चलती ट्रेन में धमाका, यात्री कूदे, 4 जख्मी

चलती ट्रेन में धमाका, यात्री कूदे, 4 जख्मी

सरहिंद रेलवे स्टेशन से शनिवार रात करीब साढ़े 10 बजे ट्रेन के छूटते ही 100 गज की दूरी पर उसमें रखी एक बाल्टी मंे हुए धमाके में एक महिला सहित 4 यात्री जख्मी हो गए। हादसा अमृतसर से हावड़ा जा रही गाड़ी संख्या 13006 के जनरल डब्बे में हुआ। धमाके की आवाज सुन कुछ यात्री ट्रेन से कूद गए। गाड़ी की स्पीड धीमी होने के चलते कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं। इससे सभी डर गए। यात्रियों के गाड़ी से कूदने और चीखने-पर गाड़ी के गार्ड ने गाड़ी को रोक दिया व सूचना रेलवे स्टेशन पर दी। पुलिस की जांच के करीब 25 मिनट बाद गाड़ी को रवाना किया गया। घायलों में अजय कुमार व उसकी पत्नी संगीता कुमारी निवासी गांव पीरों, भोजपुर पीरू बिहार, आशुतोष पाल निवासी अकबरपुर बुजुर्ग, बहराइच, यूपी और सोनू कुमार निवासी पोस्ट विष्णुपुर, गांव गोविंदपुर नवादा, बांका, नवादा बाजार बिहार हैं। सरहिंद रेलवे स्टेशन से शनिवार रात करीब साढ़े 10 बजे ट्रेन के छूटते ही 100 गज की दूरी पर उसमें रखी एक बाल्टी मंे हुए धमाके में एक महिला सहित 4 यात्री जख्मी हो गए। हादसा अमृतसर से हावड़ा जा रही गाड़ी संख्या 13006 के जनरल डब्बे में हुआ। धमाके की आवाज सुन कुछ यात्री ट्रेन से कूद गए। गाड़ी की स्पीड धीमी होने के चलते कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं। इससे सभी डर गए। यात्रियों के गाड़ी से कूदने और चीखने-पर गाड़ी के गार्ड ने गाड़ी को रोक दिया व सूचना रेलवे स्टेशन पर दी। पुलिस की जांच के करीब 25 मिनट बाद गाड़ी को रवाना किया गया। घायलों में अजय कुमार व उसकी पत्नी संगीता कुमारी निवासी गांव पीरों, भोजपुर पीरू बिहार, आशुतोष पाल निवासी अकबरपुर बुजुर्ग, बहराइच, यूपी और सोनू कुमार निवासी पोस्ट विष्णुपुर, गांव गोविंदपुर नवादा, बांका, नवादा बाजार बिहार हैं।   पंजाब | दैनिक भास्कर