चंडीगढ़ स्टेशन मास्टर को मिला धमकीभरा लेटर:पंजाब-कश्मीर के स्टेशनों को उड़ाने की धमकी, मंदिर भी शामिल, खुद को बताया लश्कर-ए-तैयबा का एरिया कमांडर

चंडीगढ़ स्टेशन मास्टर को मिला धमकीभरा लेटर:पंजाब-कश्मीर के स्टेशनों को उड़ाने की धमकी, मंदिर भी शामिल, खुद को बताया लश्कर-ए-तैयबा का एरिया कमांडर

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को पोस्ट के जरिए एक धमकी भरा पत्र मिला है। इस पत्र में जम्मू कश्मीर, कठुआ, पठानकोट, व्यास, फरीदकोट और बठिंडा के रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके साथ ही 23 जून को वैष्णो देवी मंदिर, अमरनाथ मंदिर, श्रीनगर के लाल चौक, अमृतसर के स्वर्ण मंदिर और हिमाचल के कई मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पत्र में लिखा है कि जम्मू कश्मीर में मारे जा रहे जिहादियों का बदला लेने के लिए यह कार्रवाई की जाएगी। खुद को बताया लश्कर ए तैयबा का सदस्य पत्र भेजने वाले ने खुद को आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एरिया कमांडर बताया है। खुद का नाम उसने मुलानुर अहमद जम्मू कश्मीर लिखा है। यह पत्र डाक के जरिए उसने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर संजीव कुमार चौधरी के नाम भेजा है। लेकिन इस पत्र में चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम नहीं है। यह पत्र मिलने के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने भी रेलवे स्टेशन पर चौकसी बढ़ा दी है। पुलिस हर आने जाने वाले यात्री की तलाशी ले रही है। इसके अलावा पुलिस ने बस स्टैंड और दूसरी सार्वजनिक जगहों पर भी पुलिस की तैनाती कर दी है। चंडीगढ़ पुलिस ने इस पत्र के संबंध में हिमाचल पंजाब और जम्मू कश्मीर पुलिस को भी सूचित कर दिया है। अस्पताल को उड़ाने की मिली थी धमकी आपको बता दें कि, 12 जून को चंडीगढ़ के सेक्टर 32 स्थित मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसमें लिखा था कि मेंटल हॉस्पिटल के अंदर बम रखे हुए हैं। वह जल्दी फट जाएंगे और तुम सभी मारे जाएंगे। पुलिस के मुताबिक सुबह 9:40 पर यह मेल आई थी। मेल देखने के बाद स्टाफ ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे दी थी। मौके पर पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम ने पहुंचकर तलाशी अभियान चलाया था। अस्पताल में उसे समय करीब 150 मरीज थे, जबकि 20 मरीज अस्पताल के अंदर दाखिल थे। उन सभी मरीजों को तुरंत वहां से निकाल कर साथ की एक बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया था। यहां देखें चिट्ठी की कॉपी… चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को पोस्ट के जरिए एक धमकी भरा पत्र मिला है। इस पत्र में जम्मू कश्मीर, कठुआ, पठानकोट, व्यास, फरीदकोट और बठिंडा के रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके साथ ही 23 जून को वैष्णो देवी मंदिर, अमरनाथ मंदिर, श्रीनगर के लाल चौक, अमृतसर के स्वर्ण मंदिर और हिमाचल के कई मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पत्र में लिखा है कि जम्मू कश्मीर में मारे जा रहे जिहादियों का बदला लेने के लिए यह कार्रवाई की जाएगी। खुद को बताया लश्कर ए तैयबा का सदस्य पत्र भेजने वाले ने खुद को आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एरिया कमांडर बताया है। खुद का नाम उसने मुलानुर अहमद जम्मू कश्मीर लिखा है। यह पत्र डाक के जरिए उसने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर संजीव कुमार चौधरी के नाम भेजा है। लेकिन इस पत्र में चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम नहीं है। यह पत्र मिलने के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने भी रेलवे स्टेशन पर चौकसी बढ़ा दी है। पुलिस हर आने जाने वाले यात्री की तलाशी ले रही है। इसके अलावा पुलिस ने बस स्टैंड और दूसरी सार्वजनिक जगहों पर भी पुलिस की तैनाती कर दी है। चंडीगढ़ पुलिस ने इस पत्र के संबंध में हिमाचल पंजाब और जम्मू कश्मीर पुलिस को भी सूचित कर दिया है। अस्पताल को उड़ाने की मिली थी धमकी आपको बता दें कि, 12 जून को चंडीगढ़ के सेक्टर 32 स्थित मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसमें लिखा था कि मेंटल हॉस्पिटल के अंदर बम रखे हुए हैं। वह जल्दी फट जाएंगे और तुम सभी मारे जाएंगे। पुलिस के मुताबिक सुबह 9:40 पर यह मेल आई थी। मेल देखने के बाद स्टाफ ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे दी थी। मौके पर पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम ने पहुंचकर तलाशी अभियान चलाया था। अस्पताल में उसे समय करीब 150 मरीज थे, जबकि 20 मरीज अस्पताल के अंदर दाखिल थे। उन सभी मरीजों को तुरंत वहां से निकाल कर साथ की एक बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया था। यहां देखें चिट्ठी की कॉपी…   पंजाब | दैनिक भास्कर