झज्जर कंपनी में हादसे में युवक की मौत:ऑलकारगो से बाहर निकलते समय रस्से में उलझा युवक, बाइक से गिरने से गई जान

झज्जर कंपनी में हादसे में युवक की मौत:ऑलकारगो से बाहर निकलते समय रस्से में उलझा युवक, बाइक से गिरने से गई जान

हरियाणा के झज्जर में एक युवक की दुर्घटना में मौत हुई है। कंपनी में काम देखने गए युवक की रस्से में उलझने के कारण बाइक से गिरकर मौत हो गई। मृतक हर रोज की तरह काम तलाशने कंपनी गया था। कंपनी में काम करवाने वाले ठेकेदार के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जिले के गांव याकूबपूर में ऑलकारगो कंपनी के वेयरहाउस में काम के लिए गए युवक की एक रस्से में उलझकर बाईक गिरने से मौत हुई है। पुलिस ने बताया कि दीपक नाम का 32 वर्षीय युवक कंपनी में गाड़ी लोडिंग का काम करता है। युवक परमानेंट नहीं है जब गाड़ी लोड करने का काम होता है तो जाता है। हमेंशा की तरह वह कंपनी में काम के लिए गया था। पुलिस ने बताया कि कंपनी में लाईट ठीक करने का काम चल रहा था और रास्ते को ब्लॉक करने के लिए एक रस्सा बांध दिया गया था। दीपक जैसे वहां से बाहर निकलने लगा तो बंधे हुए रस्से में उलझ गया और बाईक सहित वहीं गिर गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि कंपनी में चल रहे काम के ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मृतक के पिता महाबीर के बयान पर पुलिस ने कार्रवाई की है और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। फिलहाल ठेकेदार फरार है और जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि कंपनी ने किस ठेकेदार को टीन शेड रिपेयरिंग का काम दिया गया है। मृतक के भतीजे मनेंद्र ने बताया कि दीपक फ्लिपकार्ट कंपनी में काम करने जाता था। जहां पर ठेकेदार की लापरवाही के कारण उसकी मौत हुई है। उसने बताया कि कंपनी में काम चल रहा था जहां पर सेप्ु्टी के कोई प्रबंध नहीं थे और रस्सा तेज धूप के कारण दिखाई नहीं दिया और गले में रस्सा उलझने से दीपक की मौके पर ही मौत हो गई। हरियाणा के झज्जर में एक युवक की दुर्घटना में मौत हुई है। कंपनी में काम देखने गए युवक की रस्से में उलझने के कारण बाइक से गिरकर मौत हो गई। मृतक हर रोज की तरह काम तलाशने कंपनी गया था। कंपनी में काम करवाने वाले ठेकेदार के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जिले के गांव याकूबपूर में ऑलकारगो कंपनी के वेयरहाउस में काम के लिए गए युवक की एक रस्से में उलझकर बाईक गिरने से मौत हुई है। पुलिस ने बताया कि दीपक नाम का 32 वर्षीय युवक कंपनी में गाड़ी लोडिंग का काम करता है। युवक परमानेंट नहीं है जब गाड़ी लोड करने का काम होता है तो जाता है। हमेंशा की तरह वह कंपनी में काम के लिए गया था। पुलिस ने बताया कि कंपनी में लाईट ठीक करने का काम चल रहा था और रास्ते को ब्लॉक करने के लिए एक रस्सा बांध दिया गया था। दीपक जैसे वहां से बाहर निकलने लगा तो बंधे हुए रस्से में उलझ गया और बाईक सहित वहीं गिर गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि कंपनी में चल रहे काम के ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मृतक के पिता महाबीर के बयान पर पुलिस ने कार्रवाई की है और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। फिलहाल ठेकेदार फरार है और जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि कंपनी ने किस ठेकेदार को टीन शेड रिपेयरिंग का काम दिया गया है। मृतक के भतीजे मनेंद्र ने बताया कि दीपक फ्लिपकार्ट कंपनी में काम करने जाता था। जहां पर ठेकेदार की लापरवाही के कारण उसकी मौत हुई है। उसने बताया कि कंपनी में काम चल रहा था जहां पर सेप्ु्टी के कोई प्रबंध नहीं थे और रस्सा तेज धूप के कारण दिखाई नहीं दिया और गले में रस्सा उलझने से दीपक की मौके पर ही मौत हो गई।   हरियाणा | दैनिक भास्कर