<p style=”text-align: justify;”>जातीय जनगणना का सवाल सिर्फ़ चुनाव और पॉलिटिक्स से जुड़ा हुआ नहीं है. तमाम दलित और पिछड़ी जातियां जिनतक आज भी आरक्षण से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुँचा उन्हें अगर ये लाभ पहुँचाना है तो उनकी गिनती ज़रूरी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>ये संतोष की बात है कि राहुल गांधी ने जनसंख्या और हिस्सेदारी के सवाल को सही समय पर उठाकर सरकार पर वो दबाव बनाया जो क्षेत्रीय दल अपने प्रयासों के बावजूद नहीं बना पा रहे थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बधाई सबको लेकिन ये समय श्रेय लेने की होड़ का नहीं – बल्कि ये सुनिश्चित करने का है कि मोदीजी नें जातीय जनगणना पर जो ‘हेडलाइन’ बनाई है उसकी ‘डेडलाइन’ क्या है – कब से शुरू हो रही है जातीय जनगणना और आकड़ों के आने के बाद सरकार की योजना क्या है? </p> <p style=”text-align: justify;”>जातीय जनगणना का सवाल सिर्फ़ चुनाव और पॉलिटिक्स से जुड़ा हुआ नहीं है. तमाम दलित और पिछड़ी जातियां जिनतक आज भी आरक्षण से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुँचा उन्हें अगर ये लाभ पहुँचाना है तो उनकी गिनती ज़रूरी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>ये संतोष की बात है कि राहुल गांधी ने जनसंख्या और हिस्सेदारी के सवाल को सही समय पर उठाकर सरकार पर वो दबाव बनाया जो क्षेत्रीय दल अपने प्रयासों के बावजूद नहीं बना पा रहे थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बधाई सबको लेकिन ये समय श्रेय लेने की होड़ का नहीं – बल्कि ये सुनिश्चित करने का है कि मोदीजी नें जातीय जनगणना पर जो ‘हेडलाइन’ बनाई है उसकी ‘डेडलाइन’ क्या है – कब से शुरू हो रही है जातीय जनगणना और आकड़ों के आने के बाद सरकार की योजना क्या है? </p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड उत्तराखंड: बिना पासपोर्ट और वीजा के नेपाल भागने की फिराक में था अमेरिकी नागरिक, पिथौरागढ़ में गिरफ्तार
जातीय जनगणना को लेकर राज बब्बर ने पूछे 2 जरूरी सवाल, कहा- यह सिर्फ चुनाव और पॉलिटिक्स से जुड़ा नहीं
