चरखी दादरी में शहीद सैनिक को दी विदाई:असम में हुआ जवान का निधन; गार्द ने दी अंतिम सलामी, गुंजे वंदेमातरम के जयकारे

चरखी दादरी में शहीद सैनिक को दी विदाई:असम में हुआ जवान का निधन; गार्द ने दी अंतिम सलामी, गुंजे वंदेमातरम के जयकारे

हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव अचीना निवासी सेना में हवलदार का असम में ड्यूटी के दौरान हार्ट फेल होने के कारण निधन हो गया। रविवार को उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव अचीना लाया गया। यहां राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव अचीना निवासी करीब 40 वर्षीय हवलदार क्लर्क रामबीर पुत्र सुरेश शर्मा 41 बटालियन आर्मी गुवाहाटी में तैनात था। वहां 20 व 21 सितंबर के बीच की रात करीब ढाई बजे हार्ट फेल होने के कारण उनका निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर आज पैतृक गांव अचीना में लाया गया। जहां कैप्टन अनभिलाष की अगुआई में हिसार से आई हुई सेना की टुकडी ने सलामी देकर अंतिक विदाई दी। उनकी अंतिम यात्रा में क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय हिंद, शहीद सुरेश अमर रहे के नारे लगाए। अंतिम संस्कार के समय अचीना ताल चौकी इंचार्ज सन्नी कुमार, पूर्व मन्त्री सतपाल सांगवान, पूर्व चेयरमैन संजय छपारिया आदि मौजूद रहे। हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव अचीना निवासी सेना में हवलदार का असम में ड्यूटी के दौरान हार्ट फेल होने के कारण निधन हो गया। रविवार को उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव अचीना लाया गया। यहां राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव अचीना निवासी करीब 40 वर्षीय हवलदार क्लर्क रामबीर पुत्र सुरेश शर्मा 41 बटालियन आर्मी गुवाहाटी में तैनात था। वहां 20 व 21 सितंबर के बीच की रात करीब ढाई बजे हार्ट फेल होने के कारण उनका निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर आज पैतृक गांव अचीना में लाया गया। जहां कैप्टन अनभिलाष की अगुआई में हिसार से आई हुई सेना की टुकडी ने सलामी देकर अंतिक विदाई दी। उनकी अंतिम यात्रा में क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय हिंद, शहीद सुरेश अमर रहे के नारे लगाए। अंतिम संस्कार के समय अचीना ताल चौकी इंचार्ज सन्नी कुमार, पूर्व मन्त्री सतपाल सांगवान, पूर्व चेयरमैन संजय छपारिया आदि मौजूद रहे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर