हरियाणा में करनाल जिले के घोघड़ीपुर गांव में आज सुबह साढ़े 5 बजे अचानक राहुल गांधी पहुंचे। वह यहां अमेरिका दौरे के दौरान मिले एक युवक के परिवार से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने युवक के परिवार से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने अमेरिका में रह रहे लड़के से उसके घर पहुंच कर वीडियो कॉल भी की। कमाल की बात तो यह है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के इस दौरे के बारे में न तो स्थानीय कांग्रेस नेताओं को सूचना थी, और न ही पुलिस प्रशासन को। वह इतनी सुबह अचानक पहुंचे कि सभी दंग रह गए। बात दें कि अमेरिका दौरे के दौरान राहुल गांधी की मुलाकात अमित कुमार नाम के एक लड़के से हुई थी। वह घोघड़ीपुर गांव का ही रहने वाला है। अमित का कुछ समय पहले अमेरिका में एक्सीडेंट हो गया था। इसके बाद वह अस्पताल में ही भर्ती है। राहुल गांधी के सडन विजिट के PHOTOS… राहुल ने किया था वादा
वहां मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने अमित से वादा किया था कि वह जब वापस भारत जाएंगे तो उसके घरवालों से जरूर मिलकर आएंगे और युवक से वहां पहुंचकर वीडियो कॉलिंग भी करेंगे। राहुल गांधी अपने वादे के अनुसार आज सुबह घोघड़ीपुर में अमित कुमार के घर पहुंच गए। वहां वह अमित की मां बीरमती और पिता बीर सिंह से मिले। राहुल गांधी यहां से करीब 7.10 बजे निकले। यहीं से राहुल गांधी ने अमित को वीडियो कॉलिंग भी की। बीरमती ने राहुल गांधी को बताया कि उनका बेटा करीब डेढ़ साल पहले अमेरिका गया था, और वहीं काम करता था। कुछ ही दिन पहले उसका वहां एक्सीडेंट हो गया था। इससे हमारी भी चिंता बढ़ गई थी। अचानक आए राहुल गांधी
राहुल गांधी के अचानक दौरे से पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई। उनके आने की सूचना महज कुछ ही अधिकारियों को थी। यहां तक कि कांग्रेस के स्थानीय नेताओं को भी इसके बारे में नहीं पता था। हालांकि, नेताओं ने समय पर पहुंचकर राहुल गांधी से मुलाकात की जुगत तो लगाई, लेकिन तब तक राहुल गांधी निकल चुके थे। देसी घी और चूरमा ले गए राहुल गांधी
बताया जा रहा है कि एक घंटा 20 मिनट तक राहुल गांधी अमित के घर पर रुके। यहां उन्होंने उसके परिवार से बात की और हालचाल भी जाना। उन्होंने अमित के घर से देसी घी और चूरमा भी पैक करवाया और अपने साथ ले गए। राहुल गांधी दिल्ली से आए थे और मुलाकात के बाद वापस दिल्ली चले गए। जमीन बेचकर डंकी से गया था अमेरिका
ग्रामीणों ने बताया है कि अमित करीब डेढ़ साल पहले अपनी जमीन बेचकर डंकी के जरिए अमेरिका गया था। वह वहां ट्रक ड्राइवर है। वहीं पर उसका मेजर एक्सीडेंट हुआ था। गांव से ही एक युवक है तेजी मान, उसी ने अमेरिका में अमित को संभाला था और अभी अमित की हालत ठीक है। वहां राहुल गांधी पहुंचे थे और अमित से मिले थे। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के युवा विदेश की ओर जा रहे है, क्योंकि यहां रोजगार ही नहीं है। सुरक्षा दृष्टि से फोर्स तैनात
राहुल गांधी के आने की सूचना के बाद करनाल पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई। इसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से गांव में अमित के घर के बाहर फोर्स तैनात कर दी गई। हालांकि, राहुल का यह दौरा इतना त्वरित था किसी को कुछ भी करने का मौका ही नहीं मिला। ग्रामीणों का लगा तांता
राहुल गांधी के आने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और अमित के घर पहुंचने वालों का तांता लग गया। भारी संख्या में ग्रामीण राहुल गांधी के घर पहुंचे। पहली बार राहुल गांधी इस गांव में आए थे। हरियाणा में करनाल जिले के घोघड़ीपुर गांव में आज सुबह साढ़े 5 बजे अचानक राहुल गांधी पहुंचे। वह यहां अमेरिका दौरे के दौरान मिले एक युवक के परिवार से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने युवक के परिवार से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने अमेरिका में रह रहे लड़के से उसके घर पहुंच कर वीडियो कॉल भी की। कमाल की बात तो यह है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के इस दौरे के बारे में न तो स्थानीय कांग्रेस नेताओं को सूचना थी, और न ही पुलिस प्रशासन को। वह इतनी सुबह अचानक पहुंचे कि सभी दंग रह गए। बात दें कि अमेरिका दौरे के दौरान राहुल गांधी की मुलाकात अमित कुमार नाम के एक लड़के से हुई थी। वह घोघड़ीपुर गांव का ही रहने वाला है। अमित का कुछ समय पहले अमेरिका में एक्सीडेंट हो गया था। इसके बाद वह अस्पताल में ही भर्ती है। राहुल गांधी के सडन विजिट के PHOTOS… राहुल ने किया था वादा
वहां मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने अमित से वादा किया था कि वह जब वापस भारत जाएंगे तो उसके घरवालों से जरूर मिलकर आएंगे और युवक से वहां पहुंचकर वीडियो कॉलिंग भी करेंगे। राहुल गांधी अपने वादे के अनुसार आज सुबह घोघड़ीपुर में अमित कुमार के घर पहुंच गए। वहां वह अमित की मां बीरमती और पिता बीर सिंह से मिले। राहुल गांधी यहां से करीब 7.10 बजे निकले। यहीं से राहुल गांधी ने अमित को वीडियो कॉलिंग भी की। बीरमती ने राहुल गांधी को बताया कि उनका बेटा करीब डेढ़ साल पहले अमेरिका गया था, और वहीं काम करता था। कुछ ही दिन पहले उसका वहां एक्सीडेंट हो गया था। इससे हमारी भी चिंता बढ़ गई थी। अचानक आए राहुल गांधी
राहुल गांधी के अचानक दौरे से पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई। उनके आने की सूचना महज कुछ ही अधिकारियों को थी। यहां तक कि कांग्रेस के स्थानीय नेताओं को भी इसके बारे में नहीं पता था। हालांकि, नेताओं ने समय पर पहुंचकर राहुल गांधी से मुलाकात की जुगत तो लगाई, लेकिन तब तक राहुल गांधी निकल चुके थे। देसी घी और चूरमा ले गए राहुल गांधी
बताया जा रहा है कि एक घंटा 20 मिनट तक राहुल गांधी अमित के घर पर रुके। यहां उन्होंने उसके परिवार से बात की और हालचाल भी जाना। उन्होंने अमित के घर से देसी घी और चूरमा भी पैक करवाया और अपने साथ ले गए। राहुल गांधी दिल्ली से आए थे और मुलाकात के बाद वापस दिल्ली चले गए। जमीन बेचकर डंकी से गया था अमेरिका
ग्रामीणों ने बताया है कि अमित करीब डेढ़ साल पहले अपनी जमीन बेचकर डंकी के जरिए अमेरिका गया था। वह वहां ट्रक ड्राइवर है। वहीं पर उसका मेजर एक्सीडेंट हुआ था। गांव से ही एक युवक है तेजी मान, उसी ने अमेरिका में अमित को संभाला था और अभी अमित की हालत ठीक है। वहां राहुल गांधी पहुंचे थे और अमित से मिले थे। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के युवा विदेश की ओर जा रहे है, क्योंकि यहां रोजगार ही नहीं है। सुरक्षा दृष्टि से फोर्स तैनात
राहुल गांधी के आने की सूचना के बाद करनाल पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई। इसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से गांव में अमित के घर के बाहर फोर्स तैनात कर दी गई। हालांकि, राहुल का यह दौरा इतना त्वरित था किसी को कुछ भी करने का मौका ही नहीं मिला। ग्रामीणों का लगा तांता
राहुल गांधी के आने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और अमित के घर पहुंचने वालों का तांता लग गया। भारी संख्या में ग्रामीण राहुल गांधी के घर पहुंचे। पहली बार राहुल गांधी इस गांव में आए थे। हरियाणा | दैनिक भास्कर