भवंज एसएल पब्लिक स्कूल में पतंजलि योग आश्रम हरिद्वार के आचार्य प्रद्युम्न जी ने दो िदन प्रेरक व्याख्यान किया। जीवन की अवधारणा को प्रतिनिधित्व करते हुए शरीर, आत्मा का पोषण करने वाली शिक्षा की वकालत की। उनके अनुसार शिक्षा का उद्देश्य निस्वार्थ, जिम्मेदार और प्रबुद्ध व्यक्ति बनाना है। इस मौके पर अध्यक्ष अविनाश महेंद्रू, िनदेशक डॉ. अनीता भल्ला, प्रिंसिपल सोनिया सहदेव आदि उपस्थित थे। भवंज एसएल पब्लिक स्कूल में पतंजलि योग आश्रम हरिद्वार के आचार्य प्रद्युम्न जी ने दो िदन प्रेरक व्याख्यान किया। जीवन की अवधारणा को प्रतिनिधित्व करते हुए शरीर, आत्मा का पोषण करने वाली शिक्षा की वकालत की। उनके अनुसार शिक्षा का उद्देश्य निस्वार्थ, जिम्मेदार और प्रबुद्ध व्यक्ति बनाना है। इस मौके पर अध्यक्ष अविनाश महेंद्रू, िनदेशक डॉ. अनीता भल्ला, प्रिंसिपल सोनिया सहदेव आदि उपस्थित थे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
फरीदकोट में AAP सरकार गरजे बिक्रम मजीठिया:बोले- झूठ पर झूठ बोल रहे सीएम भगवंत मान, सुखबीर बादल मामले पर होगी मीटिंग में चर्चा
फरीदकोट में AAP सरकार गरजे बिक्रम मजीठिया:बोले- झूठ पर झूठ बोल रहे सीएम भगवंत मान, सुखबीर बादल मामले पर होगी मीटिंग में चर्चा अकाली दल के सीनियर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने फरीदकोट जिले में विधानसभा क्षेत्र जैतो के गांव डोड में पंचायत चुनाव के दौरान अकाली उम्मीदवार और उसके समर्थकों पर केस दर्ज होने के मामले को लेकर रविवार को गांव डोड में पहुंच कर राज्य की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने पिछले ढाई तीन साल के दौरान कोई कार्य नहीं किया और पंचायत चुनावों में हार के डर से ही पंचायत चुनावों में धक्केशाही करके लोकतंत्र की हत्या की गई।बिक्रम मजीठिया ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत चुनावों के दौरान राज्य के बाकी हिस्सों की तरह जैतो विधानसभा क्षेत्र में भी आम आदमी पार्टी विधायक अमोलक सिंह की शह पर धक्केशाही की गई, जिसका उदाहरण गांव डोड है। यहां पर अकाली उम्मीदवार को गलत तरीके से हारा हुआ घोषित किया गया और विरोध करने पर झूठा केस दर्ज भी किया गया। पंजाब की कानून व्यवस्था बदतर – बिक्रम सभा के बाद पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की हालत बद से बदतर हो चुकी है। लोगों को जेलों से फिरौती के लिए फोन आ रहे हैं। पंजाब की सड़कें टूटी हुई है और सरकारी कर्मियों को वेतन देने तक के लिए सरकार के पास पैसे नहीं है। मंडियों में किसानों की हालत जगजाहिर हो चुकी है। हर वर्ग के लोग अपने हक के लिए सड़कों पर उतरे हुए है, ऐसे हालात के बावजूद मुख्यमंत्री भगवंत मान झूठ पर झूठ बोलते जा रहे है। सुखबीर सिंह मामले में बुलाई पार्टी की मीटिंग सुखबीर सिंह बादल के प्रधान पद से इस्तीफे पर मजीठिया ने कहा कि इसके बारे में पार्टी ने बैठक बुलाई है, जिसमें विस्तार से चर्चा की जाएगी। बाकी पार्टी के प्रधान पद का दिसंबर माह में चुनाव होना है और पार्टी फैसला करेगी कि किसे प्रधान बनाया जाना है। अरविंद केजरीवाल के पंजाब में सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र बांटे जाने पर भी सख्त ऐतराज उठाया। इस मौके पर अकाली दल के जिला प्रधान व एसजीपीसी महासचिव शेर सिंह मंड, पूर्व विधायक मनतार सिंह बराड़, जैतो के हलका इंचार्ज सूबा सिंह बादल भी हाजिर रहे।
डॉ. ढिल्लों ने कहा- स्वच्छ पर्यावरण के लिए पौधे लगा संभाल करना जरूरी
डॉ. ढिल्लों ने कहा- स्वच्छ पर्यावरण के लिए पौधे लगा संभाल करना जरूरी भास्कर न्यूज|कपूरथला लायलपुर खालसा कॉलेज अर्बन एस्टेट कपूरथला के रेड रिबन क्लब ने पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच मंसूरवाल दोनां के सहयोग से पौधे लगाने की मुहिम के तहत बड़ी गिनती में फलदार व फूलों से संबंधित पौधे लगाए। इस मौके पंजाब नेशनल बैंक के कपूरथला सर्कल हैड हरिंदर सिंह चावला, ब्रांच हैड (मंसूरवाल) हनी जक्खू, डिप्टी ब्रांच हैड पूनम विशेष तौर पर पधारे। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. बलदेव सिंह ढिल्लों ने सर्कल हैड हरिंदर पाल सिंह चावला, हनी जक्खू, पूनम का स्वागत किया, कालेज की एकेडेमिक प्राप्तियों व विशेष तौर पर वातावरण की शुद्धता में डाले जा रहे योगदान संबंधी विस्तार से जानकारी दी। सर्कल हैड हरिंदर पाल सिंह चावला ने कहा कि पंजाब का पर्यावरण दिन ब दिन खराब होता जा रहा है। पंजाब को साफ सुथरा रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। प्रिंसिपल डॉ. ढिल्लों ने कहा कि साफ व शुद्ध वातावरण रखने में प्रत्येक इंसान को बहुमूल्य योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ जहां आसपास हरा भरा होता है, वहीं हमें प्रदूषण से भी निजात मिलती है। ब्रांच हैड हनी जक्खू ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर तंदरुस्त समाज की सृजना के लिए आगे आना चाहिए है। इस मौके रैड रिबन क्लब के को-आर्डीनेटर मनजिंदर सिंह जौहल, प्रो. इंद्रप्रीत सिंह, आफिस सुपरिटेडेंट महक मल्होत्रा से अलावा स्टाफ व बड़ी गिनती में विद्यार्थियों ने वृक्ष लगाने की मुहिम में योगदान दिया।
कीर्तन से संगतों को गुरबाणी से जोड़ा
कीर्तन से संगतों को गुरबाणी से जोड़ा भास्कर न्यूज|लुधियाना गुरुद्वारा श्री दमदमा साहिब दुगरी में साप्ताहिक कीर्तन समागम करवाया गया। इसमें भाई लाल जी ने कीर्तन कर संगत को निहाल किया। इस अवसर पर उन्होंने संगतों को अमृत समय पर उठ कर पांच बणियों का पाठ करने के लिए आदेश दिए। उन्होंने सभी संगत को वाहेगुरु जाप कराया उपरांत सब तो वडा सतगुरु नानक कीर्तन कर संगतों को गुरबाणी के साथ जोड़ा अंत में गुरु का अटूट लंगर भी बाटा गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों ने मिलकर रागी जत्थों को सम्मानित किया ।