<p style=”text-align: justify;”><strong>Kanwar Yatra Nameplate Controversy: </strong>उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा मार्ग पर खाने-पीने का सामान बेचने वाले सभी दुकानदारों को अपनी पहचान लिखने का निर्देश दिया जाने के बाद से ही बवाल मचा हुआ है. योगी सरकार के इस फैसले को लेकर विपक्ष हमलावर दिख रहा है. अब कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”>उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर ‘नेम-प्लेट’ लगाने के निर्देश को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “चिराग पासवान और जयंत चौधरी सचमुच अगर इस फैसले के विरोधी हैं तो उन्हें सरकार से अपना समर्थन वापस लेना चाहिए. निश्चित तौर पर ये फैसला गलत है. गरीब आदमी आज अपनी गरीबी को चादर से ढक कर काम कर रहा है जिसे आप सबके सामने लाना चाहते हैं? जनता समझ चुकी है और 2024 में इनकी (भाजपा) विदाई का मन बना चुकी है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अजय</strong> <strong>राय</strong> <strong>ने</strong> <strong>साधा</strong> <strong>बीजेपी</strong> <strong>पर</strong> <strong>निशाना</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा , ”न विकास का काम करवा पा रहे हैं और न ही महंगाई कम करवा पा रहे हैं. केवल नाम बदलने से नहीं होगा.जैसे काशी है हमारे यहां, बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी यहां के हम रहने वाले हैं. मां गंगा की नगर, वही मां गंगा का जल बाबा विश्वनाथ पर चढ़ाए जाते हैं. उसी मां गंगा के जल से मुस्लिम समुदाय के लोग वजू करते हैं तो मां गंगा के जल पर किसका नाम लिखोंगे. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि मां गंगा के जल पर किसका नाम लिखा जाएगा. हिंदू मां गंगा के जल को बाबा विश्वनाथ पर चढ़ाते हैं और मुस्लिम वजू करते हैं. ये हिंदुस्तान है. यहां बंटवारे की राजनीति नहीं होती. हिंदुस्तान सबका है. सबके साथ भाईचारे की भावना है.” [tw]</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>गंगा के बहते पानी पर किसका नाम लिखा है? धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने वालों को समझ लेना चाहिए कि…<br /><br />सोएंगे तेरी गोद में एक दिन मरके<br />हम दम भी जो तोड़ेंगे तेरा दम भर के<br />हमने तो नमाजें भी पढ़ी हैं अक्सर<br />गंगा तेरे पानी से वजू करके <a href=”https://t.co/CN4ikXWP0e”>pic.twitter.com/CN4ikXWP0e</a></p>
— Ajay Rai🇮🇳 (@kashikirai) <a href=”https://twitter.com/kashikirai/status/1815001491264155829?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 21, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जयंत</strong> <strong>चौधरी</strong> <strong>ने</strong> <strong>सीएम</strong> <strong>योगी</strong> <strong>के</strong> <strong>फरमान</strong> <strong>पर</strong> <strong>जताया</strong> <strong>विरोध</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि बीजेपी के सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी भी कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी के नेमप्लेट के फरमान से खफा हैं. जयंत चौधरी ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को नेमप्लेट लगाने के इस फैसले का विरोध किया है. आरएलडी पार्टी के यूपी अध्यक्ष रामाशीष राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश प्रशासन का दुकानदारों को अपनी दुकान पर अपना नाम और धर्म लिखने का निर्देश देना जाती और सम्प्रदाय को बढ़ावा देने वाला कदम है. प्रशासन इसे वापस लें यह गैर संवैधानिक निर्णय है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एनडीए</strong> <strong>में</strong> <strong>शामिल</strong> <strong>चिराग</strong> <strong>पासवान</strong> <strong>ने</strong> <strong>किया</strong> <strong>विरोध</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नेमप्लेट को लेकर एनडीए के सहयोगी दलों की राय बंटी हुई नजर आ रही है. जयंत चौधरी के साथ ही केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी विरोध जताया है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सीएम योगी के नेमप्लेट वाले फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा, जब जाति या धर्म के नाम पर किसी भी तरह का विभाजन होता है तो मैं इसका समर्थन नहीं करता. मैं 21वीं सदी का शिक्षित युवा हूं और मेरी लड़ाई जातिवाद और सांप्रदायिकता पर आधारित है.’ बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने भी योगी सरकार के आदेश पर सवाल उठाए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/akhilesh-yadav-remembered-angry-sp-leader-write-latter-saleem-iqbal-shervani-and-yogendra-tomar-2742582″><strong>चाचा</strong> <strong>शिवपाल</strong> <strong>के</strong> <strong>करीबी</strong> <strong>को</strong> <strong>अखिलेश</strong> <strong>यादव</strong> <strong>ने</strong><strong> 5 </strong><strong>महीने</strong> <strong>बाद</strong> <strong>किया</strong> <strong>याद</strong><strong>, </strong><strong>भावुक</strong> <strong>होकर</strong> <strong>की</strong> <strong>ये</strong> <strong>खास</strong> <strong>मांग</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Kanwar Yatra Nameplate Controversy: </strong>उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा मार्ग पर खाने-पीने का सामान बेचने वाले सभी दुकानदारों को अपनी पहचान लिखने का निर्देश दिया जाने के बाद से ही बवाल मचा हुआ है. योगी सरकार के इस फैसले को लेकर विपक्ष हमलावर दिख रहा है. अब कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”>उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर ‘नेम-प्लेट’ लगाने के निर्देश को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “चिराग पासवान और जयंत चौधरी सचमुच अगर इस फैसले के विरोधी हैं तो उन्हें सरकार से अपना समर्थन वापस लेना चाहिए. निश्चित तौर पर ये फैसला गलत है. गरीब आदमी आज अपनी गरीबी को चादर से ढक कर काम कर रहा है जिसे आप सबके सामने लाना चाहते हैं? जनता समझ चुकी है और 2024 में इनकी (भाजपा) विदाई का मन बना चुकी है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अजय</strong> <strong>राय</strong> <strong>ने</strong> <strong>साधा</strong> <strong>बीजेपी</strong> <strong>पर</strong> <strong>निशाना</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा , ”न विकास का काम करवा पा रहे हैं और न ही महंगाई कम करवा पा रहे हैं. केवल नाम बदलने से नहीं होगा.जैसे काशी है हमारे यहां, बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी यहां के हम रहने वाले हैं. मां गंगा की नगर, वही मां गंगा का जल बाबा विश्वनाथ पर चढ़ाए जाते हैं. उसी मां गंगा के जल से मुस्लिम समुदाय के लोग वजू करते हैं तो मां गंगा के जल पर किसका नाम लिखोंगे. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि मां गंगा के जल पर किसका नाम लिखा जाएगा. हिंदू मां गंगा के जल को बाबा विश्वनाथ पर चढ़ाते हैं और मुस्लिम वजू करते हैं. ये हिंदुस्तान है. यहां बंटवारे की राजनीति नहीं होती. हिंदुस्तान सबका है. सबके साथ भाईचारे की भावना है.” [tw]</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>गंगा के बहते पानी पर किसका नाम लिखा है? धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने वालों को समझ लेना चाहिए कि…<br /><br />सोएंगे तेरी गोद में एक दिन मरके<br />हम दम भी जो तोड़ेंगे तेरा दम भर के<br />हमने तो नमाजें भी पढ़ी हैं अक्सर<br />गंगा तेरे पानी से वजू करके <a href=”https://t.co/CN4ikXWP0e”>pic.twitter.com/CN4ikXWP0e</a></p>
— Ajay Rai🇮🇳 (@kashikirai) <a href=”https://twitter.com/kashikirai/status/1815001491264155829?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 21, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जयंत</strong> <strong>चौधरी</strong> <strong>ने</strong> <strong>सीएम</strong> <strong>योगी</strong> <strong>के</strong> <strong>फरमान</strong> <strong>पर</strong> <strong>जताया</strong> <strong>विरोध</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि बीजेपी के सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी भी कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी के नेमप्लेट के फरमान से खफा हैं. जयंत चौधरी ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को नेमप्लेट लगाने के इस फैसले का विरोध किया है. आरएलडी पार्टी के यूपी अध्यक्ष रामाशीष राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश प्रशासन का दुकानदारों को अपनी दुकान पर अपना नाम और धर्म लिखने का निर्देश देना जाती और सम्प्रदाय को बढ़ावा देने वाला कदम है. प्रशासन इसे वापस लें यह गैर संवैधानिक निर्णय है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एनडीए</strong> <strong>में</strong> <strong>शामिल</strong> <strong>चिराग</strong> <strong>पासवान</strong> <strong>ने</strong> <strong>किया</strong> <strong>विरोध</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नेमप्लेट को लेकर एनडीए के सहयोगी दलों की राय बंटी हुई नजर आ रही है. जयंत चौधरी के साथ ही केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी विरोध जताया है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सीएम योगी के नेमप्लेट वाले फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा, जब जाति या धर्म के नाम पर किसी भी तरह का विभाजन होता है तो मैं इसका समर्थन नहीं करता. मैं 21वीं सदी का शिक्षित युवा हूं और मेरी लड़ाई जातिवाद और सांप्रदायिकता पर आधारित है.’ बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने भी योगी सरकार के आदेश पर सवाल उठाए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/akhilesh-yadav-remembered-angry-sp-leader-write-latter-saleem-iqbal-shervani-and-yogendra-tomar-2742582″><strong>चाचा</strong> <strong>शिवपाल</strong> <strong>के</strong> <strong>करीबी</strong> <strong>को</strong> <strong>अखिलेश</strong> <strong>यादव</strong> <strong>ने</strong><strong> 5 </strong><strong>महीने</strong> <strong>बाद</strong> <strong>किया</strong> <strong>याद</strong><strong>, </strong><strong>भावुक</strong> <strong>होकर</strong> <strong>की</strong> <strong>ये</strong> <strong>खास</strong> <strong>मांग</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Congress Reaction: ‘इसका जवाब…’, CM नीतीश को लेकर जीतन राम मांझी के बयान पर अखिलेश सिंह क्या कह गए?