्ट्रीम की सूची आज करेगा। शहर के 42 सरकारी स्कूलों में 11वीं कक्षा में साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स और वोकेशनल सब्जैक्ट्स में कुल 13,875 सीट्स हैं। इसमें 85 प्रतिशत के अनुसार 11794 सीटें गवर्नमेंट स्कूलों और 15 प्रतिशत 2081 सीटें प्राइवेट स्कूलों के पास आऊट्स अन्य राज्यों और अन्य बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व हैं। कुल 13875 सीटों में मैडीकल और नॉन-मैडीकल में 3080, कॉमर्स में 1980, आर्ट्स में 7060 और इलैक्टिव्स/स्किल कोर्सेस में 1755 सीट्स हैं। बच्चों को स्कूल और स्ट्रीम अलॉटमेंट दोपहर 12 बजे विभाग की वेबसाइट पर सूची जारी की जाएगी। स्कूलों में 15 प्रतिशत यानी 2081 सीटें प्राइवेट स्कूलों अन्य राज्यों 1 और अन्य बोर्ड जनरल कैटेगरी के लिए रिजर्व हैं। हर सीट पर तीन की दावेदारी 2081 सीटों पर 6042 आवेदन जमा हुए हैं। हर सीट पर तीन उम्मीदवार दावेदारी जता रहे हैं। 85 फीसदी यानी 11794 सीटें पर सरकारी स्कूलों से 10वीं पास आऊटस बच्चों के लिए रिजर्व हैं। सरकारी स्कूलों से 9967 बच्चों ने आवेदन जमा किया है। सीट्स बोर्ड एग्जाम में स्कोर की मार्क्स परौटेज, स्कूल प्राथमिकता और सीटों की उपलब्धता पर भरी जाएंगी, लेकिन 85 प्रतिशत में खाली सीटों को भी निजी स्कूलों, अन्य राज्यों व बोर्ड जनरल कैटेगरी पासआऊटस को उपलब्ध करवाया जाएगा। सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए 11794 सीटें हैं, जिस पर 10वीं में उतीर्ण 1827 बच्चों ने आवदेन नहीं किया। दस्तावेजों की वैरिफिकेशन 28 व 29 जून को होगी हिमाचल से 115, उत्तर प्रदेश से 81, बिहार से 50, उत्तराखंड से 23, दिल्ली से 19, राजस्थान से आठ, जम्मू-कश्मीर से 6, मणिपुर और सिक्किम से 5-5, झांरखड़ से 4, गुजरात व पश्चिम बंगाल से 3-3, अरुणांचल प्रदेश से दो और आन्ध्र प्रदेश, अंडमान निकोबार, छतीसगढ़, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, मिजोरम से 1-1 बच्चे ने आवदेन किया है। दस्तावेजों की वैरिफिकेशन अलॉट किए स्कूल में 28 और 29 जून को होगी। वहीं 1 जुलाई से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी निजी स्कूलों से 2369 बच्चों ने किया आवेदनशहर के निजी स्कूलों से 2369 बच्चों ने आवेदन किया है। चंडीगढ़ के बाद सबसे अधिक आवेदन पंजाब से 1858 और हरियाणा से 1417 आवेदन जमा हुए हैं। शहर के प्राइवेट स्कूलों से 2369 और ओपन से 64 बच्चों ने आवदेन किया है। हरियाणा के सरकारी स्कूलों से 173, अन्य से 1234 और ओपन से 10 ने आवेदन किया है। पंजाब के सरकारी स्कूलों से 285, अन्य से 1556 और ओपन से 17 बच्चों ने आवेदन किया है। अन्य राज्यों से भी आवेदकों की संख्या बढ़ी है। चंडीगढ़ शिक्षा विभाग अलॉट स्कूल और स्ट्रीम की सूची आज करेगा। शहर के 42 सरकारी स्कूलों में 11वीं कक्षा में साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स और वोकेशनल सब्जैक्ट्स में कुल 13,875 सीट्स हैं। इसमें 85 प्रतिशत के अनुसार 11794 सीटें गवर्नमेंट स्कूलों और 15 प्रतिशत 2081 सीटें प्राइवेट स्कूलों के पास आऊट्स अन्य राज्यों और अन्य बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व हैं। कुल 13875 सीटों में मैडीकल और नॉन-मैडीकल में 3080, कॉमर्स में 1980, आर्ट्स में 7060 और इलैक्टिव्स/स्किल कोर्सेस में 1755 सीट्स हैं। बच्चों को स्कूल और स्ट्रीम अलॉटमेंट दोपहर 12 बजे विभाग की वेबसाइट पर सूची जारी की जाएगी। स्कूलों में 15 प्रतिशत यानी 2081 सीटें प्राइवेट स्कूलों अन्य राज्यों 1 और अन्य बोर्ड जनरल कैटेगरी के लिए रिजर्व हैं। हर सीट पर तीन की दावेदारी 2081 सीटों पर 6042 आवेदन जमा हुए हैं। हर सीट पर तीन उम्मीदवार दावेदारी जता रहे हैं। 85 फीसदी यानी 11794 सीटें पर सरकारी स्कूलों से 10वीं पास आऊटस बच्चों के लिए रिजर्व हैं। सरकारी स्कूलों से 9967 बच्चों ने आवेदन जमा किया है। सीट्स बोर्ड एग्जाम में स्कोर की मार्क्स परौटेज, स्कूल प्राथमिकता और सीटों की उपलब्धता पर भरी जाएंगी, लेकिन 85 प्रतिशत में खाली सीटों को भी निजी स्कूलों, अन्य राज्यों व बोर्ड जनरल कैटेगरी पासआऊटस को उपलब्ध करवाया जाएगा। सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए 11794 सीटें हैं, जिस पर 10वीं में उतीर्ण 1827 बच्चों ने आवदेन नहीं किया। दस्तावेजों की वैरिफिकेशन 28 व 29 जून को होगी हिमाचल से 115, उत्तर प्रदेश से 81, बिहार से 50, उत्तराखंड से 23, दिल्ली से 19, राजस्थान से आठ, जम्मू-कश्मीर से 6, मणिपुर और सिक्किम से 5-5, झांरखड़ से 4, गुजरात व पश्चिम बंगाल से 3-3, अरुणांचल प्रदेश से दो और आन्ध्र प्रदेश, अंडमान निकोबार, छतीसगढ़, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, मिजोरम से 1-1 बच्चे ने आवदेन किया है। दस्तावेजों की वैरिफिकेशन अलॉट किए स्कूल में 28 और 29 जून को होगी। वहीं 1 जुलाई से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी निजी स्कूलों से 2369 बच्चों ने किया आवेदनशहर के निजी स्कूलों से 2369 बच्चों ने आवेदन किया है। चंडीगढ़ के बाद सबसे अधिक आवेदन पंजाब से 1858 और हरियाणा से 1417 आवेदन जमा हुए हैं। शहर के प्राइवेट स्कूलों से 2369 और ओपन से 64 बच्चों ने आवदेन किया है। हरियाणा के सरकारी स्कूलों से 173, अन्य से 1234 और ओपन से 10 ने आवेदन किया है। पंजाब के सरकारी स्कूलों से 285, अन्य से 1556 और ओपन से 17 बच्चों ने आवेदन किया है। अन्य राज्यों से भी आवेदकों की संख्या बढ़ी है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में कूरियर की गाड़ी को लगी आग,VIDEO:इंजन में हुई स्पार्किंग,पल भर में गाड़ी और माल हुआ राख
लुधियाना में कूरियर की गाड़ी को लगी आग,VIDEO:इंजन में हुई स्पार्किंग,पल भर में गाड़ी और माल हुआ राख पंजाब के लुधियाना में NH44 हाईवे नजदीक बस्ती जोधेवाल में एक कूरियर की गाड़ी को भीषण आग लग गई। आग लगने का पता चलते ही ड्राइवर ने गाड़ी सड़क किनारे पार्क की और पानी लेने चला गया लेकिन आग इतनी अधिक बढ़ गई कि गाड़ी पूरी तरह आग की चपेट में आ गई। राहगीरों की मदद से फायर ब्रिगेड और NHAI के अधिकारियों को सूचित किया गया। गाड़ी के इंजन से फैली आग जानकारी देते हुए गाड़ी के ड्राइवर गुरजीत सिंह ने कहा कि वह लाडोवाल नजदीक से कूरियर की गाड़ी लेकर जा रहे थे। उनका मेन स्टोर साहनेवाल में है। गाड़ी माल से लोड थी। अचानक बस्ती जोधेवाल नजदीक पहुंचने पर गाड़ी के इंजन से आग निकलने लगी। आग निकलती देख उसने तुरंत गाड़ी सड़क किनारे लगाई और पानी लेने चला गया लेकिन इतनी में आग की लपटों ने पूरी गाड़ी को चपेट में ले लिया। गाड़ी में लोडिंग माल हुआ राख आग लगने के तुरंत बाद लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड को सूचित किया लेकिन तब तक सारा माल जल कर राख हो गया। गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में डिलीवरी के लिए लोड किया सारा माल राख हो गया। लोगों की मदद से कुछ माल गाड़ी के नीचे उतारा लेकिन वह खराब हो गया। उधर, NHAI के अधिकारी दलजीत सिंह ने कहा कि हाईवे पर गाड़ी को आग लगने की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे। गाड़ी में पड़ा सारा माल राख हो गया है। फिलहाल ड्राइवर सुरक्षित है। ड्राइवर ने स्टोर मालिकों को सूचित कर दिया है। आग लगने के कारण का पता नहीं चला लेकिन आग गाड़ी के इंजन से फैली है।
खन्ना में विवाहिता ने की खुदकुशी:तलाक के बाद की दूसरी शादी, बच्चों को रखना चाहती थी साथ, पति समेत 7 के खिलाफ केस
खन्ना में विवाहिता ने की खुदकुशी:तलाक के बाद की दूसरी शादी, बच्चों को रखना चाहती थी साथ, पति समेत 7 के खिलाफ केस खन्ना के पीरखाना रोड पर रहने वाली एक महिला ने अपने मायके घर पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी से पहले महिला ने अपने मोबाइल में एक वीडियो बनाया। जिसमें सात लोगों को खुदकुशी के लिए जिम्मेदार ठहराया। मृतका की पहचान संजना रानी (28) के तौर पर हुई। वह समराला के गांव बरमा में शादीशुदा थी। पुलिस के पास दर्ज कराए बयानों में जोध सिंह ने बताया कि उसकी बेटी संजना रानी की पहली शादी से तीन बच्चे हैं। तलाक के बाद करीब दो महीने पहले ही संजना की दूसरी शादी बरमा गांव में विक्की के साथ हुई थी। संजना पहली शादी से बच्चों को अपने साथ रखना चाहती थी, लेकिन ससुराल वाले इसका विरोध करते थे। संजना की मां सुनीता रानी भी उसके ससुराल वालों का साथ देती थी। इस बात को लेकर घर में कलेश रहता था। तकरार के बाद मायके घर आई संजना जोध सिंह के अनुसार, करीब चार दिन पहले ससुराल घर में संजना का तकरार हुआ और वह मायके घर खन्ना आ गई। घर से उसे नाती का फोन आया कि मम्मी (संजना) ने फंदा लगा लिया है। वह तुरंत घर गया तो देखा कि संजना पंखे से लटक रही थी। वह अपनी बेटी को उतार सिविल अस्पताल लेकर गए। तब तक संजना की मौत हो गई थी। जब उसने अपनी बेटी संजना का मोबाइल चेक किया तो उसमें वीडियो बनाई हुई थी। वीडियो में संजना अपनी खुदकुशी के लिए अपने पति विक्की, ससुर बूटा सिंह, सास कमला, विक्की की बुआ, संदीप, अभिषेक और अपनी माता सुनीता रानी को जिम्मेदार ठहरा रही है। सिटी थाना 2 में केस दर्ज सिटी थाना 2 के एसएचओ गुरमीत सिंह ने कहा कि पुलिस ने मृतका के पिता जोध सिंह के बयानों और वीडियो के आधार पर संजना के पति विक्की, ससुर बूटा सिंह, सास कमला, विक्की की बुआ, संदीप, अभिषेक और माता सुनीता रानी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 108 के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार को खन्ना सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों के हवाले कर दिया गया।
यूनियन बजट 2024 आज:बॉर्डर को स्पेशल पैकेज, इंडस्ट्री को धारा 43B(H) से छूट व किसानों को फसल विविधीकरण में चाहिए मदद
यूनियन बजट 2024 आज:बॉर्डर को स्पेशल पैकेज, इंडस्ट्री को धारा 43B(H) से छूट व किसानों को फसल विविधीकरण में चाहिए मदद संसद में आज यूनियन बजट 2024 को पेश किया जा रहा है। बजट से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संकेते दे दिए हैं कि उनका फोकस सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) को बढ़ावा देने के लिए नए प्रयासों की घोषणा करेंगे। जिसके बाद पंजाब की इंडस्ट्री को हल्की आस जगी है। अनुमान है कि इस बजट में बॉर्डर इंडस्ट्री को प्रफुल्लित करने के लिए भी योजना होगी। पंजाब के इंड्रस्टलिस्ट इस साल इनकम टैक्स में एक संशोधन [धारा 43B(H)] को रद्द करने की मांग मर रही है। इसे लेकर पूरे लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान भी काफी हंगामा हुआ था। चुनाव प्रचार के दौरान मई में निर्मला सीतारमण ने लुधियाना का दौरा किया था, तब भी पंजाब इंस्ट्रलिस्ट ने यह मांग रखी थी और वित्तमंत्री ने सत्ता में वापस आने पर इसे हल करने का आश्वासन दिया था। इस संशोधन के अनुसार कंपनियों को इनकम टैक्स कटौती का दावा करने के लिए 45 दिनों के भीतर MSME विक्रेताओं को भुगतान करना होगा। यदि भुगतान समय सीमा के भीतर नहीं किया जाता है, तो कंपनी उन खर्चों को अपनी कर योग्य आय से काटने का अधिकार खो देती है। फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री में विस्तार की मांग पंजाब की फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री भी स्पेशल पैकेज की आस लगा कर बैठे हैं। फूड प्रेसेसिंग इंडस्ट्री केंद्र से ऑयल सीड एक्सटेंशन प्रोग्राम में सहयोग की आस कर रही हैं। इस योजना विस्तार कार्यक्रम से निजी कंपनियों को रिसर्च और अन्य क्षेत्रों में सहयोग का प्रोत्साहन मिलेगा। यह सहयोगात्मक दृष्टिकोण सरकारी प्रयासों का पूरक होगा और देश में तिलहन उत्पादन को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन से भी वित्तीय सहायता की उम्मीद पंजाब की इंडस्ट्री कर रही है। भूजल प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए योजना इसके साथ ही पंजाब भूजल जैसे प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए नई योजना का इंतजार भी कर रहा है। जिस तरह पंजाब में पानी की स्तर नीचे जा रहा है और इस साल 43% तक कम बारिश पंजाब में हुई है, ऐसी योजनाएं ही आने वाले समय की मुश्किलों को दूर कर सकती हैं।