छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव का तीसरा चरण, वोट डालने के बाद क्या बोले सीएम विष्णु देव साय?

छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव का तीसरा चरण, वोट डालने के बाद क्या बोले सीएम विष्णु देव साय?

<p style=”text-align: justify;”><strong>Chhattisgarh News</strong>:&nbsp;छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने चुनाव के तीसरे चरण में जशपुर के भाग्य प्राइमरी स्कूल में वोट डाला. वह सामान्य मतदाताओं की तरह कतार में नजर आए. वह अपने पूरे परिवार के साथ मतदान के लिए गांव पहुंचे थे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में सीएम साय ने कहा, ”आज पंचायत चुनाव का तीसरी और अंतिम चरण मंतदान संपन्न हो रहा है. अपने पूरे परिवार के साथ अपने गांव आया हूं. हमारी मां, पत्नी, बहू, भाई, बेटी और भतीजा साथ हैं. सबने मिलकर मतदान किया है. पूरा भरोसा है कि जिस तरह नगर निकाय चुनाव और पंचायती राज के दो चरण के चुनाव में बीजेपी को सफलता मिली है वही सफलता इस चरण में मिलेगी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नगर निकाय चुनाव की तरह मिलेगी जीत&nbsp; – सीएम साय</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम साय ने आगे कहा, ”आज देश और प्रदेश की जनता का विश्वास बीजेपी के प्रति बढ़ा है. पीएम मोदी के प्रति बढ़ा है. जो मोदी की गारंटी थी उसके प्रति बढ़ा है. सवा साल की अपनी सरकार के कार्यक्रल में लोगों के लिए खूब काम किया है. लोगों को मकान भी दिया है. किसान का धान खरीदा है. महतारी योजना के तहत महिलाओं को हर महीना पैसा देते हैं. तेंदु पत्ता का दाम बढ़ाया है. गारंटी का अधिकांश काम किया है इसलिए लोगों का बीजेपी पर भरोसा बढ़ा है. लोकसभा और नगरी निकाय की तरह पंचायत चुनाव में भी लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Jashpur, Chhattisgarh | State CM Vishnu Deo Sai says, “The third and final phase of voting for the three-tier Panchayati Raj elections is being completed. Today, I have come here to my village with my family to vote… We are confident that the way the BJP got success in&hellip; <a href=”https://t.co/vJmoH5AEms”>https://t.co/vJmoH5AEms</a> <a href=”https://t.co/xp1oUC22oE”>pic.twitter.com/xp1oUC22oE</a></p>
&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1893576439259373943?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 23, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>छत्तीसगढ़ में कुछ दिन पहले नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. इसने सभी 10 नगर निगम जीत लिए जबकि कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया. 49 नगर पालिकाओं में से एक आम आदमी पार्टी ने भी जीत है. यहां 10 निगम, 49 नगर पालिका और 113 नगर पंचायतों के लिए 11 फरवरी को चुनाव कराए गए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/q0NYn3o9098?si=wpFk_cwbENJqon6D” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”Chhattisgarh: स्कूल के बाथरूम में फ्लश दबाते ही हुआ ब्लास्ट! चौथी क्लास की छात्रा झुलसी” href=”https://www.abplive.com/states/chhattisgarh/chhattisgarh-school-bathroom-flush-blast-sodium-fourth-class-girl-injured-ann-2890442″ target=”_self”>Chhattisgarh: स्कूल के बाथरूम में फ्लश दबाते ही हुआ ब्लास्ट! चौथी क्लास की छात्रा झुलसी</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Chhattisgarh News</strong>:&nbsp;छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने चुनाव के तीसरे चरण में जशपुर के भाग्य प्राइमरी स्कूल में वोट डाला. वह सामान्य मतदाताओं की तरह कतार में नजर आए. वह अपने पूरे परिवार के साथ मतदान के लिए गांव पहुंचे थे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में सीएम साय ने कहा, ”आज पंचायत चुनाव का तीसरी और अंतिम चरण मंतदान संपन्न हो रहा है. अपने पूरे परिवार के साथ अपने गांव आया हूं. हमारी मां, पत्नी, बहू, भाई, बेटी और भतीजा साथ हैं. सबने मिलकर मतदान किया है. पूरा भरोसा है कि जिस तरह नगर निकाय चुनाव और पंचायती राज के दो चरण के चुनाव में बीजेपी को सफलता मिली है वही सफलता इस चरण में मिलेगी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नगर निकाय चुनाव की तरह मिलेगी जीत&nbsp; – सीएम साय</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम साय ने आगे कहा, ”आज देश और प्रदेश की जनता का विश्वास बीजेपी के प्रति बढ़ा है. पीएम मोदी के प्रति बढ़ा है. जो मोदी की गारंटी थी उसके प्रति बढ़ा है. सवा साल की अपनी सरकार के कार्यक्रल में लोगों के लिए खूब काम किया है. लोगों को मकान भी दिया है. किसान का धान खरीदा है. महतारी योजना के तहत महिलाओं को हर महीना पैसा देते हैं. तेंदु पत्ता का दाम बढ़ाया है. गारंटी का अधिकांश काम किया है इसलिए लोगों का बीजेपी पर भरोसा बढ़ा है. लोकसभा और नगरी निकाय की तरह पंचायत चुनाव में भी लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Jashpur, Chhattisgarh | State CM Vishnu Deo Sai says, “The third and final phase of voting for the three-tier Panchayati Raj elections is being completed. Today, I have come here to my village with my family to vote… We are confident that the way the BJP got success in&hellip; <a href=”https://t.co/vJmoH5AEms”>https://t.co/vJmoH5AEms</a> <a href=”https://t.co/xp1oUC22oE”>pic.twitter.com/xp1oUC22oE</a></p>
&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1893576439259373943?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 23, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>छत्तीसगढ़ में कुछ दिन पहले नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. इसने सभी 10 नगर निगम जीत लिए जबकि कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया. 49 नगर पालिकाओं में से एक आम आदमी पार्टी ने भी जीत है. यहां 10 निगम, 49 नगर पालिका और 113 नगर पंचायतों के लिए 11 फरवरी को चुनाव कराए गए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/q0NYn3o9098?si=wpFk_cwbENJqon6D” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”Chhattisgarh: स्कूल के बाथरूम में फ्लश दबाते ही हुआ ब्लास्ट! चौथी क्लास की छात्रा झुलसी” href=”https://www.abplive.com/states/chhattisgarh/chhattisgarh-school-bathroom-flush-blast-sodium-fourth-class-girl-injured-ann-2890442″ target=”_self”>Chhattisgarh: स्कूल के बाथरूम में फ्लश दबाते ही हुआ ब्लास्ट! चौथी क्लास की छात्रा झुलसी</a></strong></p>  छत्तीसगढ़ उत्तराखंड में फिर बदलेगा का मौसम का मिजाज, 27-28 फरवरी को भारी बर्फबारी का अलर्ट