‘जब मैं शादी से लौटकर घर आ गया। तब उन लोगों ने मुझ पर जेवर चोरी का इल्जाम लगाया। मुझे वापस अपने घर बुलाया। खाट से बांधकर मारा-पीटा। करंट से झटके दिए। मुझे धमकाते…मारते पीटते रहे। खाने को भी कुछ नहीं दिया। ऐसा 3 दिन तक हुआ’ ये कहना है कि उस बच्चे का, जिसे 5 लाख रुपए के जेवर चोरी के शक में 3 दिन तक बंधक बनाकर रखा गया। बच्चे के पिता ने रिश्तेदारी में बंधक बच्चे को छुड़ा लिया। उन्होंने कहा- सिर्फ शक में इन लोगों ने इतनी यातनाएं दीं। अब इस मामले की जांच एसीपी एत्मादपुर कर रहे हैं। जब मैंने चोरी नहीं मानी, तब किसी और का नाम लेने का दबाव बनाया
बच्चे ने कहा – मुझे बहुत पीटा, वो सब लोग मुझे मारते थे। मगर मैं क्या बताता। जब मैंने चोरी ही नहीं की। कुछ पता नहीं। जब उन्हें 2 दिन बाद महसूस हुआ, तब वह किसी और बच्चे का नाम लेने के लिए दबाव बनाने लगे। हालांकि उसने किसी और का नाम नहीं लिया, लगातार चोरी से इनकार करता रहा। इधर, बच्चे का परिवार यही समझ रहा था कि हमारा बेटा अपने मामा के घर पर है। फोन पर मालूम हुआ कि बच्चा रिश्तेदारी में है। वहां उससे पूछताछ की जा रही है। पिता ने बच्चे को छुड़वाया। अब पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। पिता ने बताया कि बच्चा ननिहाल में था, अपने ममेरे भाई के साथ रिश्तेदारी में शादी में शामिल होने गया था। पिता बोले- मुझे लगा मामा के घर पर है, इन लोगों ने बहुत गलत किया
पिता ने बताया – मेरा बेटा 5वीं क्लास में पढ़ता है। ननिहाल बरहन के गांव नगला मद्दी में है। 2 दिसंबर को बेटा अपने ननिहाल गया था। वहां रिश्तेदारी में शादी आयोजन था। ममेरे भाई के साथ वह वही पर गया था। रात में ही ममेरे भाई के साथ शादी समारोह से लौट आया। अगले दिन ननिहाल से अपने घर आ गया। इसके बाद बच्चा 7 दिसंबर को दोबारा ननिहाल गया। उसी शाम को शादी वाले घर से मामा के पास कॉल आई। जिसमें कहा गया कि घर से शादी वाले दिन गहने चोरी हो गए हैं। इस बारे में उसके भांजे से बात करनी है। इसलिए, उसे साथ लेकर आ जाओ। इस पर मामा अपने साथ भांजे को लेकर शादी वाले घर चले गए। पिता बोला- उसको छुड़ाकर लाया, शरीर पर पिटाई के निशान
पिता ने कहा- जैसे ही बेटा पहुंचा तो उस पर गहने चोरी का आरोप लगाए जाने लगा। वहां मौजूद लोग उसको डराते हुए चोरी स्वीकार करने के लिए कहने लगे। वह मना करता रहा। कोई नहीं माना। इसके बाद बच्चे को वही पर रख लिया गया। इसके बाद हमारा बच्चा 3 दिन तक वापस नहीं दिया। उसको बंधक ही रखा। भूखा और प्यासा रखा गया। हम सब यही समझ रहे थे कि बच्चा ननिहाल में है। जब मामा से बेटे के बारे में पूछा तो पता चला कि बच्चा रिश्तेदारी में है, वो उससे पूछताछ कर रहे हैं। बुधवार की दोपहर मुझे जानकारी मिलने के बाद परिवार के अन्य लोगों के साथ रिश्तेदार के घर पहुंचे। जहां पर मैंने और परिजनों ने बच्चे को मुक्त कराया। इसके बाद बुधवार देर शाम खंदौली थाने में तहरीर दी। DCP ने कहा- दोनों पक्षों से तहरीर आईं
DCP पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने कहा- चोरी के शक में बच्चे की पिटाई का मामला सामने आया है। बच्चे को यातनाएं देने और करंट लगाने का आरोप है। एसीपी एत्मादपुर को इसकी जांच दी है। इस मामले में 2 तहरीर हमारे पास आईं हैं। पहली तहरीर पिता की तरफ से है, जिन्होंने रिश्तेदार के परिवार पर बच्चे को बंधक बनाने और यातनाएं देने का आरोप लगाया है। दूसरी तहरीर, रिश्तेदार की तरफ से है, जिन्होंने बच्चे पर जेवर चोरी के आरोप लगाए हैं। मामले में CCTV और वीडियो देखकर छानबीन की जा रही है। …..
ये भी पढ़ें : कंगना रनोट आज भी आगरा कोर्ट नहीं आईं: अब 18 दिसंबर को सुनवाई, कहा था- किसान आंदोलन के समय रेप-मर्डर हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस और BJP सांसद कंगना रनोट आज भी आगरा की कोर्ट में पेश नहीं हुईं। उनकी तरफ से वकील भी कोर्ट नहीं आए। अब कोर्ट ने 18 दिसंबर को अगली सुनवाई की डेट दी है। कोर्ट ने कहा है कि इस बार अगर कंगना पेश नहीं होती हैं या फिर अपना पक्ष नहीं रखती हैं तो आगे की कार्रवाई नियमानुसार जारी रहेगी। 28 नवंबर को कंगना को कोर्ट में अपना पक्ष रखना था, हालांकि न तो कंगना पेश हुईं और न ही वकील को भेजा। इसके बाद कोर्ट ने 12 दिसंबर को अगली सुनवाई की तारीख दे दी थी। स्पेशल कोर्ट MP-MLA अनुज कुमार सिंह ने 9 दिसंबर को कंगना को नोटिस भेजा और पेश होने के लिए कहा था। पढ़िए पूरी खबर… ‘जब मैं शादी से लौटकर घर आ गया। तब उन लोगों ने मुझ पर जेवर चोरी का इल्जाम लगाया। मुझे वापस अपने घर बुलाया। खाट से बांधकर मारा-पीटा। करंट से झटके दिए। मुझे धमकाते…मारते पीटते रहे। खाने को भी कुछ नहीं दिया। ऐसा 3 दिन तक हुआ’ ये कहना है कि उस बच्चे का, जिसे 5 लाख रुपए के जेवर चोरी के शक में 3 दिन तक बंधक बनाकर रखा गया। बच्चे के पिता ने रिश्तेदारी में बंधक बच्चे को छुड़ा लिया। उन्होंने कहा- सिर्फ शक में इन लोगों ने इतनी यातनाएं दीं। अब इस मामले की जांच एसीपी एत्मादपुर कर रहे हैं। जब मैंने चोरी नहीं मानी, तब किसी और का नाम लेने का दबाव बनाया
बच्चे ने कहा – मुझे बहुत पीटा, वो सब लोग मुझे मारते थे। मगर मैं क्या बताता। जब मैंने चोरी ही नहीं की। कुछ पता नहीं। जब उन्हें 2 दिन बाद महसूस हुआ, तब वह किसी और बच्चे का नाम लेने के लिए दबाव बनाने लगे। हालांकि उसने किसी और का नाम नहीं लिया, लगातार चोरी से इनकार करता रहा। इधर, बच्चे का परिवार यही समझ रहा था कि हमारा बेटा अपने मामा के घर पर है। फोन पर मालूम हुआ कि बच्चा रिश्तेदारी में है। वहां उससे पूछताछ की जा रही है। पिता ने बच्चे को छुड़वाया। अब पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। पिता ने बताया कि बच्चा ननिहाल में था, अपने ममेरे भाई के साथ रिश्तेदारी में शादी में शामिल होने गया था। पिता बोले- मुझे लगा मामा के घर पर है, इन लोगों ने बहुत गलत किया
पिता ने बताया – मेरा बेटा 5वीं क्लास में पढ़ता है। ननिहाल बरहन के गांव नगला मद्दी में है। 2 दिसंबर को बेटा अपने ननिहाल गया था। वहां रिश्तेदारी में शादी आयोजन था। ममेरे भाई के साथ वह वही पर गया था। रात में ही ममेरे भाई के साथ शादी समारोह से लौट आया। अगले दिन ननिहाल से अपने घर आ गया। इसके बाद बच्चा 7 दिसंबर को दोबारा ननिहाल गया। उसी शाम को शादी वाले घर से मामा के पास कॉल आई। जिसमें कहा गया कि घर से शादी वाले दिन गहने चोरी हो गए हैं। इस बारे में उसके भांजे से बात करनी है। इसलिए, उसे साथ लेकर आ जाओ। इस पर मामा अपने साथ भांजे को लेकर शादी वाले घर चले गए। पिता बोला- उसको छुड़ाकर लाया, शरीर पर पिटाई के निशान
पिता ने कहा- जैसे ही बेटा पहुंचा तो उस पर गहने चोरी का आरोप लगाए जाने लगा। वहां मौजूद लोग उसको डराते हुए चोरी स्वीकार करने के लिए कहने लगे। वह मना करता रहा। कोई नहीं माना। इसके बाद बच्चे को वही पर रख लिया गया। इसके बाद हमारा बच्चा 3 दिन तक वापस नहीं दिया। उसको बंधक ही रखा। भूखा और प्यासा रखा गया। हम सब यही समझ रहे थे कि बच्चा ननिहाल में है। जब मामा से बेटे के बारे में पूछा तो पता चला कि बच्चा रिश्तेदारी में है, वो उससे पूछताछ कर रहे हैं। बुधवार की दोपहर मुझे जानकारी मिलने के बाद परिवार के अन्य लोगों के साथ रिश्तेदार के घर पहुंचे। जहां पर मैंने और परिजनों ने बच्चे को मुक्त कराया। इसके बाद बुधवार देर शाम खंदौली थाने में तहरीर दी। DCP ने कहा- दोनों पक्षों से तहरीर आईं
DCP पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने कहा- चोरी के शक में बच्चे की पिटाई का मामला सामने आया है। बच्चे को यातनाएं देने और करंट लगाने का आरोप है। एसीपी एत्मादपुर को इसकी जांच दी है। इस मामले में 2 तहरीर हमारे पास आईं हैं। पहली तहरीर पिता की तरफ से है, जिन्होंने रिश्तेदार के परिवार पर बच्चे को बंधक बनाने और यातनाएं देने का आरोप लगाया है। दूसरी तहरीर, रिश्तेदार की तरफ से है, जिन्होंने बच्चे पर जेवर चोरी के आरोप लगाए हैं। मामले में CCTV और वीडियो देखकर छानबीन की जा रही है। …..
ये भी पढ़ें : कंगना रनोट आज भी आगरा कोर्ट नहीं आईं: अब 18 दिसंबर को सुनवाई, कहा था- किसान आंदोलन के समय रेप-मर्डर हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस और BJP सांसद कंगना रनोट आज भी आगरा की कोर्ट में पेश नहीं हुईं। उनकी तरफ से वकील भी कोर्ट नहीं आए। अब कोर्ट ने 18 दिसंबर को अगली सुनवाई की डेट दी है। कोर्ट ने कहा है कि इस बार अगर कंगना पेश नहीं होती हैं या फिर अपना पक्ष नहीं रखती हैं तो आगे की कार्रवाई नियमानुसार जारी रहेगी। 28 नवंबर को कंगना को कोर्ट में अपना पक्ष रखना था, हालांकि न तो कंगना पेश हुईं और न ही वकील को भेजा। इसके बाद कोर्ट ने 12 दिसंबर को अगली सुनवाई की तारीख दे दी थी। स्पेशल कोर्ट MP-MLA अनुज कुमार सिंह ने 9 दिसंबर को कंगना को नोटिस भेजा और पेश होने के लिए कहा था। पढ़िए पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर