नूंह जिले के तावडू सिटी की नई अनाज मंडी में रविवार को सोहना विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल लोकदल एवं बहुजन समाज पार्टी गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी सुंदर भड़ाना की जनसभा का आयोजन हुआ। जिसमें बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर आकाश आनंद मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इस दौरान डांसर असमीना के ठुमके भी देखने को मिले। जनसभा संबोधन के दौरान आकाश आनंद ने भाजपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों राजनीतिक दल देश के भाईचारे को बिगाड़ रहे हैं। आरक्षण के नाम पर दलितों को गुमराह किया। हरियाणा विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी और इंडियन नेशनल लोकदल के गठबंधन से दोनों बड़े राजनीतिक दल डरे हुए हैं। सभा के दौरान उन्होंने बेरोजगारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल और बसपा गठबंधन को जीतने पर युवाओं को रोजगार मिलेगा। डांसर का डांस देखने पहुंचे युवा सभा स्थल पर कई महिला डांसरों को भी बुलाया गया। जिनमें मुख्य रूप से मेवाती महिला डांसर असमीना पहुंची। यहां डांसर असमीना की झलक पाने और डांस देखने के लिए भारी संख्या में युवा पहुंचे। जिन्हें नियंत्रित करने के लिए सभा स्थल पर बाउंसरों को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। युवाओं के शोर के चलते मुख्य अतिथि को दो बार अपना भाषण बीच में ही रोकना पड़। महिला डांसर की झलक पाने के लिए कई युवक अनाज मंडी के टीन शेड में लगे लोहे की एंगल के सहारे ऊपर चढ़ गए। जैसे ही महिला डांसर सभा स्थल से निकली तो युवाओं की भीड़ भी उनके पीछे निकल गई। यहां शुरुआत में मेवाती गानों पर असमीना ने ठुमके लगाए इसके बाद उन्हें रोक दिया गया। वहीं, आकाश आनंद का भाषण होने तक असमीना को स्टेज पर बैठाए रखा गया। नूंह जिले के तावडू सिटी की नई अनाज मंडी में रविवार को सोहना विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल लोकदल एवं बहुजन समाज पार्टी गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी सुंदर भड़ाना की जनसभा का आयोजन हुआ। जिसमें बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर आकाश आनंद मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इस दौरान डांसर असमीना के ठुमके भी देखने को मिले। जनसभा संबोधन के दौरान आकाश आनंद ने भाजपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों राजनीतिक दल देश के भाईचारे को बिगाड़ रहे हैं। आरक्षण के नाम पर दलितों को गुमराह किया। हरियाणा विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी और इंडियन नेशनल लोकदल के गठबंधन से दोनों बड़े राजनीतिक दल डरे हुए हैं। सभा के दौरान उन्होंने बेरोजगारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल और बसपा गठबंधन को जीतने पर युवाओं को रोजगार मिलेगा। डांसर का डांस देखने पहुंचे युवा सभा स्थल पर कई महिला डांसरों को भी बुलाया गया। जिनमें मुख्य रूप से मेवाती महिला डांसर असमीना पहुंची। यहां डांसर असमीना की झलक पाने और डांस देखने के लिए भारी संख्या में युवा पहुंचे। जिन्हें नियंत्रित करने के लिए सभा स्थल पर बाउंसरों को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। युवाओं के शोर के चलते मुख्य अतिथि को दो बार अपना भाषण बीच में ही रोकना पड़। महिला डांसर की झलक पाने के लिए कई युवक अनाज मंडी के टीन शेड में लगे लोहे की एंगल के सहारे ऊपर चढ़ गए। जैसे ही महिला डांसर सभा स्थल से निकली तो युवाओं की भीड़ भी उनके पीछे निकल गई। यहां शुरुआत में मेवाती गानों पर असमीना ने ठुमके लगाए इसके बाद उन्हें रोक दिया गया। वहीं, आकाश आनंद का भाषण होने तक असमीना को स्टेज पर बैठाए रखा गया। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा में कचरे से बनेगी बिजली:केंद्र और हरियाणा सरकार के बीच MoU पर साइन, गुरुग्राम-फरीदाबाद से शुरुआत, वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगेंगे
हरियाणा में कचरे से बनेगी बिजली:केंद्र और हरियाणा सरकार के बीच MoU पर साइन, गुरुग्राम-फरीदाबाद से शुरुआत, वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगेंगे हरियाणा में अब कचरे से बिजली पैदा की जाएगी। इससे न सिर्फ शहर साफ होंगे बल्कि बिजली की जरूरत भी पूरी होगी। हरियाणा को अपनी बिजली की जरूरतें पूरी करने के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भर रहना पड़ता है। हरियाणा में हर साल बिजली की मांग बढ़ती जा रही है। इसको लेकर आज चंडीगढ़ में हरियाणा और केंद्र सरकार के बीच एक एमओयू साइन हुआ है। यह एमओयू विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) और हरियाणा के दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद नगर निगम के बीच साइन हुआ है। केंद्र सरकार के सहयोग से गुरुग्राम और फरीदाबाद में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाए जाएंगे। वेस्ट टू एनर्जी प्लांट शुरू होने से न सिर्फ इन शहरों से निकलने वाले कचरे का निपटान होगा बल्कि इस कचरे से ऊर्जा की जरूरतें भी पूरी होंगी। 2035 तक बिजली की मांग होगी दोगुनी केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने दिल्ली में कहा था कि वर्ष 2035 तक देश में बिजली की मौजूदा मांग दोगुनी हो जाएगी और 130 करोड़ लोगों को आवास उपलब्ध कराने होंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए मनोहर लाल खट्टर काम कर रहे हैं। हरियाणा में भी इसको लेकर काम चल रहा है। मनोहर लाल ने हरियाणा के पावर प्लांट झांडली और खेदड़ में एक और यूनिट लगाने की बात कही थी, इसके अलावा उन्होंने कहा था कि हरियाणा के यमुनानगर में 800 मेगावाट यूनिट क्षमता के नए दीनबंधु छोटू राम थर्मल पावर प्लांट का निर्माण कार्य जल्द पूरा हो जाएगा। इससे हरियाणा को अतिरिक्त बिजली मिलेगी। क्या है मनोहर लाल का प्लान 24 घंटे बिजली सप्लाई और लाइनलॉस में कटौती सबसे बड़ी उपलब्धि
हरियाणा में बतौर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने साढ़े 9 साल के कार्यकाल के दौरान बिजली कंपनियों को मुनाफे में लाने के साथ ही 24 घंटे बिजली आपूर्ति का मनोहर मॉडल पेश किया था। इसी बूते हरियाणा के शहरी क्षेत्रों से लेकर तकरीबन 6000 गांवों में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति हो रही है। लाइनलॉस 37 फीसदी से घटकर 13 फीसदी पर आ गया है। साथ ही हरियाणा की चारों बिजली कंपनियां न केवल मुनाफे में आई, बल्कि हरियाणा में साढ़े 9 साल के कार्यकाल में गर्मी के पीक सीजन में कभी भी बिजली पर हाहाकार नहीं मचा। कृषि क्षेत्र में भी किसानों को 8 से 10 घंटे सुचारु बिजली सप्लाई की गई।
पलवल में अभय चौटाला का हुड्डा पर वार:बोले- पूर्व CM के गलत निर्णयों से कांग्रेस में मचेगी भगदड़; कई-कई प्रत्याशी तैयार किए
पलवल में अभय चौटाला का हुड्डा पर वार:बोले- पूर्व CM के गलत निर्णयों से कांग्रेस में मचेगी भगदड़; कई-कई प्रत्याशी तैयार किए इनेलो के प्रधान महासचिव एवं विधायक अभय सिंह चौटाला ने गुरुवार देर शाम हरियाणा के पलवल में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए लोगों ने इंडिया गठबंधन को वोट कर जीताने का मन बना लिया था। लेकिन विधानसभा चुनाव में लोग इनेलो को वोट करेंगे। चौटाला ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा लगातार भाजपा की मदद करने में लगे हुए थे, अगर हुड्डा इंडिया गठबंधन में इनेलो को लेकर हठधर्मी न करते तो भाजपा प्रदेश में एक भी सीट नहीं जीत पाती। हुड्डा पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को जिताना चाहता थे, इसलिए उनके खिलाफ कमजोर उम्मीदवार को मैदान में उतार दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम चौधरी ओम प्रकाश चौटाला की एक सोच रही है कि अगर लोकसभा में ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रीय दल के उम्मीदवार जीत कर नहीं जाएंगे तो ये राष्ट्रीय पार्टियां अपनी मर्जी से फैसले लेकर आम लोगों के खिलाफ कानून बनाएंगे। राष्ट्रीय दल पूंजीपतियों के हितों के लिए कानून बनाते हैं, उनको आम आदमी से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 में केंद्र में सत्ता में रहते कांग्रेस ने ही तीन काले कृषि कानूनों का ड्राफ्ट तैयार किया था, लेकिन इस समय विपक्ष (भाजपा) ने इस बिल का विरोध किया था और बिल पास नहीं हो सका था। उसके बाद केंद्र में भाजपा पूर्ण बहुमत से सत्ता में आई तो तीन काले कृषि कानूनों को ऑर्डिनेंस लाकर लागू कर दिया था। उन्होंने कहा कि अब भाजपा से तो लोग दु:खी हैं, लेकिन कांग्रेस से भी उनकी अंदरुनी फूट के कारण परेशान हैं। आज भूपेंद्र हुड्डा के गलत निर्णयों की वजह से कांग्रेस लगातार कमजोर होती जा रही है। इससे कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है। उन्होंने हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जल्द ही यह खबर भी आ सकती है कि जो हुड्डा के सबसे करीबी है वो भी कांग्रेस छोड़ क़र चले जाऐंगे। विधानसभा की टिकट बटने के समय कांग्रेस में और भी भगदड़ मचेगी, क्योंकि एक-एक सीट पर हुड्डा ने 10 से 15 उम्मीदवारों को थपकी दे रखी है। चौटाला ने कहा कि बदलाव आते देर नहीं लगती। चुनाव के समय मतदाता कब किसके पक्ष में वोट डाले ये फैसला भी थोड़े समय में बदल देता है।
हरियाणा में कुलदीप बिश्नोई ने BJP से 3 सीटें मांगी:परिवार और दोस्त के लिए दावेदारी जताई; खुद को CM की रेस में बता चुके
हरियाणा में कुलदीप बिश्नोई ने BJP से 3 सीटें मांगी:परिवार और दोस्त के लिए दावेदारी जताई; खुद को CM की रेस में बता चुके हरियाणा के BJP नेता कुलदीप बिश्नोई ने गुरुग्राम में हुई 2 दिवसीय चुनाव समिति की बैठक में 3 टिकट मांगी है। कुलदीप बिश्नोई ने हिसार की 2 विधानसभा और फतेहाबाद की 1 विधानसभा पर परिवार की दावेदारी जताई है। कुलदीप ने बेटे, भाई और दोस्त के लिए ये टिकटें मांगी हैं। कुलदीप को पूरी उम्मीद है कि भाजपा कम से कम 3 सीटें तो उन्हें देगी ही। कुलदीप बिश्नोई भाजपा के प्रदेश चुनाव समिति के संयोजक भी हैं। उनके इस बयान के बाद भाजपा नेताओं की टेंशन बढ़ गई है। खासकर नलवा विधानसभा सीट पर। नलवा विधानसभा में BJP के रणबीर गंगवा मौजूदा विधायक हैं। वह प्रदेश में पिछड़ा वर्ग के बड़ा चेहरा हैं और वर्तमान में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर भी हैं। कुलदीप नलवा सीट से अपने दोस्त रणधीर पनिहार के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। उन्होंने केंद्र को भेजे गए पैनल में जो 2 नाम भेजे हैं, उनमें रणधीर पनिहार का नाम भी है। 4 दिन पहले कहा था- मैं CM पद की रेस में
वहीं, पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने 4 दिन पहले हिसार में ही बयान दिया था कि वह हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हमेशा रहेंगे। हालांकि, उन्होंने खुद और पत्नी रेणुका बिश्नोई के विधानसभा चुनाव न लड़ने की बात भी कही। कुलदीप ने बयान में कहा था कि किस्मत कब पलटा खा जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। इसलिए वह हमेशा CM पद को लेकर अपनी दावेदारी जताते रहेंगे। कुलदीप ने कहा था, ‘मैं अकेला ऐसा नेता हूं, जो पूरे हरियाणा के गांवों में 2 बार गया हूं। हर गांव में हमारा वर्कर और वोटर है। मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं।’ बोले- हिसार से टिकट मिलता तो रिजल्ट कुछ और होता
BJP की ओर से लोकसभा में हिसार से टिकट न दिए जाने पर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि भाजपा अगर टिकट देती तो प्रदेश का रिजल्ट कुछ और होता। भाजपा ने आउट साइडर रणजीत चौटाला को टिकट दे दिया, जिनका कोई जनाधार हिसार में नहीं है, और लोगों ने उन्हें स्वीकार नहीं किया। कुलदीप ने कहा कि उन्हें हिसार से टिकट मिलने के बाद प्रदेश में भाजपा के पक्ष में लोग और वोटिंग करते और सीटें जीतते। खट्टर के बयान से नुकसान हुआ
वहीं, कुलदीप बिश्नोई ने हार का कारण पूर्व CM खट्टर की बयानबाजी को भी बताया था। कुलदीप ने कहा कि इसका जबरदस्त नुकसान हुआ। हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में सबसे ज्यादा और पूरे हरियाणा में इसका असर देखने को मिला। भजनलाल के समर्थकों में गुस्सा था। कुलदीप ने कहा, ‘मैंने बार-बार सोशल मीडिया के माध्यम से समझाने का प्रयास किया। मैंने माफ कर दिया, इसे आप गलत मत समझो। इसके बाद भी बात नहीं बनी।’ बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले खट्टर ने कुलदीप के पिता पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल पर बयान दिया था और इशारों में उन्हें भ्रष्ट बताया था, जिससे बिश्नोई वोटर नाराज हो गए थे। खट्टर को इस बार जन्माष्टमी कार्यक्रम में नहीं बुलाया
हरियाणा में भजनलाल परिवार ने खट्टर से किनारा कर लिया है। एक साल पहले जहां खट्टर को जन्माष्टमी कार्यक्रम में बुलाया गया था, वहीं इस बार उन्हें पूछा तक नहीं। पिछली बार मनोहर लाल जन्माष्टमी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे। इस बार उनकी जगह मौजूदा CM नायब सैनी को बुलाया गया है। हिसार के बिश्नोई मंदिर में 26 अगस्त को गुरु जम्भेश्वर भगवान की 574वीं जयंती और जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर बिश्नोई समाज ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार भी कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई करेंगे। इस बार खट्टर का कार्यक्रम से नदारद रहना चर्चा का विषय बन गया है।