जालंधर में कांग्रेसी विधायक कोटली SDM पर भड़के:मीटिंग में लोगों को डांटने पर गुस्साए, SDM ने हाथ जोड़कर माफी मांगी; मीटिंग छोड़ लौटे MLA

जालंधर में कांग्रेसी विधायक कोटली SDM पर भड़के:मीटिंग में लोगों को डांटने पर गुस्साए, SDM ने हाथ जोड़कर माफी मांगी; मीटिंग छोड़ लौटे MLA

पंजाब में जालंधर के भोगपुर में चीनी मिल में बनाए जा रहे सीएनजी प्लांट के मसले को लेकर कांग्रेस के एमएलए और प्रशासनिक अधिकारी आमने सामने हो गए। इस दौरान कांग्रेस के आमदपुर सीट से विधायक सुखविंदर सिंह कोटली और एसडीएम आदमपुर विवेक कुमार मोदी के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। हालांकि एसडीएम द्वारा मौके पर विधायक से माफी भी मांगी गई। मगर बात में मीटिंग में किसी प्रकार का कोई सिट्टा नहीं निकला। आखिरी में एसडीएम और विधायक मीटिंग छोड़कर चले गए। ये मामला तब बढ़ा जब विधायक कोटली के नाम एसडीएम थोड़ा ऊंची आवाज में किसानों से बात करने लगे। इसी पर गुस्साए विधायक कोटली एसडीएम का विरोध करना शुरू कर दिया। विधायक बोले- मेरी सीएम से बात हो रही, मगर अधिकारी हमें थ्रेट कर रहे आदमपुर हलके से कांग्रेस के एमएलए सुखविंदर सिंह कोटली ने कहा- मीटिंग में हम मसला हल करवाने के लिए आए थे। किसान बात सुन रहे थे। मगर अधिकारी हमारी बात करने को तैयार नहीं है। एसडीएम द्वारा हमें थ्रेट करने की कोशिश की जा रही हैं। मेरे साथ पंजाब सीएम और वरिष्ठ अधिकारी बात कर रहे हैं कि चिनी मिल मामले का कोई हल निकाला जाए। विधायक कोटली ने आगे कहा- इसीलिए हम आज यहां पर आए थे। जिससे किसी तरह ये मसला हल हो जाए। एसडीएम ने हमें कहा कि हमारे लिए मुश्किल हो जाएगी। हम मिल की चिमनी से धुआं नहीं निकलने देंगे। अब मीटिंग बहुत बार हो गई, मगर मसले का कोई हल नहीं निकाला गया। सीएनजी प्लांट का विरोध कर रहे किसान मिली जानकारी के अनुसार चीनी मिल के अंदर सरकार द्वारा एक सीएनजी प्लांट तैयार किया गया था। जिसका भोगपुर में के लोग और किसान जत्थेबंदियां विरोध कर रही हैं। पिछले काफी समय से ये मामला गरमाया हुआ था। सभी पहलुओं को देखते हुए अधिकारियों के साथ विधायक कोटली की मीटिंग थी। मगर इस दौरान कोई सिट्टा नहीं निकल गया। पंजाब में जालंधर के भोगपुर में चीनी मिल में बनाए जा रहे सीएनजी प्लांट के मसले को लेकर कांग्रेस के एमएलए और प्रशासनिक अधिकारी आमने सामने हो गए। इस दौरान कांग्रेस के आमदपुर सीट से विधायक सुखविंदर सिंह कोटली और एसडीएम आदमपुर विवेक कुमार मोदी के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। हालांकि एसडीएम द्वारा मौके पर विधायक से माफी भी मांगी गई। मगर बात में मीटिंग में किसी प्रकार का कोई सिट्टा नहीं निकला। आखिरी में एसडीएम और विधायक मीटिंग छोड़कर चले गए। ये मामला तब बढ़ा जब विधायक कोटली के नाम एसडीएम थोड़ा ऊंची आवाज में किसानों से बात करने लगे। इसी पर गुस्साए विधायक कोटली एसडीएम का विरोध करना शुरू कर दिया। विधायक बोले- मेरी सीएम से बात हो रही, मगर अधिकारी हमें थ्रेट कर रहे आदमपुर हलके से कांग्रेस के एमएलए सुखविंदर सिंह कोटली ने कहा- मीटिंग में हम मसला हल करवाने के लिए आए थे। किसान बात सुन रहे थे। मगर अधिकारी हमारी बात करने को तैयार नहीं है। एसडीएम द्वारा हमें थ्रेट करने की कोशिश की जा रही हैं। मेरे साथ पंजाब सीएम और वरिष्ठ अधिकारी बात कर रहे हैं कि चिनी मिल मामले का कोई हल निकाला जाए। विधायक कोटली ने आगे कहा- इसीलिए हम आज यहां पर आए थे। जिससे किसी तरह ये मसला हल हो जाए। एसडीएम ने हमें कहा कि हमारे लिए मुश्किल हो जाएगी। हम मिल की चिमनी से धुआं नहीं निकलने देंगे। अब मीटिंग बहुत बार हो गई, मगर मसले का कोई हल नहीं निकाला गया। सीएनजी प्लांट का विरोध कर रहे किसान मिली जानकारी के अनुसार चीनी मिल के अंदर सरकार द्वारा एक सीएनजी प्लांट तैयार किया गया था। जिसका भोगपुर में के लोग और किसान जत्थेबंदियां विरोध कर रही हैं। पिछले काफी समय से ये मामला गरमाया हुआ था। सभी पहलुओं को देखते हुए अधिकारियों के साथ विधायक कोटली की मीटिंग थी। मगर इस दौरान कोई सिट्टा नहीं निकल गया।   पंजाब | दैनिक भास्कर