जगराओं में जज के घर से हजारों की चोरी:छुट्‌टी बिताने गए थे, आढ़ती की कार- एनआरआई के घर से ले गए कीमती सामान

जगराओं में जज के घर से हजारों की चोरी:छुट्‌टी बिताने गए थे, आढ़ती की कार- एनआरआई के घर से ले गए कीमती सामान

जगराओं में शहर व गांवों में चोरी के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिसके चलते बेखौफ चोरों ने जगराओं कोर्ट परिसर में तैनात जज साहिब के घर को भी नहीं बख्शा। चोरों ने घर के ताले तोड़कर टूंटियों से लेकर एलईडी समेत नकदी तक चुरा ली। जानकारी देते हुए थाना सिटी की चौकी बस स्टैड में तैनात एएसआई जगरूप सिंह ने बताया कि मनप्रीत सिंह निवासी गांव गुडे ने पुलिस को दर्ज कार्रवाई शिकायत में बताया कि वह जज मनप्रीत सिंह सोही की कोर्ट में चपरासी है। न्यायाधीश जगराओं के दशमेश नगर में एक कोठी में रहते हैं। जिसके चलते वह कोठी की देखभाल करता है। कोर्ट परिसर में छुट्टियां होने के कारण जज साहब अपने घर गए हुए थे और कोठी की चाबियां उसके पास थी। आज जब वह रोजाना की तरह कोठी में गया तो कोठी के मेन गेट के ताले टूटे पड़े थे और कोठी के अंदर समान बिखरा पड़ा था। जब वह स्टोर रूम में गया तो वहा से बक्सा, पीतल की टूंटियां, एलईडी और अलमारी में पड़े 10-15 हजार रुपए चोरी हो चुके थे। जज के आवास में चोरी की सूचना मिलते ही बस स्टैड चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। जांच अधिकारी ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एनआरआई के घर और आढ़त की दुकान में चोरी वहीं, दूसरी और शहर की दाना मंडी में स्थित एनआरआई के घर और एक आढ़त की दुकान से भी चोरी हो गई। जानकारी देते हुए थाना सिटी के एएसआई इंदरजीत सिंह ने बताया कि सतपाल सिंह निवासी मोहल्ला संत नगर बब्बे वाली गली ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उनकी दाना मंडी में आढ़त की दुकान है। देर शाम करीब सात बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। आज सुबह आकर देखा तो दुकान के बाहर खडी उनकी स्विफ्ट कार गायब थी और दुकान की कुंडी टूटी हुई थी। जब उन्होंने दुकान के अंदर जाकर देखा तो इनवर्टर बैटरा भी गायब थी। इसी दौरान उन्हें पता चला कि उनकी दुकान के ऊपर रहने वाले एनआरआई के घर से भी चोर इनवर्टर, बैटरी और गैस सिलेंडर आदि चोरी कर लिया है। जगराओं में शहर व गांवों में चोरी के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिसके चलते बेखौफ चोरों ने जगराओं कोर्ट परिसर में तैनात जज साहिब के घर को भी नहीं बख्शा। चोरों ने घर के ताले तोड़कर टूंटियों से लेकर एलईडी समेत नकदी तक चुरा ली। जानकारी देते हुए थाना सिटी की चौकी बस स्टैड में तैनात एएसआई जगरूप सिंह ने बताया कि मनप्रीत सिंह निवासी गांव गुडे ने पुलिस को दर्ज कार्रवाई शिकायत में बताया कि वह जज मनप्रीत सिंह सोही की कोर्ट में चपरासी है। न्यायाधीश जगराओं के दशमेश नगर में एक कोठी में रहते हैं। जिसके चलते वह कोठी की देखभाल करता है। कोर्ट परिसर में छुट्टियां होने के कारण जज साहब अपने घर गए हुए थे और कोठी की चाबियां उसके पास थी। आज जब वह रोजाना की तरह कोठी में गया तो कोठी के मेन गेट के ताले टूटे पड़े थे और कोठी के अंदर समान बिखरा पड़ा था। जब वह स्टोर रूम में गया तो वहा से बक्सा, पीतल की टूंटियां, एलईडी और अलमारी में पड़े 10-15 हजार रुपए चोरी हो चुके थे। जज के आवास में चोरी की सूचना मिलते ही बस स्टैड चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। जांच अधिकारी ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एनआरआई के घर और आढ़त की दुकान में चोरी वहीं, दूसरी और शहर की दाना मंडी में स्थित एनआरआई के घर और एक आढ़त की दुकान से भी चोरी हो गई। जानकारी देते हुए थाना सिटी के एएसआई इंदरजीत सिंह ने बताया कि सतपाल सिंह निवासी मोहल्ला संत नगर बब्बे वाली गली ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उनकी दाना मंडी में आढ़त की दुकान है। देर शाम करीब सात बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। आज सुबह आकर देखा तो दुकान के बाहर खडी उनकी स्विफ्ट कार गायब थी और दुकान की कुंडी टूटी हुई थी। जब उन्होंने दुकान के अंदर जाकर देखा तो इनवर्टर बैटरा भी गायब थी। इसी दौरान उन्हें पता चला कि उनकी दुकान के ऊपर रहने वाले एनआरआई के घर से भी चोर इनवर्टर, बैटरी और गैस सिलेंडर आदि चोरी कर लिया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर