जालंधर पहुंचे श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार गड़गज:बोले-पहलगाम हमला पीड़ितों को परमात्मा चरणों में निवास दे, लोगों को गुरुओं से गुड़ना चाहिए

जालंधर पहुंचे श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार गड़गज:बोले-पहलगाम हमला पीड़ितों को परमात्मा चरणों में निवास दे, लोगों को गुरुओं से गुड़ना चाहिए

पंजाब के जालंधर में कल यानी शनिवार रात श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज अपनी टीम के साथ अर्बन एस्टेट गुरुद्वारा साहिब पहुंचे। उन्हें श्री गुरुद्वारा साहिब में रखे गए एक प्रोग्राम में बुलाया गया था। जहां उन्होंने शिरकत करने के बाद कई अहम मुद्दों पर मीडिया से बातचीत की। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने कहा- हमारे गुरुओं की बानी हमें एक रहने का उद्देश्य देती है। एक रहते हुए सभी को साथ लेकर चलने का उपदेश देती है और यही जब हम गुरु से दूर हो जाते हैं, हमारे में बुराइयां आ जाती हैं। हमारी मुहिम है कि हम गुरु के करीब आएं और गुरु वाले बनें। इस पर संगत का भी काफी हमें समर्थन मिल रहा है। गड़गज बोले- हमें किसी से नफरत नहीं करनी पंजाब धर्म परिवर्तन के सवाल पर जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने कहा- जो व्यक्ति गुरु का असली सिख है, वो कभी भी धर्म परिवर्तन नहीं कर सकता है। जिन्हें सिखों के इतिहास का समझ नहीं है, वह ऐसे काम कर लेते हैं। हमारा इतिहास हमें सिखाता है कि खोपड़ी उतरवा ली जाए, मगर पगड़ी नहीं। हमें किसी से नफरत नहीं करनी है, गुरु साहिबान भी हमें ऐसे ही सब के करीबी लाए थे। हमें किसी ने कोई नफरत नहीं है। कश्मीर आतंकी हमले पर बले जत्थेदार गड़गज जत्थेदार गड़गज ने कहा- लोगों को दसवंद निकालकर गरीबों की मदद करनी चाहिए। ये मदद बिना धर्म को देखे हुए की जानी चाहिए। जब हम गुरुओं की बात करेंगे तो हमारे लोग भी हमारे साथ चलेंगे। गुरु की बाणीं का असर होता है, इसलिए हम गुरुओं की बात लेकर लोगों तक जाना है। कश्मीर में हुए हमले पर गड़गज ने कहा- जिन लोगों की जान गई, परमात्मा उन्हें अपने चरणों में निवास दें। ये असह दुख है। ये बहुत गलत हमला था, किसी को किसी की जान लेने का कोई हक नहीं है। पंजाब के जालंधर में कल यानी शनिवार रात श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज अपनी टीम के साथ अर्बन एस्टेट गुरुद्वारा साहिब पहुंचे। उन्हें श्री गुरुद्वारा साहिब में रखे गए एक प्रोग्राम में बुलाया गया था। जहां उन्होंने शिरकत करने के बाद कई अहम मुद्दों पर मीडिया से बातचीत की। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने कहा- हमारे गुरुओं की बानी हमें एक रहने का उद्देश्य देती है। एक रहते हुए सभी को साथ लेकर चलने का उपदेश देती है और यही जब हम गुरु से दूर हो जाते हैं, हमारे में बुराइयां आ जाती हैं। हमारी मुहिम है कि हम गुरु के करीब आएं और गुरु वाले बनें। इस पर संगत का भी काफी हमें समर्थन मिल रहा है। गड़गज बोले- हमें किसी से नफरत नहीं करनी पंजाब धर्म परिवर्तन के सवाल पर जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने कहा- जो व्यक्ति गुरु का असली सिख है, वो कभी भी धर्म परिवर्तन नहीं कर सकता है। जिन्हें सिखों के इतिहास का समझ नहीं है, वह ऐसे काम कर लेते हैं। हमारा इतिहास हमें सिखाता है कि खोपड़ी उतरवा ली जाए, मगर पगड़ी नहीं। हमें किसी से नफरत नहीं करनी है, गुरु साहिबान भी हमें ऐसे ही सब के करीबी लाए थे। हमें किसी ने कोई नफरत नहीं है। कश्मीर आतंकी हमले पर बले जत्थेदार गड़गज जत्थेदार गड़गज ने कहा- लोगों को दसवंद निकालकर गरीबों की मदद करनी चाहिए। ये मदद बिना धर्म को देखे हुए की जानी चाहिए। जब हम गुरुओं की बात करेंगे तो हमारे लोग भी हमारे साथ चलेंगे। गुरु की बाणीं का असर होता है, इसलिए हम गुरुओं की बात लेकर लोगों तक जाना है। कश्मीर में हुए हमले पर गड़गज ने कहा- जिन लोगों की जान गई, परमात्मा उन्हें अपने चरणों में निवास दें। ये असह दुख है। ये बहुत गलत हमला था, किसी को किसी की जान लेने का कोई हक नहीं है।   पंजाब | दैनिक भास्कर