हिसार में फायरिंग कर युवक को धमकाया:​​​​​​​​​​​​​​लाइसेंसी पिस्तौल देने वाले को हिरासत में लिया, जमानत पर बाहर आया है आरोपी

हिसार में फायरिंग कर युवक को धमकाया:​​​​​​​​​​​​​​लाइसेंसी पिस्तौल देने वाले को हिरासत में लिया, जमानत पर बाहर आया है आरोपी

हिसार जिले के गांव सीसर में मुंढ़ाल रोड पर एक युवक पर हवाई फायर करने और दशहत फैलाने के लिए अपनी लाइसेंसी पिस्तौल देने वाले आरोपी को जांच में शामिल किया गया है। जांच में शामिल किए गए आरोपी की पहचान सीसर निवासी अमरजीत के रूप में हुई है। आरोपी ने सेशन कोर्ट हिसार से अग्रिम जमानत ली हुई है। नहर पुल पर की थी फायरिंग बास थाना पुलिस में तैनात एएसआई नरेश कुमार ने बताया कि जांच के दौरान आरोपी ने बताया कि सीसर निवासी सोनू 12 अगस्त को रात करीब साढ़े 11 बजे अपने ट्रैक्टर पर सवार होकर सीसर से मुढाल रोड से गुजर रहा था। वह सुंदर नहर पुल पर नहर में पानी देख रहा था। तभी वहां पर सीसर निवासी विपिन, सोनू, काला और पिंकू अपनी गाड़ी लिए खडे़ थे। तभी उसी समय चारों में से किसी एक ने हवाई फायर कर दिया था। शिकायतकर्ता के अनुसार जब वह उनके पास गया तो वे चारों गाड़ी में सवार होकर वहां से भाग गए थे। पुलिस ने सोनू की शिकायत पर पर चारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। मामले में बास थाना पुलिस ने एक आरोपी पिंकू उर्फ टिंकू को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हिसार जिले के गांव सीसर में मुंढ़ाल रोड पर एक युवक पर हवाई फायर करने और दशहत फैलाने के लिए अपनी लाइसेंसी पिस्तौल देने वाले आरोपी को जांच में शामिल किया गया है। जांच में शामिल किए गए आरोपी की पहचान सीसर निवासी अमरजीत के रूप में हुई है। आरोपी ने सेशन कोर्ट हिसार से अग्रिम जमानत ली हुई है। नहर पुल पर की थी फायरिंग बास थाना पुलिस में तैनात एएसआई नरेश कुमार ने बताया कि जांच के दौरान आरोपी ने बताया कि सीसर निवासी सोनू 12 अगस्त को रात करीब साढ़े 11 बजे अपने ट्रैक्टर पर सवार होकर सीसर से मुढाल रोड से गुजर रहा था। वह सुंदर नहर पुल पर नहर में पानी देख रहा था। तभी वहां पर सीसर निवासी विपिन, सोनू, काला और पिंकू अपनी गाड़ी लिए खडे़ थे। तभी उसी समय चारों में से किसी एक ने हवाई फायर कर दिया था। शिकायतकर्ता के अनुसार जब वह उनके पास गया तो वे चारों गाड़ी में सवार होकर वहां से भाग गए थे। पुलिस ने सोनू की शिकायत पर पर चारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। मामले में बास थाना पुलिस ने एक आरोपी पिंकू उर्फ टिंकू को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर