पंजाब की राजनीति में डेरों का शुरू से ही प्रभाव रहा है। जब भी चुनाव आते हैं, नेता डेरों में जाना शुरू कर देते हैं। आज आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा जालंधर के सचखंड बल्लां पहुंचे और संत श्री निरंजन दास महाराज से आशीर्वाद लिया। जालंधर में रविदास समुदाय की मजबूत पकड़ है, जिसके चलते डेरा बल्लां अपने आप में बड़ा गेम चेंजर साबित हो सकता है। जालंधर सीट पर सभी उम्मीदवार रविदास समाज से बता दे कि जालंधर में डेरा बल्लां को लुभाने के लिए हर पार्टी ने अपना उम्मीदवार रविदास समाज से संबंध रखने वाले को ही उतारा है। ताकि डेरा बल्लां और रविदास समाज का उन्हें स्पॉट मिल सके। क्योंकि डेला बल्लां जालंधर जिले से सहित पंजाब में अपना काफी प्रभाव रखता है। बता दें कि डेरा बल्लां में कई वरिष्ठ नेता संत निरंजन दास का आशीर्वाद लेने पहुंच चुके हैं। जिनमें दिल्ली की सीएम केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, आप के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा और अन्य के नाम शामिल हैं। डेरों के फेरे जरूरी क्यों… पंजाब में बने ज्यादातर डेरे कभी किसी एक पार्टी या उम्मीदवार को खुले तौर पर समर्थन नहीं देते। राजनीतिक तौर पर डेरे निष्पक्ष रहते हैं। इसके बावजूद वोटरों में उनका सियासी दबदबा बरकरार रहता है। जालंधर चुनाव की बात करें तो यहां सबसे पावरफुल रविदासिया समाज का सबसे बड़ा धर्मस्थल डेरा सचखंड बल्लां हैं। उनके करीब पंजाब लाख अनुयायी जालंधर लोकसभा सीट पर वोटर हैं। इन्हीं वोटों पर नजर रख नेता डेरे पहुंचते हैं। दूसरे नंबर पर नूरमहल डेरा है। हालांकि फिलहाल यह डेरा ज्यादा एक्टिव नजर नहीं आ रहा। पंजाब की राजनीति में डेरों का शुरू से ही प्रभाव रहा है। जब भी चुनाव आते हैं, नेता डेरों में जाना शुरू कर देते हैं। आज आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा जालंधर के सचखंड बल्लां पहुंचे और संत श्री निरंजन दास महाराज से आशीर्वाद लिया। जालंधर में रविदास समुदाय की मजबूत पकड़ है, जिसके चलते डेरा बल्लां अपने आप में बड़ा गेम चेंजर साबित हो सकता है। जालंधर सीट पर सभी उम्मीदवार रविदास समाज से बता दे कि जालंधर में डेरा बल्लां को लुभाने के लिए हर पार्टी ने अपना उम्मीदवार रविदास समाज से संबंध रखने वाले को ही उतारा है। ताकि डेरा बल्लां और रविदास समाज का उन्हें स्पॉट मिल सके। क्योंकि डेला बल्लां जालंधर जिले से सहित पंजाब में अपना काफी प्रभाव रखता है। बता दें कि डेरा बल्लां में कई वरिष्ठ नेता संत निरंजन दास का आशीर्वाद लेने पहुंच चुके हैं। जिनमें दिल्ली की सीएम केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, आप के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा और अन्य के नाम शामिल हैं। डेरों के फेरे जरूरी क्यों… पंजाब में बने ज्यादातर डेरे कभी किसी एक पार्टी या उम्मीदवार को खुले तौर पर समर्थन नहीं देते। राजनीतिक तौर पर डेरे निष्पक्ष रहते हैं। इसके बावजूद वोटरों में उनका सियासी दबदबा बरकरार रहता है। जालंधर चुनाव की बात करें तो यहां सबसे पावरफुल रविदासिया समाज का सबसे बड़ा धर्मस्थल डेरा सचखंड बल्लां हैं। उनके करीब पंजाब लाख अनुयायी जालंधर लोकसभा सीट पर वोटर हैं। इन्हीं वोटों पर नजर रख नेता डेरे पहुंचते हैं। दूसरे नंबर पर नूरमहल डेरा है। हालांकि फिलहाल यह डेरा ज्यादा एक्टिव नजर नहीं आ रहा। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
गोल्डन टेंपल पहुंचे मीका सिंह:श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों का पालन, नहीं ली परिक्रमा की फोटो, जल्द ही नए प्रोजेक्ट की तैयारी
गोल्डन टेंपल पहुंचे मीका सिंह:श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों का पालन, नहीं ली परिक्रमा की फोटो, जल्द ही नए प्रोजेक्ट की तैयारी बॉलीवुड के पंजाबी गायक मीका सिंह शुक्रवार को अमृतसर पहुंचे। मीका सिंह सुबह अमृतसर में गोल्डन टेंपल पहुंचे और माथा टेका। लेकिन इस दौरान उन्होंने न तो टेंपल की तस्वीर ली और न ही मीडिया को ऐसा करने के लिए कहा। योगा गर्ल की तस्वीर पर विवाद के बाद श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों का पालन करते हुए मीका सिंह ने यह कदम उठाया है। गोल्डन टेंपल पहुंचे मीका सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्वर्ण मंदिर के साथ अपनी तस्वीर शेयर नहीं की। उन्होंने सिर्फ अपने सोशल अकाउंट्स की स्टोरी पर स्वर्ण मंदिर का एक छोटा सा वीडियो पोस्ट किया है। मीका सिंह स्वर्ण मंदिर परिसर के बाहर प्लाजा में मीडिया से भी मिले। इसके बाद वह सभी को हाथ जोड़कर अंदर चले गए। मीका ने कहा कि वे हर साल गोल्डन टेंपल में आते हैं। काफी लंबे समय से उनका गोल्डन टेंपल में आने का मन था, लेकिन गुरुओं की आज्ञा के बिना कोई यहां कैसे आ सकता है। मीका ने कहा कि वे गोल्डन टेंपल में सरबत के भले की अरदास करने आए हैं। नए प्रोजेक्ट की तैयारी में मीका मीका ने अपने नए प्राजेक्ट्स के बारे में बताने से मना किया है। लेकिन उन्होंने इशारा किया कि वे जल्द ही नया कुछ करने जा रहे हैं, जिसकी जानकारी वे जल्द साझा करेंगे। दो महीने पहले ही उनका नया गीत करतम भुक्तम का टाइटिल सांग रिलीज हुआ था। योग गर्ल के विवाद के बाद श्री अकाल तख्त साहिब के आदेश योग गर्ल के गोल्डन टेंपल परिसर में योग करते हुए की तस्वीर वायरल होने के बाद शुरू हुए विवाद पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने दो आदेश पारी किए थे। उन्होंने गोल्डन टेंपल परिसर में बिना वजह मोबाइल कैमरे ना चलाने को कहा था। इसके साथ ही उन्होंने फिल्मी हस्तियों की तरफ से अपने कैमरे लेकर परिसर में शूट करने से मना किया था। उनका कहना था कि ये एक धार्मिक स्थान है और यहां सिर्फ माथा टेकने व गुरुओं का नाम स्रवण करने के लिए आया जाए।
जालंधर में सरे बाजार खूनी झड़प, VIDEO:बड़े डाकखाने के पास युवक पर हथियारों से हमला, भागने से पहले लोगों ने पकड़कर पीटा
जालंधर में सरे बाजार खूनी झड़प, VIDEO:बड़े डाकखाने के पास युवक पर हथियारों से हमला, भागने से पहले लोगों ने पकड़कर पीटा पंजाब के जालंधर में सरे बाजार प्रेस क्लब चौक के पास गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला। हमला करने आए कुछ आरोपियों ने पहले एक युवक पर तेजधार हथियार से हमला किया। जब आरोपी वहां से फरार होने लगे तो उन में से एक आरोपी को दूसरे पक्ष ने पकड़ लिया और उसकी उलटी धुनाई शुरू कर दी। क्राइम सीन पर आरोपियों के एक तलवार और एक वेपन मौके पर ही छूट गया। बाइक पर सवार होकर आए थे आरोपी मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बाइक सवार तीन आरोपी रोड फांद कर दूसरे पक्ष के युवक पर हमला करने के लिए आए थे। तीनों आरोपियों के पास तेज धार हथियार थे। एक आरोपी के पास एक पिस्टल भी था। पहले तो उक्त आरोपियों ने जमकर दूसरे पक्ष के युवक से मारपीट की। करीब दस मिनट तक चले घटनाक्रम के बाद क्राइम सीन पर भारी मात्रा में लोग इकट्ठा हो गए। देखें क्राइम सीन पर हुई मारपीट के दौरान की फोटोज… लोगों को देख फरार होने लगे तो एक दबोचा ज्यादा लोगों की भीड़ इकट्ठा होती देख आरोपी मौके से फरार होने लगे थे। मगर दूसरे पक्ष के जख्मी युवक ने एक हमलावर को मौके पर पकड़ लिया और उसकी धुनाई करनी शुरू कर दी। जख्मी युवक के साथियों ने जमकर उक्त हमलावर की धुनाई की। जल्दी जल्दी में आरोपियों की एक बड़ी तलवार और एक वेपन मौके पर ही रह गया था। घटनाक्रम की सूचना थाना डिवीजन नंबर-4 की पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंच गई थी। क्राइम सीन से पुलिस ने हथियार अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल अभी लड़ाई का कारण स्पष्ट नहीं है।
गुरु पूर्णिमा पर गुरु के साथ मां-बाप की पूजा करें : भाटिया
गुरु पूर्णिमा पर गुरु के साथ मां-बाप की पूजा करें : भाटिया भास्कर न्यूज | अमृतसर स्पोर्ट्स सेल पंजाब के चेयरमैन प्रमोद भाटिया ने गुरु पूर्णिमा पर लोगों से अपील की कि मां बाप का दर्जा भी गुरु के सम्मान होता है, क्योंकि उन्होंने हमें जन्म दिया है। इसलिए सर्वप्रथम हमें गुरु के साथ मां-बाप की पुजा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आजकल देखने को मिलता है कि लोग गुरु का सत्कार तो करते हैं पर मां-बाप को पूछते तक भी नहीं है। यहां तक के काफी मां-बाप अपने बच्चों को कुछ कहने से डरते के कही, वह उनकी बेइज्जती न कर दे। उन्होंने कहा कि काफी हद तक उन मां-बाप से मिलते हैं जो अपनी ही औलाद से बहुत दुखी होते हैं।