जाट शिक्षण संस्थान का शताब्दी समारोह आज:21 साल बाद कोई CM कार्यक्रम में होगा शामिल, हिसार के सबड़े पुल का भी उद्घाटन

जाट शिक्षण संस्थान का शताब्दी समारोह आज:21 साल बाद कोई CM कार्यक्रम में होगा शामिल, हिसार के सबड़े पुल का भी उद्घाटन

आज जाट शिक्षण संस्थान के शताब्दी समारोह में आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। 21 साल बाद ऐसा पहली बार होगा जब मुख्यमंत्री हिसार जाट शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम में आएंगे। कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी है। आज हवन यज्ञ के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। नायब सैनी पहले भाजपा के मुख्यमंत्री होंगे जो पहली बार जाट शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम में आ रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा करेंगे। जाट संस्था के प्रधान दिलदार पूनिया ने बताया कि सीएम के सामने जाट कॉलेज में बीएससी नर्सिंग, बीएमसी आयुर्वेंद, जीएनएम और एमएससी कोर्स शुरू करने की मांग रखेंगे। इसके अलावा लॉ कॉलेज में नए कोर्स शुरू करने और जाट कॉलेज में ही लड़कियों के लिए कबड्डी, कुश्ती और फुटबॉल, वहीं लड़कों के लिए कुश्ती व फुटबॉल की खेल नर्सरी खोलने की मांग रखेंगे। 1924 में हुई थी संस्थान की शुरुआत हिसार शहर में जाट शिक्षण संस्था को बने 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं। संस्था की शुरुआत एक सदी पहले साल 1924 में जाट समाज के 13 अग्रणी व्यक्तियों ने की थी। उस वक्त पंजाब सरकार में सर छोटूराम प्रभावी शख्सियत थे। 1925 में उनकी सहायता से जाट हाई स्कूल की कक्षाएं एक सरकारी स्कूल के भवन में शुरू करवाई गई थी। इसके बाद सेठ छाजूराम के प्रयासों से 16 जुलाई 1926 को पंजाब के तत्कालीन गवर्नर सर विलियम मैलकम हेली ने स्कूल की नींव रखी। साल 1928 में जाट हाई स्कूल का भवन बनकर तैयार हुआ, जो सेठ छाजूराम ने अपने बेटे अदित कुमार की याद में समाज को समर्पित किया। हिसार के सबसे बड़े पुल को जनता को सौपेंगे सीएम मुख्यमंत्री नायब सैनी आज जाट शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम के बाद 79 करोड़ 40 लाख की लागत से बने सूर्य नगर आरयूबी और आरओबी का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, महिपाल ढांडा, विधायक विनोद भयाणा, रणधीर पनिहार, सावित्री जिंदल भाजपा महामंत्री सुरेंद्र पूनिया उपस्थित रहेंगे। इस पुल की लंबाई- 1185 मीटर, चौड़ाई- 10.5 मीटर चौड़ाई, फुटपाथ 1.5-1.5 मीटर के हैं। इसके अलावा ऊंचाई साढ़े 8 से 9 मीटर तक है। सूर्य नगर से सेक्टर 1-4 लंबाई 330 मीटर और चौड़ाई साढ़े सात मीटर तक है, वहीं ऊंचाई 3.6 मीटर तक है। सूर्य नगर अंडरपास और आरओबी से रोज करीब 40 हजार से अधिक वाहन गुजरेंगे। आज जाट शिक्षण संस्थान के शताब्दी समारोह में आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। 21 साल बाद ऐसा पहली बार होगा जब मुख्यमंत्री हिसार जाट शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम में आएंगे। कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी है। आज हवन यज्ञ के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। नायब सैनी पहले भाजपा के मुख्यमंत्री होंगे जो पहली बार जाट शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम में आ रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा करेंगे। जाट संस्था के प्रधान दिलदार पूनिया ने बताया कि सीएम के सामने जाट कॉलेज में बीएससी नर्सिंग, बीएमसी आयुर्वेंद, जीएनएम और एमएससी कोर्स शुरू करने की मांग रखेंगे। इसके अलावा लॉ कॉलेज में नए कोर्स शुरू करने और जाट कॉलेज में ही लड़कियों के लिए कबड्डी, कुश्ती और फुटबॉल, वहीं लड़कों के लिए कुश्ती व फुटबॉल की खेल नर्सरी खोलने की मांग रखेंगे। 1924 में हुई थी संस्थान की शुरुआत हिसार शहर में जाट शिक्षण संस्था को बने 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं। संस्था की शुरुआत एक सदी पहले साल 1924 में जाट समाज के 13 अग्रणी व्यक्तियों ने की थी। उस वक्त पंजाब सरकार में सर छोटूराम प्रभावी शख्सियत थे। 1925 में उनकी सहायता से जाट हाई स्कूल की कक्षाएं एक सरकारी स्कूल के भवन में शुरू करवाई गई थी। इसके बाद सेठ छाजूराम के प्रयासों से 16 जुलाई 1926 को पंजाब के तत्कालीन गवर्नर सर विलियम मैलकम हेली ने स्कूल की नींव रखी। साल 1928 में जाट हाई स्कूल का भवन बनकर तैयार हुआ, जो सेठ छाजूराम ने अपने बेटे अदित कुमार की याद में समाज को समर्पित किया। हिसार के सबसे बड़े पुल को जनता को सौपेंगे सीएम मुख्यमंत्री नायब सैनी आज जाट शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम के बाद 79 करोड़ 40 लाख की लागत से बने सूर्य नगर आरयूबी और आरओबी का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, महिपाल ढांडा, विधायक विनोद भयाणा, रणधीर पनिहार, सावित्री जिंदल भाजपा महामंत्री सुरेंद्र पूनिया उपस्थित रहेंगे। इस पुल की लंबाई- 1185 मीटर, चौड़ाई- 10.5 मीटर चौड़ाई, फुटपाथ 1.5-1.5 मीटर के हैं। इसके अलावा ऊंचाई साढ़े 8 से 9 मीटर तक है। सूर्य नगर से सेक्टर 1-4 लंबाई 330 मीटर और चौड़ाई साढ़े सात मीटर तक है, वहीं ऊंचाई 3.6 मीटर तक है। सूर्य नगर अंडरपास और आरओबी से रोज करीब 40 हजार से अधिक वाहन गुजरेंगे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर