सुखबीर पर फैसले की तैयारी, जत्थेदार ने 6 नवंबर को बुलाई विद्वानों की बैठक

सुखबीर पर फैसले की तैयारी, जत्थेदार ने 6 नवंबर को बुलाई विद्वानों की बैठक

अमृतसर | अकाली सरकार के दौर में हुई बेअदबियों, डेरा मुखी को माफी समेत अन्य पंथक मुद्दों के चलते श्री अकाल तख्त साहिब से तनखाहिया करार पार्टी सुप्रीमो सुखबीर सिंह बादल के मामले का फैसला जल्द आने की उम्मीद जग गई है। क्योंकि इस कड़ी के एक अहम हिस्से पंथक विद्वानों की बैठक जत्थेदार की तरफ से 6 नवंबर को बुला ली गई है। हालांकि, बैठक की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इसको लेकर पंथक हलकों में चर्चा जरूर मुखर हो गई है। बैठक के बाद पंथक संगठनों और संप्रदायों की बैठक होगी। इन दोनों बैठकों के नतीजों और रायशुमारी के आधार पर आगे पंच सिंह साहिबान मामले का निपटारा करेंगे। गौर हो िक उक्त मामलों को लेकर बागी अकालियों ने अकाली सुधार लहर के मार्फत सुखबीर को पार्टी से हटाने और उन पर कार्रवाई करने के लिए श्री अकाल तख्त साहिब पर शिकायत की थी। {शेष पेज 3 पर अमृतसर | अकाली सरकार के दौर में हुई बेअदबियों, डेरा मुखी को माफी समेत अन्य पंथक मुद्दों के चलते श्री अकाल तख्त साहिब से तनखाहिया करार पार्टी सुप्रीमो सुखबीर सिंह बादल के मामले का फैसला जल्द आने की उम्मीद जग गई है। क्योंकि इस कड़ी के एक अहम हिस्से पंथक विद्वानों की बैठक जत्थेदार की तरफ से 6 नवंबर को बुला ली गई है। हालांकि, बैठक की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इसको लेकर पंथक हलकों में चर्चा जरूर मुखर हो गई है। बैठक के बाद पंथक संगठनों और संप्रदायों की बैठक होगी। इन दोनों बैठकों के नतीजों और रायशुमारी के आधार पर आगे पंच सिंह साहिबान मामले का निपटारा करेंगे। गौर हो िक उक्त मामलों को लेकर बागी अकालियों ने अकाली सुधार लहर के मार्फत सुखबीर को पार्टी से हटाने और उन पर कार्रवाई करने के लिए श्री अकाल तख्त साहिब पर शिकायत की थी। {शेष पेज 3 पर   पंजाब | दैनिक भास्कर