हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव अचीना निवासी सेना में हवलदार का असम में ड्यूटी के दौरान हार्ट फेल होने के कारण निधन हो गया। रविवार को उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव अचीना लाया गया। यहां राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव अचीना निवासी करीब 40 वर्षीय हवलदार क्लर्क रामबीर पुत्र सुरेश शर्मा 41 बटालियन आर्मी गुवाहाटी में तैनात था। वहां 20 व 21 सितंबर के बीच की रात करीब ढाई बजे हार्ट फेल होने के कारण उनका निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर आज पैतृक गांव अचीना में लाया गया। जहां कैप्टन अनभिलाष की अगुआई में हिसार से आई हुई सेना की टुकडी ने सलामी देकर अंतिक विदाई दी। उनकी अंतिम यात्रा में क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय हिंद, शहीद सुरेश अमर रहे के नारे लगाए। अंतिम संस्कार के समय अचीना ताल चौकी इंचार्ज सन्नी कुमार, पूर्व मन्त्री सतपाल सांगवान, पूर्व चेयरमैन संजय छपारिया आदि मौजूद रहे। हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव अचीना निवासी सेना में हवलदार का असम में ड्यूटी के दौरान हार्ट फेल होने के कारण निधन हो गया। रविवार को उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव अचीना लाया गया। यहां राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव अचीना निवासी करीब 40 वर्षीय हवलदार क्लर्क रामबीर पुत्र सुरेश शर्मा 41 बटालियन आर्मी गुवाहाटी में तैनात था। वहां 20 व 21 सितंबर के बीच की रात करीब ढाई बजे हार्ट फेल होने के कारण उनका निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर आज पैतृक गांव अचीना में लाया गया। जहां कैप्टन अनभिलाष की अगुआई में हिसार से आई हुई सेना की टुकडी ने सलामी देकर अंतिक विदाई दी। उनकी अंतिम यात्रा में क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय हिंद, शहीद सुरेश अमर रहे के नारे लगाए। अंतिम संस्कार के समय अचीना ताल चौकी इंचार्ज सन्नी कुमार, पूर्व मन्त्री सतपाल सांगवान, पूर्व चेयरमैन संजय छपारिया आदि मौजूद रहे। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
नारनौल में होटल के अंदर घुसकर मारपीट:होटल संचालक गंभीर रूप से घायल, मेन गेट का तोड़ा शीशा
नारनौल में होटल के अंदर घुसकर मारपीट:होटल संचालक गंभीर रूप से घायल, मेन गेट का तोड़ा शीशा हरियाणा के नारनौल में मंडी अटेली के पास नेशनल हाईवे नंबर 11 पर रेवाड़ी नारनौल मार्ग पर बने एक होटल में कुछ युवकों द्वारा तोड़फोड़ करने तथा होटल संचालक के साथ मार पिटाई करने का मामला सामने आया है। इस बारे में होटल संचालक ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। होटल गेट के सामने कई बार बजाए हौर्न पुलिस को दी गई शिकायत में रेवाड़ी जिला के कोसली निवासी राहुल ने बताया कि उसने रेवाड़ी नारनौल रोड पर महादेव शिवा अंदाज नाम से एक होटल किराए पर लिया हुआ है। गत रात को वह अपने होटल के अंदर काउंटर पर बैठा हुआ था। इसी समय एक गाड़ी i20 आई तथा चालक ने होटल के गेट के सामने कई बार हौर्न बजाया। जब वह बाहर नहीं निकला, तो गाड़ी चालक ने गाड़ी को होटल की रैम्प पर चढ़ा दिया। जिसके बाद उसने दरवाजे को टक्कर मार कर दरवाजे के शीशे तोड़ दिए। हाथों में लोहे की रॉड और डंडे इसी दौरान गाड़ी के पीछे से 5 से 6 लड़के उतर कर आए। जिन्होंने अपने हाथों में लोहे की रॉड और लकड़ी के डंडे लिए हुए थे। इन लोगों में से वह एक जितेंद्र नामक युवक को जानता है। सभी ने गाड़ी से उतर कर होटल के दरवाजे के शीशे व काउंटर को तोड़ना शुरू कर दिया। जब उसने मना किया, तो वह यह बोल की इस जगह होटल चलना है, तो उन्हें मंथली देनी पड़ेगी। नहीं तो वह होटल नहीं चलने देंगे। मंथली नहीं देने पर किया हमला जब उसने मंथली देने से मना किया, तो उन्होंने लोहे की रोड और लकड़ी डंडों से उस पर हमला कर दिया। उसके गल्ले में रखे पैसे भी चुरा लिए। जब उसने शोर मचाया, तब होटल की लेबर भाग कर आई तथा उसे छुड़वाया नहीं तो वह उसकी जान से मार देते। जाते-जाते उन्होंने धमकी दी है कि अगर मंथली नहीं दी, तो उसको मार देंगे। वही शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रेवाड़ी में चलती बस में सवारियों दिखाया चाकू:अकेली बैठी महिला के साथ वारदात की कोशिश; ड्राइवर-कंडक्टर की सूझ-बूझ से पकड़ा
रेवाड़ी में चलती बस में सवारियों दिखाया चाकू:अकेली बैठी महिला के साथ वारदात की कोशिश; ड्राइवर-कंडक्टर की सूझ-बूझ से पकड़ा हरियाणा में रेवाड़ी जिले के दिल्ली-जयपुर हाइवे पर सवारियों से भरी हरियाणा रोडवेज की एक बस में सवार बदमाश ने चाकू दिखाकर सवारियों को डराया-धमकाया। इससे पहले आरोपी ने पिछली सीट पर अकेली बैठी महिला के साथ वारदात करने की भी कोशिश की। ड्राइवर-कंडक्टर ने सूझ-बूझ दिखाते हुए बस को साल्हावास कट पर रोक दिया। इस बीच पुलिस पीसीआर भी पहुंच गई और आरोपी को चाकू सहित पुलिस के हवाले कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर सुनील कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात उनकी बस जयपुर से दिल्ली के लिए चली थी। बस में काफी यात्री सवार थे। एक यात्री राजस्थान के बहरोड़ से दिल्ली जाने के लिए बस में सवार हुआ। करीब 40 किलोमीटर के सफर में वो 3-4 बार सीट चेंज कर चुका था। बनीपुर चौक क्रॉस करने के बाद वह पिछली सीट पर अकेली बैठी महिला के पास जाकर बैठ गया। इसी बीच बस में शोर मचा कि आरोपी चाकू निकालकर डरा-धमका रहा है। होटल पर रोक दी बस कंडक्टर सुनील और एक अन्य सवारी ने मिलकर आरोपी को बस में ही दबोच लिया। उसके हाथ से चाकू भी छीन लिया और ड्राइवर ने साल्हावास कट के समीप एक होटल पर बस को रोक दिया। इसी बीच किसी ने डॉयल-112 पर सूचना दे दी। सूचना के पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। साथ ही उससे मिले चाकू को भी अपने कब्जे में ले लिया है। आरोपी से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है। पहले मुंह पर पानी की बूंदे गिराई वहीं बस में सवार महिला सविता ने बताया कि वह बहरोड़ से बस में बैठी थी। पीछे-पीछे एक युवक भी बस में सवार हुआ। बस की पिछली सीट पर वह अकेली बैठी हुई थी। तभी एक युवक उसके पास आकर बैठ गया। पहले उसने पानी पिया। पानी की कुछ बूंदे उसके मुंह पर भी गिर गई। उसने इस बात को इग्नोर कर दिया। तभी बस में सवार एक अन्य यात्री सिगरेट पी रहा था। आरोपी ने उसे भी सिगरेट पीने से रोका और फिर अचानक चाकू दिखा दिया। चाकू दिखाने के बाद बस में शोर शराबा मच गया। आरोपी को बस में ही दबोच लिया गया। आरोपी रेवाड़ी जिले के ही किसी गांव का रहने वाला बताया गया है। वहीं कसौना थाना प्रभारी शिव दर्शन ने बताया है कि है युवक बहरोड में सब्जी बेचने का काम करता है। फिलहाल किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है। शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
रोहतक में लिव-इन पार्टनर लापता:नेपाली महिला 1 साल से थी साथ, किराए के मकान में हुई थी पहचान, अब घर से गायब
रोहतक में लिव-इन पार्टनर लापता:नेपाली महिला 1 साल से थी साथ, किराए के मकान में हुई थी पहचान, अब घर से गायब रोहतक की एक कॉलोनी में अपने लिव-इन पार्टनर के साथ किराए पर रह रही महिला अचानक लापता हो गई। जानकारी के मुताबिक, महिला अपने पार्टनर के साथ करीब 1 साल से साथ रह रही थी। अब लिव-इन पार्टनर ने पुलिस को इसकी शिकायत दी है और महिला को ढूंढने की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। रोहतक की एक कॉलोनी में रहने वाले युवक ने सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत दी कि उसकी लिव-इन पार्टनर लापता हो गई है। शिकायत में उसने बताया कि वह रोहतक की एक कॉलोनी में किराए पर रहता है। उसने बताया कि वह 17 अप्रैल 2023 से रोहतक की एक कॉलोनी नेपाल हाल में किराए के मकान में एक युवती के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहा था। जो 5 जुलाई को घर से बिना बताए कहीं चली गई। जब इस बात का पता चला तो शिकायतकर्ता ने अपने स्तर पर तलाश करने की कोशिश की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने दर्ज किया मामला शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी लिव-इन पार्टनर अचानक लापता हो गई। वह आठवीं कक्षा तक पढ़ी है। खुद तलाश करने के बाद उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने सिविल लाइंस थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस महिला की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।