जलालाबाद में पुलिस और एक्साइज विभाग की रेड:कई गांवों से बरामद 700 लीटर लाहन की नष्ट, तस्कर फरार

जलालाबाद में पुलिस और एक्साइज विभाग की रेड:कई गांवों से बरामद 700 लीटर लाहन की नष्ट, तस्कर फरार

फाजिल्का जिले के जलालाबाद में पुलिस और एक्साइज विभाग ने कई गांव में रेड की है l जिस दौरान कई जगह छुपा कर रखी गई अवैध देसी शराब लाहन बरामद की गई है l जिसे ड्रमों सहित बरामद करने के बाद नष्ट कर दिया गया है l और आगे की कार्यवाही की जा रही है l गुप्त सूचना पर पुलिस की रेड जानकारी के अनुसार पुलिस और एक्साइज विभाग द्वारा लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है और इसी के तहत मुखबिर खास द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव महालम, पाली वाला, मुलियावाली सहित कई गांवों में रेड की l जिस दौरान कई जगह पर छुपा कर रखी गई अवैध देसी शराब लाहन बरामद हुई है l जिसे ड्रमों में भरकर छिपाकर रखा गया था l इस लाहन को ड्रमों सहित गाड़ियों में सवार कर अपने कब्जे में लिया गया। बरामद की गई देसी शराब लाहन को नष्ट कर दिया गया l फाजिल्का जिले के जलालाबाद में पुलिस और एक्साइज विभाग ने कई गांव में रेड की है l जिस दौरान कई जगह छुपा कर रखी गई अवैध देसी शराब लाहन बरामद की गई है l जिसे ड्रमों सहित बरामद करने के बाद नष्ट कर दिया गया है l और आगे की कार्यवाही की जा रही है l गुप्त सूचना पर पुलिस की रेड जानकारी के अनुसार पुलिस और एक्साइज विभाग द्वारा लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है और इसी के तहत मुखबिर खास द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव महालम, पाली वाला, मुलियावाली सहित कई गांवों में रेड की l जिस दौरान कई जगह पर छुपा कर रखी गई अवैध देसी शराब लाहन बरामद हुई है l जिसे ड्रमों में भरकर छिपाकर रखा गया था l इस लाहन को ड्रमों सहित गाड़ियों में सवार कर अपने कब्जे में लिया गया। बरामद की गई देसी शराब लाहन को नष्ट कर दिया गया l   पंजाब | दैनिक भास्कर