जालंधर में कांग्रेस उम्मीदवार पर AAP का गंभीर आरोप:टीनू बोले- डिप्टी मेयर रहते सुरिंदर ने कटवाए अवैध प्लाट, कमर्शियल को रेजिडेंशियल किया

जालंधर में कांग्रेस उम्मीदवार पर AAP का गंभीर आरोप:टीनू बोले- डिप्टी मेयर रहते सुरिंदर ने कटवाए अवैध प्लाट, कमर्शियल को रेजिडेंशियल किया

पंजाब के जालंधर में होने वाले उपचुनाव को लेकर अब हर पार्टी एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रही है। आज ही पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू ने मौजूदा सांसद चरणजीत सिंह चन्नी को कानूनी नोटिस भेजा है। वहीं आज यानी रविवार को आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस उम्मीदवार सुरिंदर कौर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आम आदमी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार रहे पवन कुमार टीनू ने सुरिंदर कौर और उनके बेटे पर कमर्शियल जमीन को रिहायशी बताकर उस पर अवैध निर्माण करवाने का आरोप लगाया है। यह तब हुआ जब सुरिंदर कौर नगर निगम की डिप्टी मेयर थीं। उन्होंने देओल कॉलोनी पहुंचकर एक प्लॉट दिखाते हुए ये आरोप लगाए। पवन कुमार टीनू ने जालंधर में मीडिया से बात करते हुए कहा- सुरिंदर कौर पांच साल डिप्टी मेयर रही हैं, इस दौरान वह लोगों के बीच से गायब रहीं। वे पूरे पश्चिम हलके में एक भी काम नहीं करवा पाईं। सुरिंदर कौर अपने इलाके में भी समस्याओं का समाधान नहीं करवा पाईं। टीनू ने कहा- कमर्शियल प्लाट को रेसिडेंशियल करवाया गया टीनू ने कहा- सुरिंदर कौर ने लोगों की सेवा करने की बजाय अपने परिवार की सेवा की। 100 मरला से ज्यादा जमीन को एक निजी कंपनी ने कमर्शियल कर दिया। लेकिन डिप्टी मेयर रहते हुए सुरिंदर कौर के बेटे ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए कमर्शियल जमीन को रिहायशी बना दिया। अब उक्त प्लॉट को बांटकर कॉलोनी बनाकर बेचा जा रहा है। यह पूरी तरह से गैर कानूनी काम था और राजनीतिक ताकत का दुरुपयोग किया जा रहा था। मामला यहीं नहीं रुका, बिना किसी अनुमति के उक्त प्लॉट को सरकारी सीवर सिस्टम से भी जोड़ दिया गया। कांग्रेस हर जगह कमीशन लेती रही है। पवन कुमार टीनू ने कहा- पूरे मामले की विजिलेंस जांच कराई जाएगी। जिसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जा सकेगी। पंजाब के जालंधर में होने वाले उपचुनाव को लेकर अब हर पार्टी एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रही है। आज ही पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू ने मौजूदा सांसद चरणजीत सिंह चन्नी को कानूनी नोटिस भेजा है। वहीं आज यानी रविवार को आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस उम्मीदवार सुरिंदर कौर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आम आदमी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार रहे पवन कुमार टीनू ने सुरिंदर कौर और उनके बेटे पर कमर्शियल जमीन को रिहायशी बताकर उस पर अवैध निर्माण करवाने का आरोप लगाया है। यह तब हुआ जब सुरिंदर कौर नगर निगम की डिप्टी मेयर थीं। उन्होंने देओल कॉलोनी पहुंचकर एक प्लॉट दिखाते हुए ये आरोप लगाए। पवन कुमार टीनू ने जालंधर में मीडिया से बात करते हुए कहा- सुरिंदर कौर पांच साल डिप्टी मेयर रही हैं, इस दौरान वह लोगों के बीच से गायब रहीं। वे पूरे पश्चिम हलके में एक भी काम नहीं करवा पाईं। सुरिंदर कौर अपने इलाके में भी समस्याओं का समाधान नहीं करवा पाईं। टीनू ने कहा- कमर्शियल प्लाट को रेसिडेंशियल करवाया गया टीनू ने कहा- सुरिंदर कौर ने लोगों की सेवा करने की बजाय अपने परिवार की सेवा की। 100 मरला से ज्यादा जमीन को एक निजी कंपनी ने कमर्शियल कर दिया। लेकिन डिप्टी मेयर रहते हुए सुरिंदर कौर के बेटे ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए कमर्शियल जमीन को रिहायशी बना दिया। अब उक्त प्लॉट को बांटकर कॉलोनी बनाकर बेचा जा रहा है। यह पूरी तरह से गैर कानूनी काम था और राजनीतिक ताकत का दुरुपयोग किया जा रहा था। मामला यहीं नहीं रुका, बिना किसी अनुमति के उक्त प्लॉट को सरकारी सीवर सिस्टम से भी जोड़ दिया गया। कांग्रेस हर जगह कमीशन लेती रही है। पवन कुमार टीनू ने कहा- पूरे मामले की विजिलेंस जांच कराई जाएगी। जिसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जा सकेगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर