जहां महाकुंभ लगा, वो जगह अब कैसी…ड्रोन VIDEO में देखिए:ट्रकों में भरे पंडालों के बांस-बल्ली, पांटून पुल खोले जा रहे

जहां महाकुंभ लगा, वो जगह अब कैसी…ड्रोन VIDEO में देखिए:ट्रकों में भरे पंडालों के बांस-बल्ली, पांटून पुल खोले जा रहे

प्रयागराज में जहां 45 दिनों तक दुनिया का सबसे बड़ा मेला महाकुंभ लगा, वो जगह अब कैसी दिखती है? दैनिक भास्कर ने अपने ड्रोन में उसे कैद किया। बारिश के समय इस जगह गंगा, यमुना का विकराल रूप दिखता है, इन्हीं नदियों के ऊपर तंबुओं का ये शहर 2 से 3 महीने में बसाया गया और अब इसे उजाड़ने में भी करीब इतना ही समय लग रहा है। महाकुंभ के वक्त सेक्टर 20 में सभी 13 अखाड़ों के शिविर थे। यहां दिन भर भक्तों का तांता लगा रहता था, लेकिन अब सारे पंडाल हटाए जा चुके हैं। हालांकि अभी भी रोज 50 हजार श्रद्धालु संगम स्नान करने पहुंच रहे हैं। VIDEO देखिए… प्रयागराज में जहां 45 दिनों तक दुनिया का सबसे बड़ा मेला महाकुंभ लगा, वो जगह अब कैसी दिखती है? दैनिक भास्कर ने अपने ड्रोन में उसे कैद किया। बारिश के समय इस जगह गंगा, यमुना का विकराल रूप दिखता है, इन्हीं नदियों के ऊपर तंबुओं का ये शहर 2 से 3 महीने में बसाया गया और अब इसे उजाड़ने में भी करीब इतना ही समय लग रहा है। महाकुंभ के वक्त सेक्टर 20 में सभी 13 अखाड़ों के शिविर थे। यहां दिन भर भक्तों का तांता लगा रहता था, लेकिन अब सारे पंडाल हटाए जा चुके हैं। हालांकि अभी भी रोज 50 हजार श्रद्धालु संगम स्नान करने पहुंच रहे हैं। VIDEO देखिए…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर