पंजाब के लुधियाना में बीती रात करीब साढ़े 10 बजे करीब 12 लोगों ने फिरोजपुर रोड पर एक स्विफ्ट कार को घेर लिया। कार में बैठे दूध कारोबारी और उसके सहायक पर बदमाशों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। लुटेरों ने उनसे सोने की चेन व मोबाइल लूट लिया। घायलों को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां उनकी पहचान प्रितपाल सिंह (42) निवासी सिधवां बेट व बंटी (24) निवासी गांव निहाल सिंह वाला के रूप में हुई है। हमले के समय दोस्त और सहायक के साथ कार में बैठा था प्रितपाल प्रितपाल सिंह का कहना है कि वह दूध कारोबारी है और देर रात अपने दोस्त सुखविंदर सिंह व सहायक बंटी के साथ वेरका मिल्क प्लांट के सामने फिरोजपुर रोड पर अपनी स्विफ्ट गाड़ी में बैठा हुआ था। तभी करीब 10 से 12 लोगों ने उसकी कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी। उसका कहना है कि जब उसने विरोध करना चाहा तो उक्त हमलावरों ने उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया और उसके सहायक बंटी पर भी हमला कर घायल कर दिया। हमलावर जाते हुए सोने की चेन और मोबाइल भी लूट ले गए पीड़ित का कहना है कि हमलावर जाते-जाते उसकी सोने की चेन व उसके दोस्त सुखविंदर का मोबाइल ले गए। प्रितपाल ने आरोप लगाया के हमलावरों में मुख्य हमलावर दाखा गांव का रहने वाला है और जबरन उससे पैसों की मांग करता था। उसका कहना है कि जब उसने पैसे देने से इनकार कर दिया तो हमलावर उससे रंजिश रखने लगे देर रात उस पर पर वह उसके साथियों पर फिरोजपुर रोड मिल्क प्लांट के सामने हमला कर घायल कर दिया। घायल प्रितपाल के सिर पर टांके लगे है। प्रितपाल मुताबिक वह इस मामले संबंधी पुलिस को भी शिकायत देगा। पंजाब के लुधियाना में बीती रात करीब साढ़े 10 बजे करीब 12 लोगों ने फिरोजपुर रोड पर एक स्विफ्ट कार को घेर लिया। कार में बैठे दूध कारोबारी और उसके सहायक पर बदमाशों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। लुटेरों ने उनसे सोने की चेन व मोबाइल लूट लिया। घायलों को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां उनकी पहचान प्रितपाल सिंह (42) निवासी सिधवां बेट व बंटी (24) निवासी गांव निहाल सिंह वाला के रूप में हुई है। हमले के समय दोस्त और सहायक के साथ कार में बैठा था प्रितपाल प्रितपाल सिंह का कहना है कि वह दूध कारोबारी है और देर रात अपने दोस्त सुखविंदर सिंह व सहायक बंटी के साथ वेरका मिल्क प्लांट के सामने फिरोजपुर रोड पर अपनी स्विफ्ट गाड़ी में बैठा हुआ था। तभी करीब 10 से 12 लोगों ने उसकी कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी। उसका कहना है कि जब उसने विरोध करना चाहा तो उक्त हमलावरों ने उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया और उसके सहायक बंटी पर भी हमला कर घायल कर दिया। हमलावर जाते हुए सोने की चेन और मोबाइल भी लूट ले गए पीड़ित का कहना है कि हमलावर जाते-जाते उसकी सोने की चेन व उसके दोस्त सुखविंदर का मोबाइल ले गए। प्रितपाल ने आरोप लगाया के हमलावरों में मुख्य हमलावर दाखा गांव का रहने वाला है और जबरन उससे पैसों की मांग करता था। उसका कहना है कि जब उसने पैसे देने से इनकार कर दिया तो हमलावर उससे रंजिश रखने लगे देर रात उस पर पर वह उसके साथियों पर फिरोजपुर रोड मिल्क प्लांट के सामने हमला कर घायल कर दिया। घायल प्रितपाल के सिर पर टांके लगे है। प्रितपाल मुताबिक वह इस मामले संबंधी पुलिस को भी शिकायत देगा। पंजाब | दैनिक भास्कर
