फाजिल्का के जलालाबाद में उड़ते हुए सांप की लाइव वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैl गांव बग्गे मोड़ के पास एक सैलून के बाहर आए इस उड़ते सांप ने इलाके के लोगों में दहशत पैदा कर दी है l सीसीटीवी कैमरे की तस्वीर बता रही है कि किस तरह से लोग अपनी जान बचा भाग रहे हैं l हालांकि सैलून संचालक का कहना है कि उन्होंने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई और घर को लौट गए l एक दिन बाद आकर जब कैमरा खोला तो सीसीटीवी कैमरे में यह सारी घटना कैद हुई दिखाई दी l जानकारी देते हुए गांव बग्गे के मोड़ के पास ब्रोस हेयर सैलून के संचालक चरणप्रीत सिंह ने बताया कि कि यह वीडियो 1 जून देर शाम करीब सवा 8 बजे की है l चुनाव होने के चलते उनके सैलून पर ज्यादा काम नहीं था, और दुकान पर काम करने वाले लड़के सहित वह सैलून पर मौजूद थेl सांप कहां से आया, कैसे आया? इसकी जानकारी नहीं तभी बाहर उड़ता हुआ सांप दिखाई दिया l शक होने पर जब उन्होंने देखना चाहा तो उड़ता हुआ सांप अचानक उनके पीछे पड़ गया l एक बार नहीं बल्कि दो बार उनके सैलून पर वह उड़ता हुआ आया और सैलून के शीशे वाले गेट से टकरा कर गिर गया l चरनप्रीत सिंह का कहना है कि उन्होंने सैलून के शीशे वाले गेट बंद कर खुद को दुकान में बंद कर सेफ किया l हालांकि वह सांप कहां से आया है? कैसे आया है? इसका कोई पता नहींl जैसे-तैसे उन्होंने खुद को कपड़ों, हेलमेट से ढक कर अपनी जान बचाई और मोटरसाइकल पैदल लिए सभी नौजवान बिना शोर किए घर को भाग गए l हालांकि एक दिन बाद जब उन्होंने आकर अपनी दुकान खोली और कैमरे चेक किए तो सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों में यह सारी घटना कैद हुई है l जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फाजिल्का के जलालाबाद में उड़ते हुए सांप की लाइव वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैl गांव बग्गे मोड़ के पास एक सैलून के बाहर आए इस उड़ते सांप ने इलाके के लोगों में दहशत पैदा कर दी है l सीसीटीवी कैमरे की तस्वीर बता रही है कि किस तरह से लोग अपनी जान बचा भाग रहे हैं l हालांकि सैलून संचालक का कहना है कि उन्होंने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई और घर को लौट गए l एक दिन बाद आकर जब कैमरा खोला तो सीसीटीवी कैमरे में यह सारी घटना कैद हुई दिखाई दी l जानकारी देते हुए गांव बग्गे के मोड़ के पास ब्रोस हेयर सैलून के संचालक चरणप्रीत सिंह ने बताया कि कि यह वीडियो 1 जून देर शाम करीब सवा 8 बजे की है l चुनाव होने के चलते उनके सैलून पर ज्यादा काम नहीं था, और दुकान पर काम करने वाले लड़के सहित वह सैलून पर मौजूद थेl सांप कहां से आया, कैसे आया? इसकी जानकारी नहीं तभी बाहर उड़ता हुआ सांप दिखाई दिया l शक होने पर जब उन्होंने देखना चाहा तो उड़ता हुआ सांप अचानक उनके पीछे पड़ गया l एक बार नहीं बल्कि दो बार उनके सैलून पर वह उड़ता हुआ आया और सैलून के शीशे वाले गेट से टकरा कर गिर गया l चरनप्रीत सिंह का कहना है कि उन्होंने सैलून के शीशे वाले गेट बंद कर खुद को दुकान में बंद कर सेफ किया l हालांकि वह सांप कहां से आया है? कैसे आया है? इसका कोई पता नहींl जैसे-तैसे उन्होंने खुद को कपड़ों, हेलमेट से ढक कर अपनी जान बचाई और मोटरसाइकल पैदल लिए सभी नौजवान बिना शोर किए घर को भाग गए l हालांकि एक दिन बाद जब उन्होंने आकर अपनी दुकान खोली और कैमरे चेक किए तो सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों में यह सारी घटना कैद हुई है l जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब में आज पहुंच रहे राहुल गांधी:लुधियाना,फरीदकोट,होशियारपुर में करेंगे चुनावी रैलियां,वर्करों में उत्साह
पंजाब में आज पहुंच रहे राहुल गांधी:लुधियाना,फरीदकोट,होशियारपुर में करेंगे चुनावी रैलियां,वर्करों में उत्साह पंजाब में आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के स्टार नेता राहुल गांधी आ रहे है। वह लोक सभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए चुनावी रैलियां करेंगे। आज सुबह साढ़े 10 बजे राहुल गांधी दाना मंडी दाखा में रैली को संबोधित करेंगे। 15 हजार से अधिक लगी कुर्सियां लुधियाना में राहुल प्रदेश कांग्रेस के प्रधान अमरिंद्र सिंह राजा वड़िंग के लिए प्रचार करेंगे। राहुल गांधी के आने की खबर के बाद से कांग्रेसी वर्करों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। बीते दिन रैली की तैयारियां मुकम्मल तौर पर पूरी कर ली गई थी। करीब 15 हजार से अधिक कुर्सियां कांग्रेसी नेताओं ने लगवाई है। 500 से अधिक पुलिस मुलाजिम तैनात जिला पुलिस प्रशासन द्वारा रैली में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखी जा रही है। 500 से अधिक पुलिस मुलाजिम रैली स्थल नजदीक सिक्योरिटी में तैनात रहेंगे। रैली स्थल पर प्रशासन के द्वारा भी सीसीटीवी लगवाए जा रहे है। कुछ पुलिस कर्मी सादी वर्दियों में भी तैनात रहेंगे। लुधियाना से रैली समाप्त करके राहुल फरीदकोट लोकसभा क्षेत्र की कांग्रेस की उम्मीदवार अमरजीत कौर साहोके और होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र की उम्मीदवार यामिनी गोमर के पक्ष में भी प्रचार करेंगे।
हरियाणा को मिलेगा अपना एयरपोर्ट, मेट्रो का भी विस्तार:युवाओं के लिए होगा CET; पंजाब में दिल्ली–कटरा एक्सप्रेसवे शुरू होगा, शिमला में सबसे लंबा रोपवे
हरियाणा को मिलेगा अपना एयरपोर्ट, मेट्रो का भी विस्तार:युवाओं के लिए होगा CET; पंजाब में दिल्ली–कटरा एक्सप्रेसवे शुरू होगा, शिमला में सबसे लंबा रोपवे नए साल 2025 का आगाज हो चुका है। इस साल हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और चंडीगढ़ में कुछ ऐसे प्रोजेक्ट और काम होने वाले हैं, जो उनसे जुड़े लोगों के अलावा आम लोगों के लिए भी खुशियां लेकर आएंगे। हरियाणा में जहां 8 नगर निगमों में चुनाव होंगे। वहीं, 2 नगर निगमों को नए मेयर भी मिलेंगे। एक नगर निगम में पहली बार चुनाव होगा। बेरोजगार युवाओं के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) होगा। गुरुग्राम में मेट्रो का विस्तार और दिल्ली टू करनाल मेट्रो से जुड़ा रैपिड रेल कॉरिडोर बनेगा। इस साल हरियाणा को अपना नया एयरपोर्ट भी मिलेगा। पंजाब के 5 शहरों को नए मेयर मिलेंगे। यहां सरकारी सेवा केंद्रों में वॉट्सऐप चैटबॉट की शुरुआत होगी। दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे शुरू होने के साथ 3 शहरों में इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। वहीं, शिमला में देश का सबसे लंबा रोपवे बनेगा, जिसमें एक बार में 600 से ज्यादा ट्रॉलियां चलेंगी। 3 राज्यों में 2025 में होने वाले प्रमुख इवेंट्स के बारे में सिलसिलेवार ढंग से पढ़ें… ***************** ये खबरें भी पढ़ें :- हरियाणा में गैंगस्टर की मॉडल गर्लफ्रेंड का मर्डर:अनिल विज पहले रूठे, फिर मंत्री बने, कुलदीप बिश्नोई को डबल झटका; हिमाचल में समोसा कांड साल 2025 शुरू हो चुका है। हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और हिमाचल में साल 2024 में कई बड़ी घटनाएं हुईं। गुरुग्राम में मॉडल दिव्या पाहुजा का मर्डर, पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर फायरिंग, चंडीगढ़ में 2 बम धमाके और हिमाचल का समोसा कांडा। पढ़ें पूरी खबर ******************* हरियाणा में 2025 में ये होंगे बड़े बदलाव:8 नगर निगम को मिलेंगे नए मेयर; पहला हवाई अड्डा मिलेगा, प्रॉपर्टी महंगी होगी पंजाब में 2025 में बड़े बदलाव होंगे:इलेक्ट्रिक बसों का होगा संचालन, हलवारा एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगी फ्लाइट्स, मिलेंगे 5 मेयर हिमाचल में 2025 में बड़े बदलाव होंगे:कैबिनेट विस्तार-पंचायत चुनाव और अफसरशाही बदली जाएगी; कांग्रेस-BJP का नया संगठन बनेगा, भाजपा का मिलेगा नया अध्यक्ष
अमृतसर के HDFC बैंक में 25 लाख की लूट:महिला कैशियर के सिर पर तानी बंदूक, 3 मिनट में वारदात, लैपटॉप भी ले गए
अमृतसर के HDFC बैंक में 25 लाख की लूट:महिला कैशियर के सिर पर तानी बंदूक, 3 मिनट में वारदात, लैपटॉप भी ले गए अमृतसर में बुधवार की दोपहर साढ़े तीन बजे एक निजी बैंक में कर्मियों को बंधक बनाकर 25 लाख रुपए लूट लिए गए। पांच लुटेरे हथियारों के बल पर अंदर घुसे और स्ट्रांग रुम से रुपए निकालकर ले गए। सिर्फ 3 मिनट में बदमाशों ने पूरी घटना को अंजाम दिया। आरोपी जाते-जाते बैंक कर्मियों के लैपटाप और डीवीआर भी ले गए। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी कैमरे तलाश रही है और आरोपियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। अमृतसर के गांव कत्थूनंगल के नजदीक स्थित एचडीएफसी बैंक में दिन दिहाड़े फिल्मी स्टाइल में कुछ लुटेरे बैंक के अंदर घुसे। उस समय वर्किंग समय था तो बैंक के अंदर कुछ लोग पैसे जमा करवाने आए थे। लुटेरे बैंक के बाहर सफाई कर रहे कर्मचारी और गार्ड को अंदर साथ ले गए। उसके बाद उन्होंने शटर बंद कर दिया और वहां मौजूद सभी लोगों के फोन छीन लिए। रुपए जमा कराने आए ग्राहकों के भी पैसे छीने फिर एक बदमाश ने बैंक कैशियर महिला के सिर पर बंदूक तान दी और उससे सारा कैश ले लिया। जिसके बाद उन्होंने वहां कैश जमा करवाने आए लोगों के भी रूपए छीन लिए और कुछ ही मिनटों में फरार हो गए। बैंक में पांच बदमाश घुसे थे जिसमें से तीन के पास राइफलें थीं। बाहर आने के बाद आरोपी सभी लोगों के फोन वहीं फेंक गए जिससे कई लोगों के फोन डैमेज हो गए। उसके बाद बैंक कर्मियों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक चोर बैंक का डीवीआर भी साथ ले गए। फिलहाल आसपास के कैमरों की तलाशी ली जा रही है और जल्दी ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा। पुलिस के मुताबिक बैंक में तकरीनब 25 लाख रुपए लूटे गए हैं।