चिंतपूर्णी में लावारिस स्कूटी को पुलिस ने कब्जे में लिया:4 दिन पहले खड़ी करके गया था युवक, लेने के लिए वापस नहीं लौटा

चिंतपूर्णी में लावारिस स्कूटी को पुलिस ने कब्जे में लिया:4 दिन पहले खड़ी करके गया था युवक, लेने के लिए वापस नहीं लौटा

हिमाचल में ऊना जिले के चिंतपूर्णी में एक लावारिस स्कूटी को पुलिस ने कब्जे में लिया है। पिछले चार-पांच दिनों से लावारिस एक्टिवा स्कूटी एक दुकान के आगे खड़ी थी। बताया जा रहा है जिस दुकान के आगे स्कूटी खड़ी थी, उसी दुकानदार को युवक स्कूटी की चाबी भी देख कर गया है। लेकिन चार-पांच दिन बाद स्कूटी का चालक अपनी स्कूटी लेने नहीं आया। चाबी भी दुकानदार के पास छोड़ गया काफी इंतजार करने के बाद दुकानदार ने स्कूटी के बारे में चिंतपूर्णी थाना को जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर ट्रैफिक कर्मी मनीष और प्रदीप ने स्कूटी को कब्जे में ले लिया है। साथ ही स्कूटी की चाबी भी दुकानदार से ले ली है, स्कूटी को स्टार्ट करने की कोशिश की गई लेकिन स्कूटी स्टार्ट नहीं हो पाई। स्कूटी मालिक का पता लगाने में जुटी पुलिस कोई श्रद्धालु स्कूटी पर चिंतपूर्णी मंदिर माथा टेकने आया हुआ था, जिसने दुकान से प्रसाद लिया था। उस दुकानदार को स्कूटी की चाबी देकर कहा की वे ज्वाला जी मंदिर माथा टेकने जा रहा है, स्कूटी को वापस आकर ले जाएगा। लेकिन तीन-चार दिन बीत जाने के बाद भी श्रद्धालु के वापस न आने पर दुकानदार ने स्कूटी की चाबी पुलिस को दे दी है। वहीं पुलिस स्कूटी के मालिक का पता लगाने में जुट गई है। हिमाचल में ऊना जिले के चिंतपूर्णी में एक लावारिस स्कूटी को पुलिस ने कब्जे में लिया है। पिछले चार-पांच दिनों से लावारिस एक्टिवा स्कूटी एक दुकान के आगे खड़ी थी। बताया जा रहा है जिस दुकान के आगे स्कूटी खड़ी थी, उसी दुकानदार को युवक स्कूटी की चाबी भी देख कर गया है। लेकिन चार-पांच दिन बाद स्कूटी का चालक अपनी स्कूटी लेने नहीं आया। चाबी भी दुकानदार के पास छोड़ गया काफी इंतजार करने के बाद दुकानदार ने स्कूटी के बारे में चिंतपूर्णी थाना को जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर ट्रैफिक कर्मी मनीष और प्रदीप ने स्कूटी को कब्जे में ले लिया है। साथ ही स्कूटी की चाबी भी दुकानदार से ले ली है, स्कूटी को स्टार्ट करने की कोशिश की गई लेकिन स्कूटी स्टार्ट नहीं हो पाई। स्कूटी मालिक का पता लगाने में जुटी पुलिस कोई श्रद्धालु स्कूटी पर चिंतपूर्णी मंदिर माथा टेकने आया हुआ था, जिसने दुकान से प्रसाद लिया था। उस दुकानदार को स्कूटी की चाबी देकर कहा की वे ज्वाला जी मंदिर माथा टेकने जा रहा है, स्कूटी को वापस आकर ले जाएगा। लेकिन तीन-चार दिन बीत जाने के बाद भी श्रद्धालु के वापस न आने पर दुकानदार ने स्कूटी की चाबी पुलिस को दे दी है। वहीं पुलिस स्कूटी के मालिक का पता लगाने में जुट गई है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर