<p style=”text-align: justify;”><strong>Jammu Kashmir Weather:</strong> श्रीनगर में शुक्रवार (27 दिसंबर) से ही भारी बर्फबारी के बीच श्रीनगर एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. भारी बर्फबारी और घने कोहरे की वजह से एयर ट्रैफिक की सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. और इसकी वजह बताई गई है, रनवे पर बर्फ का जम जाना और कम विजिबिलिटी. एयर ऑपरेशन के बंद हो जाने से श्रीनगर आने वाली और श्रीनगर से बाहर जाने वाली सभी विमानों की उड़ान बाधित हैं. <br /><br />एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि श्रीनगर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की आवाजाही कब शुरू हो सकेगी, ये मौसम पर निर्भर करता है. एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से सभी यात्रियों को ये सलाह दी गई है कि वो एयरपोर्ट पहुंचने से पहले अपने एयरलाइन से संपर्क साध कर अपनी फ्लाइट की स्थिति पता कर लें.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Due to bad weather conditions, all flights at Srinagar Airport have been cancelled. Passengers are advised to contact their airlines for updates. We regret the inconvenience and appreciate your understanding.</p>
— Srinagar Airport (@SrinagarAirport) <a href=”https://twitter.com/SrinagarAirport/status/1872890587080474669?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 28, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<br />भारी बर्फबारी और गहरे घने कोहरे की वजह से फिलहाल श्रीनगर एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक सुरक्षित नहीं है. रनवे पर बर्फ का जमा होना और कम विजिबिलिटी, विमान सेवा बाधित होने की वजह बताई गई है. <br /><br />श्रीनगर एयरपोर्ट ने X हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा है कि खराब मौसम की वजह से श्रीनगर एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क करें. हमें असुविधा के लिए खेद है और हम आपकी समझदारी की सराहना करते हैं.<br /><br /><strong>नहीं निकल पाई जर्मनी जाने वाली विमान</strong><br />श्रीनगर एयरपोर्ट पर विमान सेवा ठप हो जाने की वजह से वापस जा रहे सैलानियों और आम लोगों को भी दिक्कत हो रही है. श्रीनगर के ही रहने वाले नदीम को आज रात दिल्ली से विमान से जर्मनी जाना था. लेकिन वो श्रीनगर से ही नहीं निकल पाए और अब वापस आने घर जा रहें हैं. नदीम का कहना है कि मेरा जर्मनी पहुंचना जरूरी था क्योंकि मुझे नौकरी के लिए जाना था. लेकिन अभी हमें बोला गया है कि सभी फ्लाइट्स कल तक कैंसिल है. सड़क के रास्ते भी बंद है तो अभी तो दिल्ली नहीं जा सकते. बर्फबारी ने हमारी परेशानी की बढ़ा दिया है.<br /><br /><strong>यात्री हैं काफी परेशानी</strong><br />ऐसी ही दिक्कत सिंगापुर से कश्मीर घूमने आए एक परिवार के सामने भी हैं. पिछले 10 दिन से ये परिवार कश्मीर घूम रहा है. लेकिन आज जब अपने घर जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे तो इन्हें बताया कि फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी है.नागपुर और गुजरात से आए दंपत्ति की भी फ्लाइट कैंसिल हो गई है. इनका कहना है कि काफी परेशानी है. एयरलाइन की तरफ से न रहने का इंतजाम किया गया है और ना ही खाने का. हमें वापस होटल ढूंढना पड़ेगा.</p>
<div style=”text-align: justify;”><strong> ये भी पढ़ें: <a title=”Jammu and Kashmir: शीतलहर की चपेट में पूरा कश्मीर, डल झील पर जमी बर्फ की मोटी चादर, माइनस में पहुंचा पारा” href=”https://www.abplive.com/states/jammu-and-kashmir/kashmir-freezes-at-minus-7-3-degree-dal-lake-shrouded-in-snow-amid-intense-cold-wave-2851566″ target=”_self”>Jammu and Kashmir: शीतलहर की चपेट में पूरा कश्मीर, डल झील पर जमी बर्फ की मोटी चादर, माइनस में पहुंचा पारा</a> </strong></div> <p style=”text-align: justify;”><strong>Jammu Kashmir Weather:</strong> श्रीनगर में शुक्रवार (27 दिसंबर) से ही भारी बर्फबारी के बीच श्रीनगर एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. भारी बर्फबारी और घने कोहरे की वजह से एयर ट्रैफिक की सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. और इसकी वजह बताई गई है, रनवे पर बर्फ का जम जाना और कम विजिबिलिटी. एयर ऑपरेशन के बंद हो जाने से श्रीनगर आने वाली और श्रीनगर से बाहर जाने वाली सभी विमानों की उड़ान बाधित हैं. <br /><br />एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि श्रीनगर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की आवाजाही कब शुरू हो सकेगी, ये मौसम पर निर्भर करता है. एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से सभी यात्रियों को ये सलाह दी गई है कि वो एयरपोर्ट पहुंचने से पहले अपने एयरलाइन से संपर्क साध कर अपनी फ्लाइट की स्थिति पता कर लें.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Due to bad weather conditions, all flights at Srinagar Airport have been cancelled. Passengers are advised to contact their airlines for updates. We regret the inconvenience and appreciate your understanding.</p>
— Srinagar Airport (@SrinagarAirport) <a href=”https://twitter.com/SrinagarAirport/status/1872890587080474669?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 28, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<br />भारी बर्फबारी और गहरे घने कोहरे की वजह से फिलहाल श्रीनगर एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक सुरक्षित नहीं है. रनवे पर बर्फ का जमा होना और कम विजिबिलिटी, विमान सेवा बाधित होने की वजह बताई गई है. <br /><br />श्रीनगर एयरपोर्ट ने X हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा है कि खराब मौसम की वजह से श्रीनगर एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क करें. हमें असुविधा के लिए खेद है और हम आपकी समझदारी की सराहना करते हैं.<br /><br /><strong>नहीं निकल पाई जर्मनी जाने वाली विमान</strong><br />श्रीनगर एयरपोर्ट पर विमान सेवा ठप हो जाने की वजह से वापस जा रहे सैलानियों और आम लोगों को भी दिक्कत हो रही है. श्रीनगर के ही रहने वाले नदीम को आज रात दिल्ली से विमान से जर्मनी जाना था. लेकिन वो श्रीनगर से ही नहीं निकल पाए और अब वापस आने घर जा रहें हैं. नदीम का कहना है कि मेरा जर्मनी पहुंचना जरूरी था क्योंकि मुझे नौकरी के लिए जाना था. लेकिन अभी हमें बोला गया है कि सभी फ्लाइट्स कल तक कैंसिल है. सड़क के रास्ते भी बंद है तो अभी तो दिल्ली नहीं जा सकते. बर्फबारी ने हमारी परेशानी की बढ़ा दिया है.<br /><br /><strong>यात्री हैं काफी परेशानी</strong><br />ऐसी ही दिक्कत सिंगापुर से कश्मीर घूमने आए एक परिवार के सामने भी हैं. पिछले 10 दिन से ये परिवार कश्मीर घूम रहा है. लेकिन आज जब अपने घर जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे तो इन्हें बताया कि फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी है.नागपुर और गुजरात से आए दंपत्ति की भी फ्लाइट कैंसिल हो गई है. इनका कहना है कि काफी परेशानी है. एयरलाइन की तरफ से न रहने का इंतजाम किया गया है और ना ही खाने का. हमें वापस होटल ढूंढना पड़ेगा.</p>
<div style=”text-align: justify;”><strong> ये भी पढ़ें: <a title=”Jammu and Kashmir: शीतलहर की चपेट में पूरा कश्मीर, डल झील पर जमी बर्फ की मोटी चादर, माइनस में पहुंचा पारा” href=”https://www.abplive.com/states/jammu-and-kashmir/kashmir-freezes-at-minus-7-3-degree-dal-lake-shrouded-in-snow-amid-intense-cold-wave-2851566″ target=”_self”>Jammu and Kashmir: शीतलहर की चपेट में पूरा कश्मीर, डल झील पर जमी बर्फ की मोटी चादर, माइनस में पहुंचा पारा</a> </strong></div> जम्मू और कश्मीर ‘राजस्थान से छोटे राज्य MP में…’, भजनलाल सरकार ने खत्म किए 9 जिले तो क्या बोले अशोक गहलोत?