लुधियाना| श्री सिद्ध दुर्गा माता मंदिर महोत्सव कमेटी नसीब एन्क्लेव की ओर से 18वां विशाल मां भगवती जागरण प्रधान विजय जैन की अध्यक्षता में किया गया। जागरण में मां भगवती का गुणगान आशु लाहौरिया एंड पार्टी व सोनिया रूहानी एंड पार्टी द्वारा किया गया। मां के भजनों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। जागरण में ज्योति प्रचंड समाज सेवक लाजपत राय व चुनरी की रस्म मां भगवती क्लब के अध्यक्ष अविनाश सिक्का द्वारा की गई। राजेश अग्रवाल, नरवेद बांसल द्वारा आए हुए गणमान्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर गणेश शर्मा, तिलक राज जैन, रोहित जैन अमन जिंदल, सुरेश जिंदल, विजय ग्रोवर आदि मौजूद रहे। लुधियाना| श्री सिद्ध दुर्गा माता मंदिर महोत्सव कमेटी नसीब एन्क्लेव की ओर से 18वां विशाल मां भगवती जागरण प्रधान विजय जैन की अध्यक्षता में किया गया। जागरण में मां भगवती का गुणगान आशु लाहौरिया एंड पार्टी व सोनिया रूहानी एंड पार्टी द्वारा किया गया। मां के भजनों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। जागरण में ज्योति प्रचंड समाज सेवक लाजपत राय व चुनरी की रस्म मां भगवती क्लब के अध्यक्ष अविनाश सिक्का द्वारा की गई। राजेश अग्रवाल, नरवेद बांसल द्वारा आए हुए गणमान्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर गणेश शर्मा, तिलक राज जैन, रोहित जैन अमन जिंदल, सुरेश जिंदल, विजय ग्रोवर आदि मौजूद रहे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
कंगना रनोट के खिलाफ AAP का चंडीगढ़ में प्रदर्शन:BJP दफ्तर घेरने जा रहे थे किसान विंग के नेता, पुलिस ने लिए हिरासत में
कंगना रनोट के खिलाफ AAP का चंडीगढ़ में प्रदर्शन:BJP दफ्तर घेरने जा रहे थे किसान विंग के नेता, पुलिस ने लिए हिरासत में हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद व अभिनेत्री कंगना रनोट की तरफ से किसानों के खिलाफ दिए गए बयान पर पंजाब की राजनीति गर्मा गई है। आज इस मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के किसान विंग की तरफ से चंडीगढ़ स्थित पंजाब भाजपा कार्यालय का घेराव का फैसला लिया था। लेकिन जैसे ही आप नेता और पार्टी समर्थक सेक्टर-37 भाजपा दफ्तर की तरफ जाने लगे तो चंडीगढ़ पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान कई आप नेता व समर्थकों को हिरासत में लिया। लेकिन कुछ समय बाद उन्हें छोड़ दिया। पुलिस ने बसों में बैठाकर थानों में भेजा AAP के किसान विंग के सभी जिलों के समर्थक, नेता व कई विधायक सुबह ही चंडीगढ़ पहुंचना शुरू हाे गए थे। वहीं, चंडीगढ़ पुलिस ने सुबह ही बैरिकेड आदि लगा दिए थे। जैसे ही आप नेता आगे बढ़ने लगे तो किसानों और चंडीगढ़ पुलिस में झड़प हो गई। पुलिस ने साफ कर दिया कि वह किसी को भी आगे नहीं बढ़ने देंगे। लेकिन आप नेता पीछे हटने वाले नहीं थे। इसके बाद वह पुलिस से उलझ गए। पुलिस उन्हें बसों में बैठाकर निकटवर्ती थानों में ले गई । कंगना को इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए इससे पहले बुधवार सुबह जब सीएम भगवंत मान मोहाली में गए थे। तो उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे सवाल के जवाब में कहा था कि कंगना रनोट अब सांसद है। उन्हें इस तरह के बयान बयान नहीं देने चाहिए। वहीं, उन्होंने बीजेपी को भी आड़े हाथों लिया था। साथ ही कहा था कि बीजेपी को अपने एमपी पर अंकुश लगाना चाहिए। ताकि वह इस तरह के बयान न दे।
पंजाब में पूर्व कांग्रेस MLA की कार पर फायरिंग:लुधियाना जिला प्रधान तलवाड़ घर में थे मौजूद, जनपथ ऐनक्लेव की घटना
पंजाब में पूर्व कांग्रेस MLA की कार पर फायरिंग:लुधियाना जिला प्रधान तलवाड़ घर में थे मौजूद, जनपथ ऐनक्लेव की घटना पंजाब के लुधियाना में आज कांग्रेस के जिला प्रधान और पूर्व MLA संजय तलवाड़ की कार पर फायरिंग हुई है। कार पर गोलियां किसने चलाई अभी इस बारे कुछ पता नहीं चल सका। साउथ सिटी जनपथ ऐनक्लेव में उनकी कोठी है। जिस समय फायरिंग हुई उस वक्त वह अपने घर में था। इस मामले में संजय तलवाड़ से बात करनी चाही लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। वहीं डीसीपी शुभम अग्रवाल ने कहा कि उन्हें भी अभी इस घटना के बारे पता चला है। फिलहाल इस मामले की अभी वह जांच करवा रहे है। मामले की पुष्टि होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पुलिस के अधिकारी मौके पर जा रहे है। गाड़ी से बरामद हुआ खोखा यह गोली चलने की घटना देर की है। आज सुबह पूर्व विधायक संजय तलवार जब अपनी कर के पास पहुंचे तो देखा कि पिछली खिड़की का शीशा टूटा हुआ है। उन्हें पहले लगा शायद किसी ने ईंट पत्थर से हमला किया होगा या फिर कोई पटाखा शीशे पर ना लगा हो जिससे शीशा टूट गया। लेकिन जब मौके पर पुलिस कर्मचारी जांच करने पहुंचे तो उन्हें गाड़ी के अंदर से एक गोली का खोल बरामद हुआ।
जगराओं में कार सवार युवकों ने की फायरिंग:आरोपियों ने ट्रक मालिक को किया घायल, गाड़ी निकालने को लेकर हुआ था विवाद
जगराओं में कार सवार युवकों ने की फायरिंग:आरोपियों ने ट्रक मालिक को किया घायल, गाड़ी निकालने को लेकर हुआ था विवाद जगराओं के पोना गांव में गाड़ी निकालने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई बहसबाजी के बाद एक पक्ष के लोगो ने बंदूक निकाल कर हवाई फायर कर दिए। इतना ही नहीं दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति पर उसी बंदूक के बट से हमला कर घायल कर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी। रास्ते को लेकर हुआ विवाद इस मामले सबंधी जानकारी देते हुए थाना सदर के एएसआई रणधीर सिंह ने बताया कि पीड़ित जसपाल सिंह निवासी गांव पोना ने पुलिस को शिकायत दर्ज कार्रवाई है। देर रात करीब सवा नौ बजे उन का ड्राइवर नरिंदर सिंह निवासी काकड़ तिहाडा गांव अलीगढ़ में ट्रक खाली कर वापस घर गांव पोना आ रहा था। जब उनका ड्राइवर गुरचरण सिंह के घर के पास पहुंचा तो गांव की तरफ से कंबाइन मशीन आ गई। कंबाइन के आगे कटर लगा होने के कारण ट्रक का वहां से निकलना मुश्किल था। उस कंबाइन के पीछे एक फॉर्च्यूनर गाड़ी थी। ट्रक ड्राइवर के साथ कर रहे थे बहस उस में सवार कुछ लोग गाड़ी से उतरे और उनके ड्राइवर को ट्रक पीछे करने को लेकर दबाब डालने लगे। इसी दौरान वह भी अचानक अपनी स्कूटी पर मौके पर आ गया। उसके देखते ही देखते कुछ लोग उसके ड्राइवर के साथ बहसबाजी करने लगे। जब उसने उन्हें रोकने की कोशिश की तो फॉर्च्यूनर गाड़ी से दो ओर लोग बाहर निकल आए। एक आरोपी ने तैश में आकर अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से 12 बोर की बंदूक निकाल ली। आरोपियों ने की फायरिंग जब वह अपने ड्राइवर को बचाने के लिए उसके आगे आया। तो आरोपी ने उन्हें डराने के लिए पहले हवाई फायर किया। फिर उसी बंदूक के वट से उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया। गांव में गोली की आवाज सुन कर आस पास के लोग भी इक्कठा होने लगे। तो आरोपी अपनी गाड़ी व कंबाइन मशीन खेतों के रास्ते से लेकर फरार हो गए। 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद 3 अज्ञात समेत कुल 6 आरोपियों पर थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया। आरोपियों की पहचान मनदीप सिंह उर्फ मनप्रीत, संदीप सिंह निवासी गांव भूरा बरनाला व चरना और तीन अज्ञात के रूप में हुई है। जिनको पकड़ने के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है। लेकिन सूत्रों की माने तो पुलिस ने मनदीप सिंह व संदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।