चरखी दादरी में पहाड़ खिसकने से गाड़ियां दबी:एक घायल, खनन के दौरान हुआ हादसा, मलबे को हटाने का काम जारी

चरखी दादरी में पहाड़ खिसकने से गाड़ियां दबी:एक घायल, खनन के दौरान हुआ हादसा, मलबे को हटाने का काम जारी

चरखी दादरी जिले के माइनिंग क्षेत्र में पहाड़ खिसकने से गाड़ियां और मशीन मलबे में दब गई हैं, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया। वीरवार करीब दस बजे मिली जानकारी के अनुसार पिचौपा कलां पहाड़ के माइनिंग क्षेत्र में खनन के दौरान पहाड़ खिसक गया। जिससे वहां खड़ी गाड़ियां, मशीने दब गई। लोग मलबे को हटा रहे हैं। बाड़ला एसडीएम सुरेश कुमार, SHO दिलवार सिंह, भिवानी से लेबर विभाग टीम, चरखी दादरी फॉरेस्ट टीम मौके पर मौजूद है। हादसे में दबने से पिचौपा निवासी एक व्यक्ति भी घायल हुआ है। चरखी दादरी जिले में अवैध माइनिंग की बार-बार शिकायत की जाती रही हैं। जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में भी कई बार मामला उठाकर हादसे की आशंका जताई जा चुकी है। ड्राइवर के पैर में चोट आई
स्थानीय युवक संजय ने बताया कि रात के समय में गाड़ियां खड़ी की गई थी। ऊपर से बड़े-बड़े पत्थर आकर गिरे। ब्लॉटिंग कर पहाड़ को काटा जा रहा है, जिससे यह हादसा हुआ। प्रशासन को कई बार इसकी शिकायत की है। घायलों का इलाज जारी है। माइनिंग का काम करने वाले सुधीर ने बताया कि काम करने के दौरान ये हादसा हुआ है। ऊपर से पत्थर आकर ट्रक पर गिरा, जिससे ड्राइवर के पैर में चोट आई है। चरखी दादरी जिले के माइनिंग क्षेत्र में पहाड़ खिसकने से गाड़ियां और मशीन मलबे में दब गई हैं, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया। वीरवार करीब दस बजे मिली जानकारी के अनुसार पिचौपा कलां पहाड़ के माइनिंग क्षेत्र में खनन के दौरान पहाड़ खिसक गया। जिससे वहां खड़ी गाड़ियां, मशीने दब गई। लोग मलबे को हटा रहे हैं। बाड़ला एसडीएम सुरेश कुमार, SHO दिलवार सिंह, भिवानी से लेबर विभाग टीम, चरखी दादरी फॉरेस्ट टीम मौके पर मौजूद है। हादसे में दबने से पिचौपा निवासी एक व्यक्ति भी घायल हुआ है। चरखी दादरी जिले में अवैध माइनिंग की बार-बार शिकायत की जाती रही हैं। जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में भी कई बार मामला उठाकर हादसे की आशंका जताई जा चुकी है। ड्राइवर के पैर में चोट आई
स्थानीय युवक संजय ने बताया कि रात के समय में गाड़ियां खड़ी की गई थी। ऊपर से बड़े-बड़े पत्थर आकर गिरे। ब्लॉटिंग कर पहाड़ को काटा जा रहा है, जिससे यह हादसा हुआ। प्रशासन को कई बार इसकी शिकायत की है। घायलों का इलाज जारी है। माइनिंग का काम करने वाले सुधीर ने बताया कि काम करने के दौरान ये हादसा हुआ है। ऊपर से पत्थर आकर ट्रक पर गिरा, जिससे ड्राइवर के पैर में चोट आई है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर