जगजीत सिंह डल्लेवाल के कानों में दर्द:अनशन 69वें दिन में दाखिल, महापंचायतों की तैयारी, बजट से निराश

जगजीत सिंह डल्लेवाल के कानों में दर्द:अनशन 69वें दिन में दाखिल, महापंचायतों की तैयारी, बजट से निराश

पंजाब और हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर अनशन चल रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत ठीक नहीं रह रही है। पहले उन्हें बुखार हो गया था, जबकि अब उनके कानों में दर्द हो रही है। जबकि डॉक्टरों की टीम उन पर लगातार नजर रख रही है। दूसरी तरफ केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए बजट से भी किसानों को निराशा हुई है। किसानों का कहना है कि एक साल से से उनका संघर्ष चल रहा है, लेकिन एमएसपी की लीगल गारंटी के लिए किसी तरह का कोई जिक्र नहीं किया गया है। केंद्र सरकार की मीटिंग से पहले ताकत दिखाने की तैयारी फसलों की एमएसपी की लीगल गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर किसानों का संघर्ष शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहा है। वहीं, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन 69 दिन में दाखिल हो गया है। वहीं, अब किसानों का फोकस इसी महीने आयोजित की जाने वाली तीन महापंचायतों पर लगा हुआ है। इसके लिए पंजाब, हरियाणा और राजस्थानों में लोगों से मीटिंग कर रहे हैं। कोशिश यही है कि 14 फरवरी को केंद्र सरकार से होने वाली मीटिंग से पहले पूरी तरह किसानों की ताकत दिखे। पंजाब और हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर अनशन चल रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत ठीक नहीं रह रही है। पहले उन्हें बुखार हो गया था, जबकि अब उनके कानों में दर्द हो रही है। जबकि डॉक्टरों की टीम उन पर लगातार नजर रख रही है। दूसरी तरफ केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए बजट से भी किसानों को निराशा हुई है। किसानों का कहना है कि एक साल से से उनका संघर्ष चल रहा है, लेकिन एमएसपी की लीगल गारंटी के लिए किसी तरह का कोई जिक्र नहीं किया गया है। केंद्र सरकार की मीटिंग से पहले ताकत दिखाने की तैयारी फसलों की एमएसपी की लीगल गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर किसानों का संघर्ष शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहा है। वहीं, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन 69 दिन में दाखिल हो गया है। वहीं, अब किसानों का फोकस इसी महीने आयोजित की जाने वाली तीन महापंचायतों पर लगा हुआ है। इसके लिए पंजाब, हरियाणा और राजस्थानों में लोगों से मीटिंग कर रहे हैं। कोशिश यही है कि 14 फरवरी को केंद्र सरकार से होने वाली मीटिंग से पहले पूरी तरह किसानों की ताकत दिखे।   पंजाब | दैनिक भास्कर