जगराओं में प्रतिबंध के बावजूद बिक रहे चाइना डोर:पुलिस ने दुकानदार को दबोचा, 7 चलाखड़ियां बरामद; थाने से ही जमानत पर रिहा

जगराओं में प्रतिबंध के बावजूद बिक रहे चाइना डोर:पुलिस ने दुकानदार को दबोचा, 7 चलाखड़ियां बरामद; थाने से ही जमानत पर रिहा

पंजाब में चाइना डोर की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध होने के बावजूद कुछ लोग इसका कारोबार कर रहे हैं। ताजा मामला जगराओं का है, जहां पुलिस ने एक व्यक्ति को चाइना डोर के साथ पकड़ा, लेकिन उसे थाने में ही जमानत पर छोड़ दिया गया। थाना सिटी के एसआई हरप्रीत सिंह के अनुसार, गश्त के दौरान अलीगढ़ वाले मोड़ के पास श्मशानघाट के नजदीक एक व्यक्ति प्लास्टिक की बोरी लेकर खड़ा था। पुलिस को देखते ही वह श्मशानघाट के अंदर भाग गया। पुलिस ने उसे पकड़ लिया और बोरी की तलाशी में 7 चलाखड़ियां चाइना डोर की बरामद हुईं। आरोपी की पहचान शास्त्री नगर जगराओं निवासी गणेश उर्फ काला के रूप में हुई। बेखौफ होकर चाइना डोर बेच रहे दुकानदार जानकारी अनुसार, पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने चाइना डोर पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है। 1986 की धारा 5 के तहत इसकी बिक्री पर रोक है और नियमों का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माने का प्रावधान है। फिर भी, कुछ दुकानदार बेखौफ होकर इसकी बिक्री कर रहे हैं, जो आम लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ है। चाइना डोर से कट गई थी युवक की नाक पुलिस की कार्रवाई भी सिर्फ औपचारिकता प्रतीत होती है, क्योंकि आरोपी को तुरंत जमानत पर छोड़ दिया गया। बीत कुछ दिन पहले चाइना डोर के कारण एक युवक की नाक कट गई थी। इस दौरान उसे 5 टांके लगे थे और उसकी आंख बच गई थी। पंजाब में चाइना डोर की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध होने के बावजूद कुछ लोग इसका कारोबार कर रहे हैं। ताजा मामला जगराओं का है, जहां पुलिस ने एक व्यक्ति को चाइना डोर के साथ पकड़ा, लेकिन उसे थाने में ही जमानत पर छोड़ दिया गया। थाना सिटी के एसआई हरप्रीत सिंह के अनुसार, गश्त के दौरान अलीगढ़ वाले मोड़ के पास श्मशानघाट के नजदीक एक व्यक्ति प्लास्टिक की बोरी लेकर खड़ा था। पुलिस को देखते ही वह श्मशानघाट के अंदर भाग गया। पुलिस ने उसे पकड़ लिया और बोरी की तलाशी में 7 चलाखड़ियां चाइना डोर की बरामद हुईं। आरोपी की पहचान शास्त्री नगर जगराओं निवासी गणेश उर्फ काला के रूप में हुई। बेखौफ होकर चाइना डोर बेच रहे दुकानदार जानकारी अनुसार, पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने चाइना डोर पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है। 1986 की धारा 5 के तहत इसकी बिक्री पर रोक है और नियमों का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माने का प्रावधान है। फिर भी, कुछ दुकानदार बेखौफ होकर इसकी बिक्री कर रहे हैं, जो आम लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ है। चाइना डोर से कट गई थी युवक की नाक पुलिस की कार्रवाई भी सिर्फ औपचारिकता प्रतीत होती है, क्योंकि आरोपी को तुरंत जमानत पर छोड़ दिया गया। बीत कुछ दिन पहले चाइना डोर के कारण एक युवक की नाक कट गई थी। इस दौरान उसे 5 टांके लगे थे और उसकी आंख बच गई थी।   पंजाब | दैनिक भास्कर