चरखी दादरी में गैंगस्टर पवन गिरफ्तार:लूट, धमकी, मारपीट और फिरौती की 18 FIR, टोल मैनेजर से मांगी थी 3 लाख की रंगदारी

चरखी दादरी में गैंगस्टर पवन गिरफ्तार:लूट, धमकी, मारपीट और फिरौती की 18 FIR, टोल मैनेजर से मांगी थी 3 लाख की रंगदारी

हरियाणा के रोहतक जिले के खैरड़ी टोल मैनेजर को धमकाने वाले गैंगस्टर पवन और उसके साथी दिनेश को कलानौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गैंगस्टर और उसका साथी चरखी दादरी के गांव बौंद के रहने वाले हैं। पवन पर कुल 18 मामले दर्ज हैं, जिनमें 6 मामले हत्या के हैं, जबकि 12 मामले लूट, धमकी, मारपीट और रंगदारी के हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। कलानौर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतपाल ने बताया कि यूपी के अमरोहा जिले के गांव डिडौली निवासी सचिन कुमार खैरड़ी टोल पर मैनेजर के पद पर तैनात है। 9 जनवरी को सचिन कुमार टोल पर मौजूद था। तभी कुछ युवक टोल पर पहुंच गए। इनमें से एक आरोपी सचिन के पास पहुंच गया। आरोपी ने अपना नाम दुष्यंत बताकर सचिन से कहा कि उसे बौंद के गैंगस्टर पवन ने भेजा है। अब हम टोल चलाएंगे और पवन से जाकर मिलो वरना टोल नहीं चलेगा। इसके बाद आरोपी मौके से चले गए। 3 बार वॉट्सऐप पर की कॉल पीड़ित सचिन ने बताया कि 12 जनवरी को आरोपी दुष्यंत ने तीन बार वॉट्सऐप कॉल किया। 13 जनवरी को पिन्नी पहलवान निवासी खरक खुर्द भिवानी का फोन आया। पिन्नी पहलवान ने कहा कि बौंद कलां का पवन मेरा दोस्त गैंगस्टर है। पवन ने तुमको बौंद कला बुलाया है। मेरे साथ पवन से मिलने चलो वरना इसका अंजाम बुरा होगा। उसे धमकी दी कि मेरे कहने पर दुष्यंत को तीन लाख रुपए प्रति माह देना होगा। सचिन को लगातार मिल रही थी धमकियां पीड़ित सचिन ने बताया कि उसे लगातार धमकी मिल रही थी, जिसके कारण कलानौर पुलिस को पूरे मामले से अवगत करवाया गया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की। कलानौर थाना प्रभारी निरीक्षक सतपाल ने बताया कि जांच के दौरान पवन और दिनेश को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। हरियाणा के रोहतक जिले के खैरड़ी टोल मैनेजर को धमकाने वाले गैंगस्टर पवन और उसके साथी दिनेश को कलानौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गैंगस्टर और उसका साथी चरखी दादरी के गांव बौंद के रहने वाले हैं। पवन पर कुल 18 मामले दर्ज हैं, जिनमें 6 मामले हत्या के हैं, जबकि 12 मामले लूट, धमकी, मारपीट और रंगदारी के हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। कलानौर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतपाल ने बताया कि यूपी के अमरोहा जिले के गांव डिडौली निवासी सचिन कुमार खैरड़ी टोल पर मैनेजर के पद पर तैनात है। 9 जनवरी को सचिन कुमार टोल पर मौजूद था। तभी कुछ युवक टोल पर पहुंच गए। इनमें से एक आरोपी सचिन के पास पहुंच गया। आरोपी ने अपना नाम दुष्यंत बताकर सचिन से कहा कि उसे बौंद के गैंगस्टर पवन ने भेजा है। अब हम टोल चलाएंगे और पवन से जाकर मिलो वरना टोल नहीं चलेगा। इसके बाद आरोपी मौके से चले गए। 3 बार वॉट्सऐप पर की कॉल पीड़ित सचिन ने बताया कि 12 जनवरी को आरोपी दुष्यंत ने तीन बार वॉट्सऐप कॉल किया। 13 जनवरी को पिन्नी पहलवान निवासी खरक खुर्द भिवानी का फोन आया। पिन्नी पहलवान ने कहा कि बौंद कलां का पवन मेरा दोस्त गैंगस्टर है। पवन ने तुमको बौंद कला बुलाया है। मेरे साथ पवन से मिलने चलो वरना इसका अंजाम बुरा होगा। उसे धमकी दी कि मेरे कहने पर दुष्यंत को तीन लाख रुपए प्रति माह देना होगा। सचिन को लगातार मिल रही थी धमकियां पीड़ित सचिन ने बताया कि उसे लगातार धमकी मिल रही थी, जिसके कारण कलानौर पुलिस को पूरे मामले से अवगत करवाया गया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की। कलानौर थाना प्रभारी निरीक्षक सतपाल ने बताया कि जांच के दौरान पवन और दिनेश को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर