जालंधर| मेयर वनीत धीर ने आवारा कुत्तों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए निगम की मॉनिटरिंग सिस्टम में बदलाव के आदेश दिए हैं। शुक्रवार को इसके अनुसार कामकाज हुआ। इसके तहत अब जिस भी इलाके से आवारा कुत्ते पकड़कर उनकी नसबंदी की जाएगी, उस इलाके के कौंसलर से सर्टिफिकेट भी लेना होगा। इससे कौंसलरों की देखरेख होगी कि उनके इलाके में काम हुआ है या नहीं। जालंधर| मेयर वनीत धीर ने आवारा कुत्तों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए निगम की मॉनिटरिंग सिस्टम में बदलाव के आदेश दिए हैं। शुक्रवार को इसके अनुसार कामकाज हुआ। इसके तहत अब जिस भी इलाके से आवारा कुत्ते पकड़कर उनकी नसबंदी की जाएगी, उस इलाके के कौंसलर से सर्टिफिकेट भी लेना होगा। इससे कौंसलरों की देखरेख होगी कि उनके इलाके में काम हुआ है या नहीं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

लुधियाना में नशा तस्कर की करोड़ों की प्रॉपर्टी सील:ड्रग बेचकर बनाई संपत्ति, मार्च में गिरफ्तार किया गया था आरोपी, फॉर्च्यूनर गाड़ी भी जब्त
लुधियाना में नशा तस्कर की करोड़ों की प्रॉपर्टी सील:ड्रग बेचकर बनाई संपत्ति, मार्च में गिरफ्तार किया गया था आरोपी, फॉर्च्यूनर गाड़ी भी जब्त लुधियाना पुलिस ने नशा तस्कर द्वारा नशा बेचकर बनाई करोडों की प्रॉपर्टी को सील कर दिया। पुलिस द्वारा लुधियाना मे गत दिनों नशा तस्कर को नशे की खेप के साथ काबू किया गया था। पूछताछ में नशा तस्कर ने पुलिस को बताया कि उसने नशे के काम से करोडों की प्रॉपर्टी बनाई है जिसे पुलिस द्वारा सील कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। हेरोइन, पिस्टल व हथियार समेत पकड़ा था नशा तस्कर लुधियाना के डीसीपी जसकरन सिंह तेजा ने बताया कि लुधियाना पुलिस ने मार्च 2024 में अमृतपाल सिंह उर्फ अमृत निवासी लुधियाना को बड़ी मात्रा में हेरोइन, पिस्टल, जिंदा कारतूस, तेजधार हथियार और फॉर्च्यूनर गाड़ी समेत दबोचा था। जिसकी निशानदेही व कड़ी पूछताछ में उसने बताया कि उसने नशा बेचकर नशे से कमाए पैसे से करोड़ों की दो प्रॉपर्टी खरीदी। पुलिस ने करोड़ों की प्रॉपर्टी की साल डीसीपी जसकरन सिंह तेजा ने बताया कि नशा तस्कर अमृतपाल सिंह द्वारा एक रिहायशी मकान 1000 गज का और साथ ही 1210 गज का रिहायशी प्लाट खरीदा था। इसके साथ ही दो महंगी गाड़ियां भी खरीदी। इनकी कुल कीमत 8 करोड़ 41 लाख 85 हजार रूपए है। यह सारी प्रॉपर्टी पुलिस द्वारा सील कर दी गई है। नशा तस्करों को पुलिस की चेतावनी डीसीपी जसकरन सिंह तेजा ने नशा तस्करों को चेतावनी दी कि सरकार द्वारा नशा बेचने वालों पर सख्त शिकंजा कसा जा रहा है। जो भी नशा बेचता पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। नशा बेचकर कमाई गई प्रॉपर्टी व गाड़ियों को सील कर दिया जाएगा। उनके परिवारिक सदस्यों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

बहबल कलां कांड के पीड़ित ने उठाए सवाल:सुखराज सिंह बोले- सरकारी की पैरवी कमजोर, चंडीगढ़ कोर्ट में ट्रांसफर हुआ केस
बहबल कलां कांड के पीड़ित ने उठाए सवाल:सुखराज सिंह बोले- सरकारी की पैरवी कमजोर, चंडीगढ़ कोर्ट में ट्रांसफर हुआ केस फरीदकोट के बहुचर्चित बरगाड़ी बेअदबी कांड से जुड़े बहबल कलां गोलीकांड के पीड़ित सुखराज सिंह ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा सरकार कि प्रदेश सरकार की कमजोर पैरवी के कारण मुकदमा फरीदकोट की अदालत से चंडीगढ़ अदालत में ट्रांसफर हुआ है। उन्होंने कहा कि कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ प्रदेश सरकार को ऊपरी अदालत में चुनौती देनी चाहिए, परंतु प्रदेश सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया। जबकि कोर्ट का यह फैसला वोटिंग से एक दिन पहले ही आया था। ऐसे में सरकार उक्त फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करें, ताकि उक्त मुकदमे की सुनवाई चंडीगढ़ में न होकर फरीदकोट में ही हो। सुखराज ने कहा कि मुकदमे में एक आरोपी की बात को सुनकर अदालत ने फरीदकोट से चंडीगढ़ अदालत में मुकदमा स्थानांतरित कर दिया, जबकि उक्त मुकदमे में 100 से ज्यादा लोग गवाह हैं, जो कि फरीदकोट जिले से संबंधित है। इतने गवाह फरीदकोट से चंडीगढ़ कैसे जाएंगे उन्हें भी तो परेशानी होगी। विधायक के समक्ष रखी थी समस्या सुखराज सिंह ने कहा कि उक्त मुकदमे में प्रदेश सरकार की कमजोर पैरवी को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी करमजीत अनमोल और एक विधायक से भी इस मुद्दे में सहायता करने की मांग की थी, परंतु मौजूदा सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण ही ऐसा हुआ। बता दें कि, 14 अक्टूबर 2015 को बरगाडी बेअदवी कांड की घटना के विरोध में सिक्ख संगत द्वारा शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन बहिबल कलां में किया जा रहा था। इसी दौरान हुई पुलिस फायरिंग में दो सिक्ख नौजवानों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हो गए थे। मृत नौजवानों में एक भगवान कृष्ण सिंह थे जिनके भाई पीडित सुखराज सिंह हैं।

PM Modi pays tribute to revolutionary freedom fighter Bhagat Singh
Prime Minister Narendra Modi paid homage to revolutionary freedom fighter Bhagat Singh on his birth anniversary. Taking to X, PM…